घर बैठे 2 मिनट में सिर्फ KYC करके Urgent लिजिये Bullet UPI loan | 10000 तक 15 दिन ब्याज नहीं

Last updated on May 7th, 2024 at 11:55 am

Bullet UPI loan कैसे ले (Bullet UPI loan Details Hindi, Instant Credit Line loan, Best Credit line app)

अगर कभी ऐसा हो की आपको अचानक से पैसो की जरुरत पड़े तो आप Bullet UPI Loan का इस्तेमाल कर सकते है, इस लोन की मदद से आप भुगतान अथवा किसी को भी पैसे भेज सकते है,

कमाल की बात तो ये है की आपको यहाँ किसी भी तरह का गारंटी नहीं देना पड़ता है बस तुरंत अपने कुछ KYC डाक्यूमेंट्स की मदद से आपको बुलेट यु पी आई लोन आसानी से मिल जाता है,

आइये जाने Bullet UPI loan के बारे में जरुरी बाते

  • Bullet UPI की मदद से आपको 10,000 रुपये तक का Instant Credit line मिल जाता है, जो एक क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है
  • 15 दिनों तक इस्तेमाल किये गए लोन पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना,
  • सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स पर ये लोन आसानी से मिल जाता है
  • इनकम प्रूफ नहीं देना
  • समय पर भुगतान करने पर आपका क्रेडिट हिस्ट्री बढ़ता है जिससे अगला लोन आसानी से मिल जाता है
  • धीरे धीरे आपकी Bullet UPI Credit Limit बढती जाती है
  • कही भी पैसा आसानी से UPI और QR Code को scan करके भेजा जा सकता है
  • कुछ ही मिनटों में Bullet loan app से लोन मिल जाता है
  • भुगतान के लिए 20 दिनों का समय मिलता है
  • आप किसी भी जॉब में हो सभी इस Loan Application से घर बैठे लोन ले सकते है
  • NBFC Registered संस्था है
  • Buy Now Pay Later 
  • बिना कही गए घर बैठे फ़ोन से लोन लिया जा सकता है
  • कुछ ही सेकंड में आपका Transaction पूरा हो जाता है

Bullet UPI क्या है

अभी तक अगर आपको कही भुगतान करना होता है ऑनलाइन, तब आप अपने किसी वॉलेट का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इसके लिए आपके सेविंग अकाउंट में पैसे (Balance) होना जरुरी होता था,

लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हो तब आप Bullet UPI का इस्तेमाल कर सकते है, इस Loan app की मदद से आपको मिलता है 10,000 तक का लोन, जिसे भुगतान करने के लिए 20 दिनों का समय, और इस समय में आपको किसी भी तरह का ब्याज भी नहीं देना होता है,

Bullet UPI “Amica Financial Technologies Private Limited” का एक प्रोडक्ट है, ये एक Digital Landing Platform है जिसके जरिये घर बैठे लोन लिया जा सकता है

इसे भी पढ़े – लिजिये 5 लाख तक Urgent Mi Credit Loan बस 5 मिनट में घर बैठे

Bullet UPI Loan कैसे ले

अब बात आती है की आप Bullet UPI loan कैसे लेंगे, इसे करने के लिए बहुत ही आसान और Simple तरीका है, बस आपको अपने फ़ोन में ये लोन app play store या ios store से डाउनलोड करना है और signup करना है,

इससे पहले अपनी eligibility जरुर चेक कर ले, उसके बाद अगर आप eligible है तो आपको तुरंत कुछ मिनटों में लोन आसानी से मिल जायेगा, जिसे आप समय पर भुगतान करके पहले से बड़ा लोन ले सकते है

Bullet UPI Interest क्या है

वैसे तो Bullet UPI loan का ब्याज (Interest) बहुत कम है और जैसा की आपने पढ़ा 15 दिनों तक कोई ब्याज भी नहीं देना होता है,

लेकिन अगर आप समय पर भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको आपके लोन के हिसाब से late fine जरुर देना होगा जो की रोजाना का 1% से 2% तक होगा

