पेटीएम पोस्टपेड कैसे अप्लाई करे | Urgent जाने 5 जरुरी फायदे

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

पेटीएम पोस्टपेड कैसे अप्लाई करे, दोस्तों अगर आप पेटीएम वॉलेट इस्तेमाल करते है तो एक अच्छी खबर, अब पेटीएम अपने user को पेटीएम पोस्टपेड की सेवा देना शुरू कर चूका है,

बस पेटीएम पोस्टपेड को घर बैठे आपको एक्टिवेट करना होता है, इसके लिए अलग से आपको कोई भाग्दौर नहीं करनी पड़ेगी, बस घर बैठे kyc verification करने के बाद ये activate हो जाता है

आज हम internet के दौर में है, और अब Online लेन देन को सरकार खुद बढ़ावा दे रही है हर तरह से, इससे ग्राहकों को भी फायदा और सरकार को भी, तो आइये जाने आखिर हम पेटीएम पोस्टपेड कैसे अप्लाई करे.

पेटीएम पोस्टपेड कैसे अप्लाई करे

  • आपके पेटीएम ऐप में पेटीएम पोस्टपेड पर click करे
  • अप्लाई पर tap करिए ( Request submit हो जायेगा और अगले confirmation का wait करे )
  • दुबारा पेटीएम पोस्टपेड activation का message आने पर फिर app में जाकर पेटीएम पोस्टपेड पर click करे
  • activation window पर kyc के लिए tap करे
  • CIBIL की तरफ से आपको एक message आएगा mobile number और email id पर, उस otp को यहाँ डाले
  • screen पर दिखाई दे रहे अपने आधार address को confirm करिए
  • आपका पेटीएम पोस्टपेड activate हो गया है अब आप उसका इस्तेमाल कर सकते है

पेटीएम पोस्टपेड क्या है

दोस्तों पेटीएम पोस्टपेड अप्लाई करने से पहले आइये जान लेते है की पेटीएम पोस्टपेड क्या है, आपको पेटीएम वॉलेट में कुछ लिमिट दी जाती है, जो आपको पेटीएम देता है आपके लेन देन को देखते हुए

अब जब भी आपको कोई भी खरीदारी या किसी भी तरह के लेन देन करने है आप उस लिमिट का इस्तेमाल करके कर सकते है, और जब आपका बिल बनता है उसे भुगतान कर सकते है,

ऐसे में जब आपके पास पैसे ना हो तब आप पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है, और 35 दिन के भीतर आप बिना ब्याज के भुगतान कर सकते है.

पेटीएम पोस्टपेड कहाँ इस्तेमाल कर सकते है

दोस्तों 2023 जनवरी में अभी पेटीएम पोस्टपेड में कुछ ही तरह के लेन देन किये जा सकते है, पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल करते हुए, Mobile, DTH, Electricity, water, gas booking, toll जैसे भुगतान कर सकते है

इसके अलावा आप पेटीएम पोस्टपेड को grocery, petrol और OTT subscription के लिए इस्तेमाल में ला सकते है, धीरे धीरे पेटीएम बहुत service जो जोड़ रहा है,

अभी आप पेटीएम पोस्टपेड से किसी को पैसे नहीं भेज सकते है और साथ में scan और pay का भी कुछ ही option देखने के लिए आपको मिलेगा,

पेटीएम पोस्टपेड का बिल कब बनता है

पेटीएम अपने पेटीएम पोस्टपेड यूजर को 30 दिन भुगतान का समय देता है जहा आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ता,

हर महीने के 1 तारीख को बिल बनता है और उसे भुगतान करने के लिए 7 दिन और दिए जाते है यानी 7th तक आपको हर महीने bill का भुगतान करना होता है

पेटीएम पोस्टपेड लेट फी क्या है

पेटीएम पोस्टपेड में आपको किसी भी तरह का Processing fee नहीं देना होता है अगर कभी आप due date में भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको यहाँ late fee जरुर देना होता है,

1000 से 2000 रुपये का late fee 100 रुपये तक और 5000 से ऊपर का लगभग 250 तक भुगतान करना होता है इस charge के ऊपर आपको gst 18% का देना होता है

पेटीएम पोस्टपेड को EMI में कैसे भुगतान करे

अगर आप पेटीएम पोस्टपेड से इस्तेमाल की जाने वाली राशी को किस्तों (EMI) में भुगतान करना चाहते है तो आपके पास ये option भी लेकिन इसके ऊपर आपको ब्याज देना होता है जो की 36% तक हो सकता है

