सिम्पल पे लेटर कैसे अप्लाई करें | Urgent जाने ये 5 फायदे

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

सिम्पल पे लेटर कैसे अप्लाई करें, दोस्तों अगर आप कभी भी कही भी लोन के लिए आवेदन देते है तो आपको सौ रुपये का भी लोन बिना KYC के नहीं मिलेगा,

इस पोस्ट को आप सभी के लिए लिखने के उद्देश्य मेरा बस इतना की सिम्पल पे लेटर आपको बिना KYC के मिलता है, किसी भी तरह का डाक्यूमेंट्स आपको यहाँ Upload करने की जरुरत नहीं है.

हम सभी को हमेशा एक Credit card जरुर चाहिए होता है, जिसके लिए हमे कई तरह के documents देने होते है, और साथ में CIBIL अगर ठीक है तब बात कही बन सकती है, इसलिए आइये जाने सिम्पल पे लेटर कैसे अप्लाई करें

सिम्पल पे लेटर कैसे अप्लाई करें

सिम्पल पे लेटर कैसे अप्लाई करें तो आइये इसके लिए कुछ आसान से step को पूरा करे, जिससे आप सिम्पल पे लेटर कुछ ही मिनटों में activate कर सकते है,

  • play store से Simpl app download करे
  • अब आपको install करने के बाद कुछ permission allow करने होंगे
  • अपना mobile number डाले और उसे otp के जरिये verify करे
  • login होते ही आपको मिल जायेगा credit जो की 10,000 तक हो सकता है
  • बस उसे आपको इस्तेमाल करना है और billing date में भुगतान करना है
  • आपका simple pay later activate हो गया है, उसे आप अब इस्तेमाल कर सकते है

सिम्पल पे लेटर क्या है

दोस्तों सिम्पल पे लेटर एक mobile application है जिसे offer किया है “Simple technology Private Limited ने offer किया है,

यहाँ आपको loan या कह लिजिये credit limit दी जाती है जो एक तरह का Digital credit card है, जिसे आप इस्तेमाल करते है और 15 दिनों तक बिना ब्याज के भुगतान करके दुबारा फिर इस्तेमाल कर सकते है

सिम्पल पे लेटर कैसे इस्तेमाल करें

दोस्तों अगर आपका सिम्पल पे लेटर activate हो गया है और अब आप उसे इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके पास app में ही अलग अलग option मिल जाते है,

जैसे की mobile recharge or Bill payment, gas booking, Electricity bill, subscription, Bigbasket से grocery, zomato से खाना और इसके अलावा आप 250 अलग अलग merchant को भुगतान कर सकते है

सिम्पल पे लेटर की खास बात ये भी है की आप इसकी मदद से UPI के जरिये fund भी भेज सकते है, या received कर सकते है,

सिम्पल पे लेटर कैसे काम करता है

जैसा की आपने देखा आपको सिम्पल पे लेटर में loan या कह लिजिये credit लेने के लिए आपको किसी भी तरह अंक income proof नहीं upload करना है, और ना ही KYC करना है, तो आखिर कैसे सिम्पल पे काम करता है

दोस्तों जब आप सिम्पल पे में अपना account बनांते है तो आप permission देते है जैसे की contact और messages के, आपके फ़ोन में मौजूद सभी लेन देन के sms को पढ़ कर आपको एक eligibility देती है ये app.

सिम्पल पे लेटर में लिमिट कैसे बढ़ाये

दोस्तों अगर आप सिम्पल पे लेटर में अपनी लिमिट को बढ़ाना चाहते है, तो आपके पास इसके लिए ज्यादा option नहीं मौजूद है, simpl app का कहना है की आप बस समय पर इस्तेमाल किये गए limit का भुगतान करे,

आपका सिम्पल पे लेटर की लिमिट धीरे धीरे बाधा दी जाती है, लेकिन इसमें थोडा समय जरुर लग सकता है.

