डिमांड ड्राफ्ट (DD) कैसे बनाये Urgent जाने 2 जरुरी बाते

Last updated on April 6th, 2024 at 02:30 pm

आइये जाने डिमांड ड्राफ्ट (DD) कैसे बनाये, क्योंकि बहुत सी ऐसी संस्था है जो आज भी लेन देन के लिए डिमांड ड्राफ्ट (DD) का इस्तेमाल करती है, और ये बहुत हद तक सुरक्षित भी होता है,

अब वैसे देखा जाए तो ज्यादा प्रचलन में डिमांड ड्राफ्ट (DD) नहीं आता लेकिन सुरक्षित लेन देन या किसी बड़े लेन देन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाने वाला बैंकिंग लेन देन आप इस्टे कह सकते है,

डिमांड ड्राफ्ट (DD) कैसे बनाये

आइये कम शब्दों में जाने की आखिर डिमांड ड्राफ्ट (DD) कैसे बनाये, अगर आपको कभी भी डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाने की जरुरत पड़ जाए तो आप अपने नजदीकी ब्रांच जा कर भी बनवा सकते है,

लेकिन डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाने के लिए आप नकद या cheque का इस्तेमाल कर सकते है, 50,000 से ऊपर के डिमांड ड्राफ्ट (DD) के लिए आपको अपना PAN भी देना होगा,

डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाने के लिए आप online भी request डाल सकते है या नजदीकी ब्रांच जा कर भी इसे आप बनवा सकते है, इसके ऊपर आपको शुल्क भी देने होते है,

डिमांड ड्राफ्ट (DD) क्या है

वैसे तो हम लेन देन के लिए अब UPI, NEFT या IMPS जैसी लेन देन का इस्तेमाल करते है लेकिन डिमांड ड्राफ्ट (DD) एक सुरक्षित तरीका है लेन देन का,

दोस्तों डिमांड ड्राफ्ट (DD) एक transactional Instrument है banking लेन देन का, जहाँ अगर आप किसी ऐसे संस्था या इंसान को पैसे दे रहे है जिसे आप नहीं जानते तो डिमांड ड्राफ्ट (DD) वहां अहम् किरदार निभाता है

जैसे आप किसी को cheque से भुगतान करते है उसे तरह से डिमांड ड्राफ्ट (DD) का भी प्रचालन बहुत लम्बे समय से चला आ रहा है,

डिमांड ड्राफ्ट (DD) कैसे काम करता है

दोस्तों डिमांड ड्राफ्ट (DD) कैसे काम करता है इसे ऐसे समझते है, चेक किसी को कोई भी बिना खाते में पैसा हुए भी दे सकता है, लेकिन डिमांड ड्राफ्ट (DD) के लिए पहले ही पैसे देने होते है

और इससे banking लेन देन में bounce होने जैसी समस्या नहीं होती, यानी आसान शब्दों में कहू तो अगर आपको किसी को पैसे देने है डिमांड ड्राफ्ट (DD) के रूप में तो आपको उतने पैसे bank को देने होते है,

अब वो डिमांड ड्राफ्ट (DD) जो पैसे पाने वाला है तो अपने ब्रांच जा कर उसे cash करवा सकता है, वहां वो राशी सुनिश्चित उसे मिलने वाली है, इसलिए ये ज्यादा secure माना जाता है

डिमांड ड्राफ्ट (DD) से पैसे कैसे निकले

अब आइये जाने की डिमांड ड्राफ्ट (DD) से पैसे कैसे निकले जाते है, अगर आपको कही से भी डिमांड ड्राफ्ट (DD) मिला है तो उसे लेकर आपको अपने ब्रांच जाना होगा जहाँ आपका खता है,

अब आपको डिमांड ड्राफ्ट (DD) को अपने खाते में डालना होगा, इसके लिए आपको बैंक एक form देगा जिसे आपको भरना होगा और submit करना होगा,

अब डिमांड ड्राफ्ट (DD)  को जमा करने के बाद आपको 5 से 7 दिन का समय लगता है उसे आपके खाते में credit होने के लिए.

