Aadhar card loan कैसे ले | urgent जाने पड़ सकती है जरुरत

Last updated on May 7th, 2024 at 12:02 pm

इस post को ध्यान से पढ़े और आप जानगे की Aadhar card loan कैसे ले, क्योंकि अकसर कभी ना कभी हमे instant personal loan की जरुरत पड़ ही जाती है,

कई बार देखा गया है की अगर आपके पास income source है तो आपको loan आसानी से मिल जाता है वही अगर income proof नहीं है तो loan आपको नहीं मिलता है,

दोस्तों इस post में Aadhar card loan कैसे ले इसके बारे में मैं आपको कुछ important कुछ तरीके बताने वाला हूँ जो आपको Aadhar card loan लेने में पूरी मदद करेगा

Aadhar card loan कैसे ले

सबसे पहले तो आपको समझना होगा की Aadhar card loan क्या है हलाकि की हमारी भारत सरकार ने हाल में कुछ ऐसे scheme दिए थे जिसकी मदद से सिर्फ Aadhar card  पर तुरंत instant loan बैंक से ले सकते है

दोस्तों ये loan रोजगार के लिए भारत सरकार दे रही थी जहाँ आपको आपका एक आय प्रमाण पत्र देना होता था और आपको सिर्फ KYC करके बिना income proof और security के loan मिल जाता है

लेकिन अगर्र आप 2020 में किसी बैंक में visit करेंगे तो आपको ये Aadhar card loan मिलना मुश्किल होगा अगर आपका पहले से जान पहचान है तो और बात है

फिर भी आइये मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताता हूँ जो आपकी पूरी मदद करेंगे Aadhar card loan घर बैठे लेने में

Loan Application

दोस्तों Aadhar card loan लेने के लिए सबसे पहला जो तरीका है वो है loan application से आप loan ले सकते है, ये loan application आपको बस KYC करके loan आसानी से दे देती है,

आज जैसा की हमे अगर कुछ भी खरीदारी या service लेनी होती है तो हम online किसी application का इस्तेमाल करते है बस कुछ इस तरह आपको ऐसे बहुत से loan application मिल जायेंगे,

जो आपको घर बैठे कुछ आसान click के ऊपर आसानी से बिना income proof loan देती है

Overdraft loan

अब आपके पास Aadhar card loan लेने के लिए दूसरा जो तरीका है वो है Overdraft loan, दोस्तों Overdraft loan का मतलब है आपको आपके ही investment के ऊपर loan दिया जाना,

आज Bank हो या कोई NBFC संस्था Overdraft loan पर ज्यादा focus करती है क्योंकि यहाँ Risk बहुत कम होता है, और ये overdraft loan कम से कम ब्याज पर आपको मिल जाता है

दोस्तों overdraft loan आपको आपके Fixed Deposit का 90% से ऊपर का तक instant Aadhar card loan  आसानी से दे देती है कोई भी Bank या NBFC संस्था

Overdraft loan लेने के लिए आपको सिर्फ KYC करना होता है जहाँ सिर्फ आधार और पैनकार्ड की जरुरत होती है loan लेने के लिए,

Gold Loan

अगर आपके पास income proof नहीं है तो आपके पास Aadhar card loan लेने के लिए अगला option है GOLD LOAN का, इसके लिए आपके पास Gold होना चाहिए पहले

दोस्तों gold loan लेने के लिए आपको किसी भी extra documents की जरुरत नहीं बस आपको चाहिए होगा आधार और पैनकार्ड और बस कुछ ही मिलतो में सिर्फ upto 10% तक instant gold loan आपको मिल जाएगा

Property against loan

अब अगला option आपके पास Aadhar card loan के लिए वो है property against loan, ये loan भी आपको without income proof, without cibil check आसानी से मिल जाता है

दोस्तों Property against loan लेने के लिए आपके पास उस property का documents होना चाहिए और latest tax challan होना चाहिए

आपको बस ये सभी documents अपने lender को देना होता है और सिर्फ KYC करके आसानी से loan मिल जाता है कुछ ही घंटो में, इस loan का ब्याज भी आपको कम से कम देना होता है

Mutual fund loan

अब आपके पास Aadhar card loan लेने के लिए बहुत से तरीके है जिसमे अगला है Mutual fund loan, ऐसे बहुत से financial institution है जो आपको आपके investment के ऊपर तुरंत loan देती है

अगर आप किसी mutual fund में invest करते है तो आपको आपके पुरे जमा किये हुए fund पर loan मिल जाता है और इसके लिए भी आपको बस कुछ documents यानी सिर्फ kyc करने होंगे

Credit behavior loan

दोस्तों अब आपके पास Aadhar card loan लेने के लिए एक और बेहतर option है credit behavior loan, इसे समझते है यहाँ मैं आपको एक application का उदहारण देने वाला हूँ,

अगर आप कोई credit card इस्तेमाल करते है तो आप cred app का इस्तेमाल कर सकते है और इस app से आप अपने credit card का bill payment करे,

जैसे जैसे आप bill का payment on time करते जायेंगे आपको यहाँ instant loan offer मिल जायेगा और उस instant loan लेने के लिए आपको बस KYC करना होता है

Expense manager app

बहुत ऐसे application है जो आपके expanse behavior को देखते हुए Aadhar card loan देती है, उदाहरन के लिए moneyview की बात करे तो

ये app आपके smartphone में मौजूद सभी transactional sms को read करके आप लेन देन को analyse करके instant loan offer करती है आपको सिर्फ kyc करना होगा personal loan लेने के लिए

निष्कर्ष (Conclusion)

आज इस post में हमने जाना Aadhar card loan कैसे ले, यहाँ हमने कुछ point जाने जिसकी मदद से आप without income proof, without cibil score घर बैठे instant loan ले सकेंगे

दोस्तों personal loan apply करते समय सभी दस्तावेजो को ध्यान से पढ़े और उसके बाद ही loan apply करे,

अगर आपको ये post पसंद आई हो कृपया इसे अपने दोस्तों में जरुर share करे और इसी तरह के post आगे भी पढने के लिए आप मुफ्त में ब्लॉग को subscribe कर सकते है, जिससे की सभी post की जानकारी आपको मिलती रहेगी, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद !!

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “Aadhar card loan कैसे ले | urgent जाने पड़ सकती है जरुरत”

Leave a Comment

error: Content is protected !!