Bina bank statement loan कैसे ले | Urgent जाने ये 8 तरीके मिलेगा 5 लाख लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

आइये जाने आज Bina bank statement loan कैसे ले क्योंकि लोन लेने के लिए आपके KYC डाक्यूमेंट्स के साथ जरुरी चीज़ है आपका Bank statement लेकिन हम में से ज्यादातर लोगो के पास Bank statement नहीं होता है,

ऐसे में आपको लोन नहीं मिल पाता और अगर कही मिलता भी है तो ज्यादा से ज्यादा ब्याज देना होता है, लेकिन आज यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे कारगर कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ, जो आपको Bina bank statement loan लेने में पूरी मदद करेगा,

अब ऐसा बिलकुल नहीं है की आप स्टूडेंट्स है फिर भी यहाँ बिना बैंक स्टेटमेंट लोन ले पाएंगे, अगर आप working है आपके कमाते है लेकिन वो पैसे आप cash लेते है तो ऐसे स्थिति में आपके पास Bank statement नहीं होगा,

Bina bank statement loan कैसे ले

दोस्तों ये है वो कुछ तरीके जिनकी मदद से आप बिना बैंक स्टेटमेंट लोन ले पाएंगे ले सकते है यहाँ loan लेने के लिए आपको सिर्फ KYC करनी होगी

  • Loan Application
  • Gold loan
  • Over Draft loan
  • Loan against property
  • Pension loan
  • Credit card loan
  • Bank Pre approved loan
  • Government Scheme loan

Loan Application – डिजिटल ऋण

सबसे पहला तरीका आप बिना बैंक स्टेटमेंट लोन 5 लाख तक तुरंत ले सकते है आपके पास सिर्फ आधार और पैनकार्ड होने चाहिए,

आपको बस कुछ loan application अपने फ़ोन में install करने है और वहां kyc documents और अपने बारे पूरी जानकारी देनी है बस आपको कुछ ही घंटो में instant loan आसानी से मिल जायेगा, विस्तार से जाने के लिए आप निचे दी गई line को click करके पढ़े

इसे पढ़े – बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले Urgent यहाँ ले सकते है 5 लाख तक लोन

Gold loan – सोना ऋण

अब यहाँ दूसरा तरीका है Bina bank statement loan लेने का वो है Gold loan, इस loan को लेने के लिए आपके पास bank statement या किसी भी तरह का income proof होना जरुरी नहीं है,

अगर आपके पास Gold (सोना) है तो आप बस आपने आधार और पैनकार्ड की मदद से घर बैठे तुरंत loan ले सकते है

आपको अपने नजदीकी बैंक या Gold loan देने वाली संस्था के office में जाना है और वहां आप अपने gold के बदले तुरंत personal loan ले सकते है

Overdraft loan – ओवरड्राफ्ट लोन

आज सभी बैंक और NBFC loan देने वाली संस्था आपको Overdraft loan देती है इस लोन को लेने के लिए भी आपको किसी भी तरह का income proof या bank statement नहीं देना होता है,

अगर आपने कही भी Fixed Deposit (FD) कर रखा है तो उसके बदले उस पुरे amount का आप 90% तक loan तुरंत ले सकते है,

बड़ी बात ये है की आपको Overdraft loan के ऊपर कुल मिलकर बहुत कम ब्याज देना होता है, क्योंकि आपके FD पर bank आपको ब्याज भी दे रही होती है

Loan Against Property – संपति ऋण

अगला तरीका है यहाँ बिना बैंक स्टेटमेंट लोन लेने का वो है किसी प्रॉपर्टी के against loan, यहाँ आपको पाने property के दस्तावेज गारंटी के तौर पर देने होते है,

इसके बदले आप सिर्फ अपने KYC Documents को जमा सकते है तुरंत loan ले सकते है

यहाँ जब तक आप अपने इस loan का क़िस्त पूरा नहीं दे देते आपके property का original document loan देने वाली संस्था के पास रह जाता है

