UPI Daily Transaction Limit क्या है | Urgent जाने 2023 में नियम

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

दोस्तों अगर आप UPI का इस्तेमाल करते है तो आइये जाने की UPI Daily Transaction Limit क्या है अगर आप रोज इसका इस्तेमाल करते है,

कुछ साल पहले अगर हमे पैसे भेजने होते थे किसी को भी तो पहले बैंक जाइये लम्बी लाइन का इन्तेजार करिए और फिर कही जा कर पैसे आप किसी को भी भेज पाते थे,

लेकिन 2018 में UPI के आने के बाद सभी चीजें लगभग आसान हो गई और बस सेकंड्स में पैसे भेजे जा सकते है आइये देखे की अब UPI Daily Transaction Limit क्या है क्योंकि 2023 में बहुत से बदलाव यहाँ हुए है

UPI Daily Transaction Limit क्या है

सबसे पहले तो ये समझते है UPI Daily Transaction Limit क्या है, दोस्तों 31 दिसम्बर 2020 तक आप UPI से किसी को भी कई बार पैसे भेज सकते थे, इसमें कोई पाबन्दी नहीं होती थी,

लेकिन अब अगर आप UPI से पैसे का लेन देन करते है तो आपको रोजाना की एक limit मिलेगी, अब आप रोजाना 1 लाख तक ही लेन देन कर सकते है UPI की मदद से,

और अगर आपके पास अलग अलग बैंक खाते का इस्तेमाल करते है UPI लेन देन के लिए तो आपको प्रति खाते सिर्फ 10 transaction ही कर पाएंगे upi के माध्यम से वो भी सिर्फ 1 लाख तक,

UPI क्या होता है

हलाकि की अगर आप इस post को पढ़ रहे है तो आपको पता है की UPI क्या होता है लेकिन अगर आप नहीं जानते है तो आपको बता दूँ आप जितने भी लेन देन payment wallet की मदद से करते है

जैसे की Google pay, Phonepe, PayTM, Mobikwik, BHIM इसके अलावा जो भी payment wallet का इस्तेमाल करते है ये सभी UPI का इस्तेमाल करके पैसे का लेन देन करते है,

दोस्तों UPI का full form है Unified Payments Interface, इसे साल 2016 में लाया गया था, जैसे आप NEFT,IMPS का इस्तेमाल करते है इसी तरह से UPI भी एक transaction tool है

UPI कैसे काम करता है

UPI Daily Transaction Limit क्या है इसके बाद अब बात आती है की आखिर UPI कैसे काम करता है, इसे आसान शब्दों में समझते है, आज के समय में सभी के पास फोन होता है और आसान बैंकिंग के लिए खाते में एक mobile number का होना अनिवार्य है,

सभी खाते में एक number list है यहाँ आपको बस जिसे पैसे भेजने होते है उसका mobile number या UPI ID चाहिए होगा और पैसे आसानी से कुछ ही second में भेजे जा सकेंगे किसी भी upi app से,

UPI ID क्या होता है

दोस्तों अभी तक लेन देन के लिए आप mobile number का इस्तेमाल करते आ रहे है, किसी भी payment app में जिसे आपको पैसे भेजने है उसका mobile number है तो पैसे भेजे जा सकते है

इसके अलावा आपके पास पैसे भेजने का दूसरा जरिया होता है UPI id जो की किसी भी UPI wallet में आसानी से बन जाता है उदाहरन के लिए Abcdef@ बैंक का नाम, आप इसकी मदद से भी पैसे भेज सकते है

UPI से कितने तरह से पैसे भेज सकते है

दोस्तों अभी तक आप लगभग upi का इस्तेमाल mobile number से पैसे भेजने कर करते आ रहे है लेकिन आपके पास कुछ और तरीके है जैसे

  • Mobile number से पैसे भेज सकते है
  • QR Code से पैसे भेज सकते है
  • UPI id से लेन देन किया जा सकता है
  • Bank transfer भी आसानी से किया जा सकता है

