किश्त (Kissht) ऐप से लोन कैसे ले Urgent जाने ये 2 तरीके | How to get loan from kissht App

Last updated on May 7th, 2024 at 12:05 pm

किश्त (Kissht) ऐप से लोन कैसे ले, दोस्तों अगर आप फ़ोन से घर बैठे पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके लिए बेहतरीन तरीका हो सकता है Kissht Loan Application,

अगर आपको अचानक से कोई सामान खरीदना पड़ जाए तो भी आप Kissht app का इस्तेमाल कर सकते है इसलिए आइये जाने किश्त (Kissht) ऐप से लोन कैसे ले,

आप Kissht app की मदद से 10,000 से 100,000 तक घर बैठे loan ले सकते है

किश्त (Kissht) ऐप से लोन कैसे ले

  • Kissht app को पहले अपने फ़ोन में डाउनलोड करिए
  • Mobile number के जरिये signup करिए
  • अब आपको kissht app में अपना KYC details देना होगा जैसे की PAN और aadhar और bank statement,
  • इसके बाद आपको Eligible loan amount app में दिखाई देगी,
  • loan को खाते में मंगाने के लिए आपको E Sign complete करना होगा जिसे आप आधार otp के जरिये कर सकते है,
  • auto debit के लिए आपको एक ESC form sign करना होगा, जिसे आप app से download कर सकते है
  • ये साड़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप 24 घंटो के भीतर आपका loan amount आपके खाते में आ जायेगा,
  • क़िस्त की तारीख में क़िस्त आपके खाते से काट ली जाएगी

किश्त (Kissht) ऐप क्या है

दोस्तों किश्त (Kissht) ऐप एक Digital Landing platform है आसान भाषा में कहे तो ये एक mobile application है जिसे आप play store से download कर सकते,

ये ऐप आपको कम से कम डाक्यूमेंट्स के ऊपर घर बैठे loan देती है, जिसके लिए आपको किसी भी तरह की security या guarantor देने की जरुरत नहीं है

आप किश्त (Kissht) ऐप की मदद से personal loan, consumer durable loan ले सकते है, और इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं.

किश्त (Kissht) ऐप का मालिक (Owner) कौन है

kissht ऐप NBFC Registered Landing platform है जिसे Offer किया है “ONEMi Technology Solutions Pvt. Ltd” ने, ये संस्था मुंबई की है,

Kissht ऐप को बनाया गया है 2016 में और इस संस्था का Registration Number है “U72900MH2016PTC282573”

Kissht ऐप का पता है – 202-203, 2nd Floor, Peninsula Center, Dr S S Rao Road, Parel Mumbai Mumbai City MH IN 400012

किश्त (Kissht) लोन के लिए योग्यता (Eligibility) क्या है

अगर आप किश्त (Kissht) ऐप से लोन लेने के लिए सोच रहे है तो सबसे पहले अपनी योग्यता (eligibility) एक बार जरुर चेक कर ले उसके बाद loan apply करे,

  • भारतीय होने चाहिए
  • CIBIL 700 या उससे ऊपर होना चाहिए
  • आय (income) का source होना चाहिए
  • उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिए
  • कम से कम आय 12,000 होनी चाहिए

किश्त (Kissht) लोन के लिए Documents क्या चाहिए

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पासपोर्ट / Utility bill
  • Bank statement
  • ESC form

किश्त (Kissht) लोन के फायदे क्या है

  • बिना किसी Guarantor लोन मिल जाता है
  • सिर्फ KYC करके ले सकते है लोन
  • घर बैठे 100,000 लाख तक ले सकते है लोन
  • Credit card Details नहीं चाहिए consumer durable loan के लिए
  • 100% online process loan लेने के लिए
  • personal loan approval के तुरंत खाते में

किश्त (Kissht) से Consumer loan कैसे ले

अब आइये जाने की आप किश्त (Kissht) ऐप से Consumer loan कैसे ले सकते है, इसके लिए सबसे पहले अपनी eligibility जरुर देखे, पूरी जानकारी ऊपर की लाइनों में आपको मिल जाएगी

अब अगर आप eligible है तो यहाँ किश्त (Kissht) ऐप के जरिये आप apply कर सकते है, शुरू में आपको यहाँ credit line मिलता है, इस credit से आप online या किश्त (Kissht) ऐप की मदद से listed product खरीद सकते है,

किश्त (Kissht) ऐप से Personal loan कैसे ले

दोस्तों अगर आप किश्त (Kissht) ऐप में personal loan लेने वाले है तो सबसे पहले आपको यहाँ credit line मिलता है इस credit line से आप खरीदारी कर सकते है emi पर,

अब existing loan का भुगतान अगर आप समय पर करते है तो आपको यहाँ personal loan का offer मिल जाता है जिसे आप apply कर सकते है,

किश्त (Kissht) Revolving credit line क्या है

अगर आप किश्त (Kissht) ऐप से लिए गए loan का भुगतान समय पर करते आ रहे है और आपका CIBIL अच्छा है तो अब आप किश्त (Kissht) Revolving Credit line ले सकते है,

यहाँ आपको किश्त (Kissht) ऐप से upto 30,000 तक instant credit मिल जाता है, जिसे आप बार बार भुगतान करके इस्तेमाल कर सकते है

किश्त (Kissht) लोन पर ब्याज कितना है

दोस्तों किश्त (Kissht) ऐप से अगर आपने loan लिया है या सोच रहे है तो आपको यहाँ लगभग 14% से 36 % तक सालाना ब्याज देना पड़ता है

चुकी ये unsecured loan है तो इसलिए आपको बैंक के मुकाबले यहाँ ज्यादा ब्याज देना पड़ता है

किश्त (Kissht) लोन का Repayment कैसे करे

अगर आपको अपने किश्त (Kissht) loan का भुगतान (repayment) करना है तो आप ऐप या website के जरिये भुगतान कर सकते है,

भुगतना करने के लिए आप upi, wallet, Debit card या internet banking का इस्तेमाल कर सकते है

किश्त (Kissht) लोन ऐप क्या शुरक्षित (safe) है

हाल ही में fake loan application को RBI ने play store से remove किया, क्योंकि ये loan app user को loan देकर भारी भरकम ब्याज वसूल रही थी,

जिसकी वजह से लोन लेने वाले user को कभी problem हो रही थी, लेकिन किश्त (Kissht) ऐप एक Registered NBFC organization जो user को उनके credit history को ध्यान में रखकर loan देती है

निष्कर्ष

आज हमने पढ़ा किश्त (Kissht) ऐप से लोन कैसे ले, साथ ही kissht App से जुडी कई जानकारी जो की आपको मदद करेगी जब आपको अचानक से पैसे की जरुरत पड़ जाएगी,

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे शेयर करना ना भूले, इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग को आप मुफ्त में subscribe भी कर सकते है, आपका दिन शुभ रहे !

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

1 thought on “किश्त (Kissht) ऐप से लोन कैसे ले Urgent जाने ये 2 तरीके | How to get loan from kissht App”

Leave a Comment

error: Content is protected !!