इसे भी पढ़े – 5000 का लोन बिना इनकम प्रूफ कैसे ले Urgent मिलगा बस 10 मिनट में लोन

Pension loan – पेंशन ऋण

अब ये loan खासकर उनके लिए है जिनकी pension आ रही है और उनकी उम्र 75 साल से कम है यहाँ भी आपको बैंक स्टेटमेंट के बिना loan आसानी से मिल जाता है,

इस loan को लेने के लिए आपको अपने KYC डाक्यूमेंट्स के साथ pension latter देना होता है उस संस्था को जहाँ से आप pension loan लेने वाले है

यहाँ ज्यादा loan मिलने के chances वहां है जिस बैंक account के अंदर आपको आपकी pension आती है, आप अपने ब्रांच visit कर सकते है तुरंत loan के लिए

किश्त (Kissht) ऐप से लोन कैसे ले Urgent जाने ये 2 तरीके | How to get loan from kissht App

Credit card loan – क्रेडिट कार्ड ऋण

दोस्तों बिना बैंक स्टेटमेंट लोन लेने का आसान तरीका ये भी है की अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड है और उसमे लिमिट बची हुई है तो आप उसे withdrawal कर सकते है,

कई बार ऐसा भी देखा गया है की आप अपने credit card का समय पर भुगतान कर रहे है तो आपको bank pre approved loan का भी offer देता है,

इस loan को आप अपने credit card app के जरिये सिर्फ kyc करके ले सकते है, लेकिन ये loan ज्यादा महगे होते है

Bank Pre approved loan – बैंक प्री एप्रूव्ड ऋण

यहाँ अगर आपका अकाउंट किसी private bank में है और उस account से आप अच्छा लेन देन कर रहे है तो आपको अपने account में pre approved loan का offer जरुर देखने के लिए मिल जायेगा,

और इस loan को आप बिना स्टेटमेंट सिर्फ KYC करके आसानी से ले सकते है, ज्यादातर Axis, HDFC ये बैंक आपको pre approved loan offer करती है

Government scheme loan – सरकारी योजना ऋण

हमारी सरकार आये दिन कई लोन की स्कीम लाती है जिससे वो आम आदमियों की मदद कर सके, ऐसे में आपको ये loan बिना किसी स्टेटमेंट के सिर्फ KYC करके आसानी से मिल जाती है,

यहाँ इस स्कीम के तहत आम आदमी को रोजगार के लिए लोन दिए जाते है, जिसके लिए आपके KYC डाक्यूमेंट्स के साथ आपको उस ब्यापार का ब्यौरा भी देना होता है जिसके लिए आप ये loan ले रहे है,

इसे भी पढ़े – बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन क्या है इसे कैसे लेते है Urgent लिजिये 4 लाख लोन

जरुरी बाते – Important 

दोस्तों यहाँ हमने जितने भी लोन के बारे में जाना ये सभी Bina bank statement loan आसानी से मिल जायेंगे, लकिन ध्यान रखने वाली बात ये की आपका सीबिल अच्छा होना यहाँ बेहद जरुरी है

यहाँ ज्यादातर लोन लेने के लिए आपका cibil 750 या उससे ऊपर जरुर होना चाहिए,

निष्कर्ष – Conclusion 

आज हमने जाना यहाँ Without bank statement loan कैसे ले इसके बारे में, अगर आपको अभी तत्काल पैसो की जरुरत है और आप लोन लेना चाहते है तो आप इन दिए गए तरीको से लोन जरुर ले पाएंगे,

उम्मीद है आपको यहाँ सही जानकारी दे पाया हूँ जो जरुरत पड़ने पर आपकी मदद जरुर करेगा, मुझे reward करने के लिए कृपया इसे share करना ना भूले, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे !!

Loan for low CIBIL defaulters Urgent ₹2 लाख तक लोन आधार से 5 मिनट में लें घर बैठे

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!