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट Krazybee Loan Application से मिलेगा Urgent 2 लाख लोन

Bullet UPI के लिए Eligibility क्या है

  • सिफ भारतीयों को यहाँ लोन मिलता है
  • CIBIL negative में नहीं होना चाहिए
  • उम्र 21 का कम होना चाहिए
  • मंथली इनकम Source होना चाहिए
  • apply करने के लिए smartphone और Internet कनेक्शन भी होना चाहिए
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की भी जरुरत होगी

Bullet UPI के लिए Documents क्या चाहिए

  • फोटो प्रूफ – PAN
  • एड्रेस प्रूफ – Aadhar Card
  • फोटो – Phone से Selfie

Bullet UPI कैसे Apply करे

  1. Bullet UPI को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  2. मोबाइल नंबर से signup करे
  3. KYC Details और Documents Upload करे
  4. अगर आप eligible होने तो आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी
  5. Bullet UPI Credit लिमिट को activate करने के लिए NACH एक्टिवेशन देना होगा जिसके लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा
  6. अब Activate होने के बाद आप Bullet UPI से कही भी भुगतान आसानी से कर सकते है

Bullet UPI कैसे Use करे

  • अपना Bullet UPI app खोले
  • QR Code पर टैप करे अगर आपको किसी QR कोड से भुगतान करना है
  • आप UPI ID के जरिये भी भुगतान कर सकते है,
  • जहा भी भुगतान करना है वहां अपना Bullet UPI ID डालिए और Request आने पर use अपने बुलेट app से approved करिए आपका पेमेंट हो जायेगा

Bullet UPI लोन कहाँ use कर सकते है

  • online सभी वेबसाइट पर इसका इस्तेमाल कर सकते है
  • ऑनलाइन Food Order कर सकते है
  • किसी भी QR Code को scan करके पे कर सकते है (Only Business QR Code)
  • Flipkart, Amazon, Swiggy, Zomato, Bigbasket के अलावा और भी बड़े वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते है
  • Bill Payment, Recharge और भी बहुत कुछ

Bullet UPI Bill कब बनता है

Bullet app का बिल आपका हर महीने के 5 या 20 को बनता है, यानी महीने के 1 से 15 तक का बिल 20 तक आपको पे करना होगा,

15 से 30 या महीने के आखिर का बिल आपको अगले महीने के 5 तारीख तक भुगतान करना होगा, देर होने पर आपको Penalty देनी होगी

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में Urgent लिजिए Cashe loan application से 4 लाख का लोन

Bullet UPI Bill कैसे Repayment करे

आप अपने Bullet UPI Bill का भुगतान अपने app के जरिये कर सकते है, भुगतान करने के लिए आप Debit Card, online wallet, UPI का इस्तेमाल कर सकते है,

Bullet UPI Limit कैसे बढाए

दोस्तों जब आप पहली बार Bullet UPI loan लेते है तो आपका Credit limit बहुत ज्यादा कम होता है जो बढ़कर 10,000 तक जाता है,

अगर आपका Bullet UPI लिमिट बहुत कम है तो उसके लिए आपको बस समय पर पुरे बिल का भुगतान करना है जिससे आपका धोरे धोरे लिमिट बढती जाएगी,

Bullet UPI Customer Care

अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत होती है Bullet UPI app में तो आप निचे दिए गए ईमेल का इस्तेमाल कर सकते है,

ईमेल – [email protected]

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने पढ़ा Bullet UPI Loan के बारे में, ये लोन आपको 15 दिन तक बिना ब्याज मिल जाता है, अगर आपके पास Credit card नहीं है तो इस Virtual क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप जरुर कर सकते है सिर्फ अपने KYC डाक्यूमेंट्स की मदद से,

लेकिन फिर भी ये लोन है जो समय पर ना भुगतान करने पर आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है, इसलिए अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल भी आप जरुर करिए,

आशा करता हूँ, आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर share करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !

बस 30 Second में लिजिये Urgent Moneytap Cash loan 5 लाख तक | Moneytap Credit line loan

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!