बस 5 मिनट में जाने Zestmoney App से loan कैसे ले | Zestmoney loan apply online

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

क्या आपको पता है अब आपको Product खरीदने के लिए पैसो की जरुरत नहीं जी हां Zestmoney Application की मदद से आप अपना पसंदीदा Product बस 5 मिनट में बिना पैसे के खरीद सकते है,

इसके लिए बस आपके पास होना चाहिए आपका आधार कार्ड और पैनकार्ड साथ में Saving account और उसे इस्तेमाल करने के लिए Internet Banking,कुछ ही मिनटों में EMI पर कर कोई भी product खरीद सकते है,

आगे बढ़ने के पहले आइये जाने Zestmoney Application के बारे में कुछ जरुरी बाते,

  • घर बैठे फ़ोन से बस 5 मिनट में लोन ले सकते है,
  • बिना किसी गारंटी के लोन मिल जाता है,
  • इनकम प्रूफ के लिए Salary slip देने की जरुरत नहीं
  • Zestmoney आपको 1000 से 10 लाख तक लोन देता है
  • किसी भी Product को EMI पर खरीद सकते है
  • सभी बड़ी ऑनलाइन website से product emi पर खरीद सकते है
  • Consumer loan के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं
  • भुगतान के लिए 3 से 60 महीनो का समय भी देती है
  • समय पर भुगतान से आपका CIbil score बढ़ता है
  • Personal loan के लिए भी offer मिल जाता है
  • बस 5 मिनट में loan approval मिल जाता है
  • पुरे भारत में सभी को loan मिल जाता है
  • Processing charge या Application fee नहीं देना होता है

Zestmoney Application क्या है

दोस्तों Zestmoney एक mobile application से जिसे आप अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है, Application आपको Consumer loan लेने में मदद करती है,

Zestmoney का registered नाम “Camden Town Technologies Pvt Ltd.” है ये कुछ NBFC और Banks के साथ मिलकर user को online consumer durable loan देती है,

App की मदद से user सिर्फ KYC करके घर बैठे कोई भी सामान EMI पर खरीद सकता है, जिसके लिए कई बार user को किसी भी तरह का ब्याज भी नहीं देना होता है, No cost emi पर product ख़रीदा जा सकता है

इसे भी पढ़े – Flipkart Pay Later Review | Flipkart Pay Later कैसे apply करे | How to apply Flipkart Pay Later online

Zestmoney का मालिक (owner) कौन है

ये संस्था भारतीय मूल की कंपनी है, जिसे 2015 में Lizzie Chapman, Priya Sharma and Ashish Anantharaman के द्वारा शुरू किया गया था, भारत में इस संस्था का registered office karnatka में है,

पता – ZestMoney (Camden Town Technologies Pvt Ltd), Ground & Third Floor, Indiqube Celestia, Site No. 19 & 20, Koramangala 1A Block, Koramangala, Bengaluru, Karnataka 560034

Contact – 095136 50707

EMail – [email protected]

ZestMoney से loan कैसे मिलता है

अगर आपको कोई Product खरीदना है EMI के ऊपर तब आप इस app का इस्तेमाल कर सकते है, इसे इस्तेमाल के लिए कुछ eligibility criteria भी है जो आप निचे स्क्रॉल कर के पढ़ सकते है,

loan लेने के लिए आपको बस इस app को अपने फ़ोन में install करना होता है, और अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होती है, KYC documents करने होते है इस app में,

अब अगर आप eligible है loan लेने के लिए तो आपकों ZestMoney application से तुरंत loan मिल जाता है,

इसे भी पढ़े – Bajaj Finserv emi card Apply | Bajaj Finserv emi card कैसे बनाये | How to apply Bajaj EMI Card

ZestMoney loan के लिए eligibility क्या है

ZestMoney application से loan लेने के लिए eligible बहुत ही आसान है जैसे

  1. आपका CIBIL 750 या उससे ऊपर होना चाहिए
  2. भारतीय होने चाहिए
  3. उम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
  4. Income source जरुर होना चाहिए जो आपके bank account में credit होता हो
  5. loan apply करने के लिए फ़ोन और internet connection भी चाहिए होगा
  6. saving account के साथ internet banking भी जरुर होना चाहिए
  7. आधार से लिंक mobile number भी होना चाहिए