डिमांड ड्राफ्ट (DD) को बैंक में कहा डाले

अब कई बार जब हमे डिमांड ड्राफ्ट (DD) से पैसे निकलने होते है तो हमे समझ नहीं आता की इसे बैंक में कहाँ डाले, आप अपने डिमांड ड्राफ्ट (DD) को cheque deposit machine में डाल सकते है,

आपको बस डिमांड ड्राफ्ट (DD) के साथ एक slip लगाना होता है खाते की जानकारी के साथ, बस कुछ ही दिनों में आपके डिमांड ड्राफ्ट (DD) का पैसा आपके खाते में आ जाता है

डिमांड ड्राफ्ट (DD) कितने प्रकार के होते है

अब जब भी आपको कही से डिमांड ड्राफ्ट (DD) मिले या आप किसी को दे डिमांड ड्राफ्ट (DD) दे रहे है तो आप ये जरुर सुनिश्चित कर की डिमांड ड्राफ्ट (DD) किस प्रकार का है

साईट डिमांड ड्राफ्ट (DD) – इस डिमांड ड्राफ्ट (DD) में पाने वाले को अपना पूरा detail और proof साथ में देना होता है इसे cash करने के लिए, अन्यथा ये भुगतान नहीं हो पाटा है

टाइम डिमांड ड्राफ्ट (DD) – यहाँ भुगतान करने वाला डिमांड ड्राफ्ट (DD) को cash करने की कुछ अवधि प्रकाशित करता है, पाने वाले को उसी समय के भीतर उसे अपने खाते में प्रकाशित करना होता है

डिमांड ड्राफ्ट (DD) शुल्क क्या है

दोस्तों अगर आप डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाने बैंक जा रहे है तो आपको बता दू इसके लिए आपको शुल्क भी देने होते है बैंक को, नकदी और चेक द्वारा डिमांड ड्राफ्ट (DD) के लिए शुल्क भी कुछ अलग होता है,

उदाहरन के लिए अगर आप 5000 का डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाते है तो आपको 25 रुपये और GST देना होता है इसी तरह आपके राशी के ऊपर लगभग 5% तक की राशी आपको शुल्क में देनी होती है

डिमांड ड्राफ्ट (DD) कब expire होता है

कोई भी बैंकिंग लेन देन की कुछ निर्धारित समय सीमा होती है, इसी तरह डिमांड ड्राफ्ट (DD) भी आपका exprie हो जाता है,

जिस तारीख में वो डिमांड ड्राफ्ट (DD) बैंक के द्वारा issue किया गया है उसके अगले 90 दिनों तक ये वैध रहता है उसके बाद वो expire हो जाता है और वो पैसा वापस भुगतान करने वाले को मिल जाता है

डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाने के फायदे

दोस्तों डिमांड ड्राफ्ट (DD) के कई फायदे है लेकिन 2 फायदे जो प्रमुख है सबसे पहले तो ये कभी भी bounce नहो होता क्योंकि इसके लिए पहले ही पैसे भुगतान करने वाले को करना होता है बैंक को

दूसरा फायदा डिमांड ड्राफ्ट (DD) के लिए खाता होना ऐसा अनिवार्य नहीं है डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाने के लिए आप नकद का इस्तेमाल कर सकते है, चेक द्वारा डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाने के लिए खाते की जरुरत होती है

डिमांड ड्राफ्ट (DD) कहाँ इस्तेमाल में लाया जाता है

आपने अक्सर देखा होगा जब आप कही सरकारी कुछ लेन देन कर रहे है या किसी परीक्षा का form भर रहे है तो आपको डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाने का चलन ज्यादा दिखाई देता है

डिमांड ड्राफ्ट (DD) कितने रुपये तक बनाया जा सकता है

अभी तक हमने जाना डिमांड ड्राफ्ट (DD) कैसे बनाये , दोस्तों वैसे तो आप 50,000 से ऊपर का भी डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवा सकते है लेकिन तब आपको अपना PAN भी साथ में देना होता है  इससे कम के डिमांड ड्राफ्ट (DD) पर आपको PAN की जरुरत नहीं होती

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस post में हमने जाना डिमांड ड्राफ्ट (DD) कैसे बनाये और इससे जुडी कई जरुरी जानकारी उम्मीद है आपको ये सभी जानकारी पसंद आई होगी, इसे share करना ना भूले

इसी तरह के post पढने के लिए ब्लॉग को subscribe करना ना भूले ये बिलकुल मुफ्त है, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

Rate this post
Spread the love ❤️
About ASL Team

1 thought on “डिमांड ड्राफ्ट (DD) कैसे बनाये Urgent जाने 2 जरुरी बाते”

Leave a Comment

error: Content is protected !!