बिना इनकम प्रूफ लोन कैसे ले | Urgent लिजिये 1 लाख तक लोन

Last updated on April 6th, 2024 at 02:38 pm

चाहे हम कितना भी कमा ले हमे कभी ना कभी लोन की जरुरत पड़ ही जाती है, तो आइये जाने बिना इनकम प्रूफ लोन कैसे ले, हलाकि की अगर आपके पास इनकम प्रूफ है बहुत सारे रस्ते आपके पास है

बिना इनकम प्रूफ लोन कैसे ले अगर आप खोजेंगे (search) online तो आपको कई सारे तरीके मिल जायेंगे लेकिन उनमे से लगभग 90% तरीके काम नहीं करती है,

इस post में जो तरीके आपको मैं बिना इनकम प्रूफ लोन लेने के बताने वाला हूँ ये genuine तरीके है, और इसके लिए आपको पहले किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना

बिना इनकम प्रूफ लोन कैसे ले

वैसे तो आपके पास कई सारे तरीके है इसके लिए भी जैसे की loan application, लेकिन loan app का इस्तेमाल करते हुए आप एक लम्बे ब्याज के चक्कर में पड़ सकते है,

मैं आपको बताने वाला हूँ mobikwik wallet loan के बारे में, दोस्तों आपने अभी तक कई online wallet का इस्तेमाल किया होगा, online wallet की list में mobikwik का नाम भी पहले आता है,

दोस्तों Bajaj finserv अपने wallet mobikwik को promote करने के लिए हमेशा नए नए offers देते रहती है अब आपको wallet के अंदर instant loan का भी option दिखाई देगा,

अगर आप mobikwik wallet को लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहे है या आप bajaj finserv के client है तो आपको mobikwik instant loan का option जरुर दिख जायेगा,

बिना इनकम प्रूफ लोन कैसे मिलता है

अगर देखा जाए तो आपको लोन 2 तरीको से मिलता है, अगर आपके पास इनकम प्रूफ है तो आपको बिना इनकम प्रूफ लोन मिल सकता है या आपका payment behavior देख कर loan मिल सकता है

mobikwik wallet में आपका CIBIL देखते हुए loan दिया जाता है साथ ही अगर आप इस wallet को इस्तेमाल में ला रहे है तो आपके transaction को देखते हुए कई बार आपको loan offer मिल जाता है

बिना इनकम प्रूफ लोन क्या होता है

दोस्तों जब भी आप कही loan apply करे चाहे वो online हो या offline, अगर आपको अपनी आय का ब्यौरा ना देना पड़े, सिर्फ KYC करके loan मिल जाए

तो ये बिना इनकम प्रूफ लोन कहलाता है, लेकिन जैसा की मैंने आपसे शुरू में ही कहाँ, यहाँ आपका cibil जरुर देखा जाता है, की आपका पुराना record कैसा है, पुराने loan का भुगतान समय पर है या नहीं

बिना इनकम प्रूफ लोन के फायदे

यहाँ बिना इनकम प्रूफ लोन का फायदा बस इतना ही है की आपको अपने आय का ब्यौरा नहीं देना होता है, ज्यादर अगर आप किसी भी bank या किसी NBFC में loan का आवेदन देंगे

आपको वहां इनकम प्रूफ जरुर देना होगा, क्योंकि उसी ब्योरे के आधार पर ये loan देने वाली संस्था हिसाब लगा पाती है की आपको loan कितना देना चाहिए

बिना इनकम प्रूफ लोन के नुकसान

  • आपके लोन की अवधि और amount दोनों कम होते है
  • Bank loan ज्यादातर नहीं देता है
  • NBFC भी आपको loan नहीं देता है
  • भविष्य में आपको अच्छे offers नहीं मिलते है
  • आपका cibil score धीरे धीरे बढ़ता है

इनकम प्रूफ क्या है

दोस्तों सीधे शब्दों में आइये जाने इनकम प्रूफ क्या है, आप पुरे साल या महीने में जो कमाते है, उसका लेखा जोखा सरकार को देना,

भारत सरकार के अनुसार एक अकड़ा निकला गया है की आपको 5 लाख तक आय पर कोई tax नहीं देना होता है, उसके ऊपर आपको tax देना होता है, जो की कम से कम होता है

इनकम प्रूफ ITR (income tax return) डालने के लिए आप किसी भरोशे के अकाउंटेंट से संपर्क कर सकते है

इनकम प्रूफ के फायदे

  • बैंक या NBFC आपको बिना security या guaranty के loan देती है
  • लोन की अवधी और amount भी बड़ा होता है
  • आपका cibil बढ़ता है
  • भविष्य आपको बेहतर लोन मिल जाता है

Mobikwik लोन बिना इनकम प्रूफ

  • mobikwik wallet को install करे और signup करे
  • इसे कुछ दिन इस्तेमाल करे
  • अब आपको loan का section front में ही दिखेगा
  • वहां tap करके अपनी पूरी जानकारी और KYC documents upload करे
  • अगर आपके शहर में mobikwik loan दे रहा है तो आपको eligibility मिल जाएगी
  • loan eligibility मिलने के बाद NACH setup करे,
  • loan amount, tenor बाकी term & condition को agree करे
  • कुछ ही घंटो में ये loan आपके खाते में होगा,
  • समय पर भुगतान करे ताकि आपका cibil improve हो

निष्कर्ष

जैसा की आपने पढ़ा बिना इनकम प्रूफ लोन कैसे ले, अगर आप eligible होंगे तो आपको mobikwik से बिना इनकम प्रूफ लोन आसानी से मिल जायेगा,

ध्यान दे cibil अगर negative है तो आपको यहाँ loan नहीं मिलेगा, उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, इसी तरह ही जानकारी के लिए मुफ्त में ब्लॉग को subscribe कर सकते है,धन्यवाद् !

 

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!