UPI pin क्या होता है

अगर आप UPI का इस्तेमाल करते है तो आपको पहली बार एक 4 या 6 डिजिट का PIN बनाना होता है और अगली बार जब भी आप upi लेन देन करते है उसके पूरा करने के लिए ये PIN डालना होता है

UPI से पैसे कैसे भेजते है

क्या आप नहीं जानते की UPI से पैसे कैसे भेजते है तो बस कुछ मिनट में आप इसे पूरा कर सकते है,

  • किसी भी upi wallet को अपने फ़ोन में install करे जैसे Gpay, Phonepe, PayTM, BHIM या कोई भी जो आप इस्तेमाल करना चाहते है
  • ये सुनश्चित जरुर कर ले जिस number से आप इन upi wallet में login कर रहे है वो आपके bank खाते से लिंक हो
  • अब आपको आपके upi wallet में upi का section दिख जायेगा
  • यहाँ आपको अब activate का option मिलेगा वहां tap करे
  • बस कुछ ही second में ये अपने आप active हो जायेगा ( इसे पूरा करने के लिए आपके no से automatic एक sms जाता है upi activation के लिए )
  • इसे पूरी तरह से activate करने के लिए आपको अपना Debit card और internet banking का इस्तेमाल करना होता है
  • upi लेन देन के लिए आप अब अपने उस wallet को इस्तेमाल कर सकते है

UPI transaction failed होने के बाद क्या करे

कई बार जब आप upi लेन देन करते है तो आपका वो transaction पूरा नहीं हो पाता, आपके खाते से पैसे कट जाते है लेकिन वो transaction failed हो जाता है,

अगर कभी आपके साथ ऐसा कुछ हो तो परेसान ना हो, क्योंकि वो पैसे आपको कुछ ही घंटो में वापस आपके खाते में आ जाते है, कई बार ये समय 7 दिन का भी हो सकता है

UPI से लेन देन के प्रकार

  • आप पैसे का लेन देन कर सकते है एक खाते से दुसरे खाते में
  • आप online या offline खरीदारी कर सकते है
  • bill का भुगतान कर सकते है आसानी से

UPI service कौन सा बैंक देता है

दोस्तों UPI service सभी बैंक के लिए उपलब्ध है, चाहे आप कोई भी बैंक की service का इस्तेमाल करते हो, सीधे शब्दों में कहे तो UPI एक transaction tool है

जैसे आप बाकी के banking tool का इस्तेमाल करते है इनमे IPMS, NEFT, Cheque, DD ये प्रमुख है

UPI Transaction में गलत pin डालने से क्या होगा

अगर कभी ऐसा हो की आप upi लेन देन करते समय अपना पिन गलत डाल दिया है तो आपको 4 गलत पिन के बाद आपका 24 घंटो के लिए upi लेन देन block हो जाता है

आप UPI पिन दुबारा बना सकते है अगले 24 से 48 घंटो के बाद,कुछ OTP के जरिये आप इसे पूरा कर सकते है

UPI Transaction के लिए जरुरी बाते

दोस्तों अगर आप UPI के जरिये लेन देन करते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिस फ़ोन में आप upi इस्तेमाल कर रहे है वहां play store, app store के अलावा कही और से app ना download करे

कही भी किसी भी तरह का OTP ना share करे, चाहे वो किसी bank अधिकारी का ही क्यों ना call हो, क्योंकि कोई भी bank आपसे इस तरह की जानकारी नहीं लेता

अपने debit card का कोई भी detail share ना करे, upi पिन को हमेशा बदलते रहे कुछ दिनों के अंतराल पर

निषकर्ष

दोस्तों आज इस post में हमने जाना UPI Daily Transaction Limit क्या है और साथ में इससे जुडी और कई जरुरी जानकारी जो रोजाना हमे काम आने वाली है,

उम्मीद है आपको जानकरी पसंद आई होगी, कृपया इसे share और like जरुर करे, आगे भी इसी तरह की जानकरी के लिए ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करे, आपका दिन शुभ रहे

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!