सिम्पल पे लेटर में बिल का भुगतान कब करे

अगर आप सिम्पल पे लेटर इस्तेमाल कर रहे है तो आपको इससे इस्तेमाल किये जाने वाले पैसे का भुगतान भी करना होता है और इसके लिए simpl app 15 और 30 दिनों का भुगतान का समय देता है,

आपको इसके भुगतान करने के लिए शुरू में 15 दिन का समय मिलता है और उसे भुगतान करने के लिए 5 और extra दिन मिलते है, ऐसे में आपका bill महीने में 2 बार बनता है,

उदहारण के लिए – 1 तारीख से लेकर 15 तारीख तक जो limit इस्तेमाल की गई है उसे 20 को भुगतान करना होगा, और 15 से 30 के बिच में इस्तेमाल की गई राशि अगले महीने 5 तक भुगतान करनी होगी,

सिम्पल पे लेटर के फायदे क्या है

  • सबसे बड़ा फायदा किसी भी तरह का kyc नहीं करना है
  • एक Digital credit card की तरह इस्तेमाल कर सकते है
  • offer और cashback भी मिलता है
  • आपका CIBIL ख़राब नहीं होगा बेशक आपको समय पर भुगतान ना करने की वजह से ब्याज देना पड़ सकता है
  • आप 250 + app और merchant को भुगतान कर सकते है
  • upi के जरिये payment कर सकते है
  • बहुत जल्द हो सकता है scan and pay भी आपको देखने के लिए मिल जाए

सिम्पल पे लेटर से नुकसान क्या है

दोस्तों ऐसी आज के तारीख में बहुत सी ऐसी website और app है जिससे आप loan ले सकते है, अब ऐसी application आपके contact list और install app का भी permission मांगती है,

इससे नुकसान ये होगा की जब आप भुगतान नहीं कर पा रहे है या भुगतान करने में देरी हो गई तो इनके पास आपका पुरे फ़ोन का डेटा मौजूद है और इससे आपके ऊपर दबाव बनाया जा सकता है,

हलाकि RBI के निर्देश के अनुसार अगर किसी भी user के डाटा से छेरखानी होती है, ऐसा कोई भी loan app करती है तो तुरंत उन्हें google play store से remove कर देगा,

सिम्पल पे लेटर में ब्याज कितना लगता है

दोस्तों अगर कभी आप सिम्पल पे लेटर इस्तेमाल करते हुए भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको आपके इस्तेमाल की गई राशी पर इन्हें ब्याज देना होता है,

सिम्पल पे लेटर की तरफ से इस ब्याज आप late fee भी कह सकते है, यहाँ आपको unsecured loan मिलता है तो late fee या ब्याज भी ज्यादा से ज्यादा देना पड़ सकता है

सिम्पल पे लेटर बिल का भुगतान कैसे करे

अगर आप अपने सिम्पल पे लेटर बिल का भुगतान करना चाहते है तो ये कुछ step आप चुन सकते है जैसे,

  • simpl app में पहले open करिए या login करिए
  • अप screen पर इस्तेमाल की गई राशी दिखेगी, और बगल में “Pay Now” का तब दिखेगा
  • अब आपको upi app, Debit card, Credit card और net banking का option दिखेगा
  • अपने सहूलियत के हिसाब से payment option चुने
  • आसान से transaction प्रक्रिया दुहराए और payment आपका पूरा हो जायेगा, अगर आपके खाते में राशी उपलब्ध है,

सिम्पल पे लेटर का कस्टमर केयर क्या है

अगर कभी भी आपको सिम्पल पे लेटर इस्तेमाल करते समय किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप app में ही help and support कर option मिल जायेगा,

वहां आपके problem का solution दे दिया जाता है, इसके अलावा आप इसके website पर जा कर ज्यादा से ज्यादा जानकारी इक्कठा कर सकते है,

विडियो देखे

निष्कर्ष

दोस्तों इस post में हमने पढ़ा सिम्पल पे लेटर कैसे अप्लाई करें, साथ इससे जुडी कई जानकारी भी पढ़ी, यहाँ हमने किसी भी तरह का promotion नहीं किया है, सिर्फ आपके जानकारी के लिए ये post लिखी गई है,

उम्मीद है आपको पसंद आएगी, और जरुरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है, कृपया इसे like और share जरुर करे, इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करे, आपका दिन शुभ रहे !!

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!