पेटीएम पोस्टपेड लिमिट कैसे बढ़ाये

अगर आप अपने पेटीएम पोस्टपेड की लिमिट को बढ़ाना चाहते है इसके लिए बाद आपको समय पर भुगन करना होता है अपने बिल का,

यहाँ जो भी लिमिट आपको मिली हुई है अगर उसका 3 गुना आप महीने में इस्तेमाल करते है तो भी ज्यादा chances है की आपका limit बढ़ जाए

उदहारण के लिए 10,000 का limit आपको मिला है और इस्तेमाल करने के बाद आप समय से पहले उसे pay कर देते है फिर इस्तेमाल करते है ऐसे करके आपको 30,000 तक अगर इस्तेमाल करते है तो लिमिट बढ़ जाएगी.

पेटीएम पोस्टपेड के लिए योग्यता (Eligibility) क्या होती है

ऊपर की लाइनों में हमने देखा पेटीएम पोस्टपेड कैसे अप्लाई करे, लेकिन अगर आप पेटीएम पोस्टपेड अप्लाई करना चाहते है तो आपकी योग्यता एक बार जुरूर जांच ले

  • आपका CIBIL ठीक होना चाहिए
  • पेटीएम वॉलेट में लेन देन अच्छा होना चाहिए
  • आपके शहर में पेटीएम पोस्टपेड की सेवा शुरू है या नहीं
  • KYC पेटीएम wallet की होनी चाहिए

पेटीएम पोस्टपेड बिल का भुगतान कैसे करे

हमने पढ़ा पेटीएम पोस्टपेड कैसे अप्लाई करे, अब अगर आप अपने पेटीएम पोस्टपेड बिल का भुगतान करना चाहते है तो आपके पास कई अलग अलग विकल्प मौजूद है इसके लिए,

पेटीएम पोस्टपेड बिल का भुगतान करने के लिए अप UPI, Debit card, internet banking और wallet के जरिये पेटीएम पोस्टपेड बिल पे कर सकते है

पेटीएम पोस्टपेड के फायदे क्या है

  • कभी पैसे ख़तम हो जाए तो आप पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल कर सकते है
  • पेटीएम के कई अलग अलग offer का लाभ उठा सकते है
  • समय पर भुगतान करने से CIBIL में बढ़ोतरी होती है
  • online लेन देन के लिए fast service
  • कभी bill समय पर ना दे सके तो कम से कम late fee देना होता है
  • 5 लाख से ज्यादा app and services का आनंद ले सकते है
  • scan and pay भी बहुत जल्द आपको पेटीएम पोस्टपेड में देखने के लिए मिलेगा

पेटीएम पोस्टपेड के नुकसान क्या है

  • जरुरत से ज्यादा खरीदारी हो जाती है
  • समय पर bill का भुगतान ना करने से CIBIL कम होता है
  • bill का भुगतान late से करने पर late fee भी देना होता है
  • अभी जनवरी 2023 में बहुत ज्यादा limitation है पेटीएम पोस्टपेड में
  • पेटीएम पोस्टपेड से पैसे withdrawal नहीं किये जा सकते
  • limit का 3 गुना ही महीने में इस्तेमाल कर सकते है
  • पेटीएम पोस्टपेड refund आपके अगले bill payment के बाद जुड़ता है दुबारा
  • credit card, loan emi pay करने के लिए पेटीएम पोस्टपेड नहीं है

पेटीएम पोस्टपेड से भुगतान करने पर कैशबैक कहा जुड़ता है

अगर आप पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल करते है तो आपको यहाँ भी कैशबैक मिलते है ये कैशबैक आपको wallet में कैशबैक वाले section में दिखाई देता है

क्या पेटीएम पोस्टपेड और वॉलेट बैलेंस को साथ में इस्तेमाल कर सकते है

अगर कभी आपके पेटीएम वॉलेट में पैसे कम है तो आप साथ पेटीएम पोस्टपेड का भी इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन यहाँ कुछ limitation है उसके साथ आप इस्तेमाल कर सकते है,

इसके लिए आपको पेटीएम पोस्टपेड में सेटिंग सेक्शन में जाकर इसे enable भी करना पड़ेगा.

निषकर्ष

दोस्तों आज हमने इस post में पढ़ा पेटीएम पोस्टपेड कैसे अप्लाई करे, और साथ में इससे जुडी कई जरुरी बाते, उम्मीद है आपको कुछ बेहतर जानकारी यहाँ मैं दे पाया हूँ,

इस post को like और share करने के साथ आगे भी इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग को मुफ्त में जरुर subscribe करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!