ZestMoney loan के लिए Documents क्या चाहिए

  1. ID Proof – पैनकार्ड
  2. Address proof – आधार कार्ड
  3. Bank statement validation online via internet banking

ZestMoney loan पर ब्याज कितना है

यहाँ आपको loan का ब्याज सालाना 24% तक भी देना पड़ सकता है, ये आपके Credit history के ऊपर कम भी हो सकता है,

कई बार आपको ZestMoney application से product NO Cost emi पर भी मिल जाता है, लेकिन ये offer के ऊपर निर्भर करता है,

इसे भी पढ़े – टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे बनाए Urgent 24 घंटो में | How to apply tata capital emi card

ZestMoney Fee & Charges

  • Processing fee – Zero
  • Interest – सालाना 24% तक
  • Fee – सभी charges के ऊपर आपको 18% का gst देना होगा
  • Charges – समय पर emi ना pay करने की वजह से आपको penalty देना पड़ सकता है

ZestMoney application से loan कैसे ले

  1. सबसे पहले आपको ZestMoney app को अपने फ़ोन में install करना होगा
  2. social account or mobile number से signup करे
  3. नाम, जन्म तिथि और PAN number डाले
  4. अब आधार information update करे
  5. Income source validate करने के लिए internet banking के जरिये login details का इस्तेमाल करे या PDF में अपना bank statement upload करे
  6. अगर आप eligibile है तो आपको तुरंत loan eligible मिल जाएगी
  7. loan agreement को accept करिए और activate करके इस्तेमाल करिए

ZestMoney loan कैसे use करे

अगर आप ZestMoney application से मिले हुए loan का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको product चुनना होगा, जिसके लिए आप Amazon, flipkart, myntra जैसे और भी website है उनका इस्तेमाल कर सकते है,

Product चुनने से पहले आपको ZestMoney app में जा कर voucher बनाना होगा वहां आपको कहाँ से product buy करना है उस merchant का नाम और loan emi चुनना होगा, अब voucher बनने के बाद,

उस voucher को आप इन website पर इस्तेमाल कर सकते है और आपका पसंदीदा product आपके घर दिए गए समय में आ जायेगा, अब समय पर भुगतान करिए ताकि आपकी loan limit बढती रहे

इसे भी पढ़े – होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे Urgent जाने 2 तरीके घर बैठे मिलेगा कार्ड

ZestMoney limit कैसे बढाए

दोस्तों ZestMoney application से जो भी loan आपको मिला हुआ है अगर आप उस limit को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए एक ही Rocket scince है,

आपको अपना पुराना emi समय पर pay करना है, आपका CIBIL ठीक रखना है धीरे धीरे आप देखेंगे आपका loan limit बढ़ रह है,

अब ऐसा नहीं है की आप बिना वजह खरीदारी ZestMoney से कर रहे है तो आपका limit बढ़ जायेगा, जितना जरुरत हो उतना ही इस्तेमाल कीजिये,

ZestMoney Application Review Hindi

दोस्तों आज कोई भी product को जिसे खरीदने के लिए कई emi option है, लेकिन ज्यादातर consumer loan के लिए आपको अलग अलग charges देने पड़ते है और साथ ही कई अलग अलग proof की भी जरुरत होती है,

अगर आप consumer loan लेने वाले है तो आप ZestMoney को इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि यहाँ आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त charge नहीं देना होता है जैसे की Processing fee, Application इत्यादि,

यहाँ आपको बस ब्याज देना होगा जो कई बार आपको NO Cost emi पर ही product मिल जाता है,

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हम पढ़ रहे थे ZestMoney application के बारे में उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, online emi पर product buy करने के लिए बहुत ही बेहतरीन option में से एक है ZestMoney,

उम्मीद है जरुरत पड़ने पर आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया अपने दोस्तों में इसे share करना ना भूले, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !!

टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे बनाए Urgent 24 घंटो में | How to apply tata capital emi card

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!