सिर्फ आधार से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे ले | Urgent जाने ये 11 तरीके मिलेगा 5 लाख लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:58 am

सिर्फ आधार से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे ले, आज इंसान भले ही smart ना हो लेकिन उसका फ़ोन जरुर smart हो चूका है, इसलिए अब आप घर बैठे सिर्फ अपने आधार से पर्सनल लोन ले सकते है,

दोस्तों अगर आपको तत्काल अभी पैसो की जरुरत है तो इस post को पूरा पढ़े और मैं ये दावे के साथ कह सकता हूँ की आप बस कुछ मिनटों में ही Personal loan घर बैठे ले सकते है,

आइये जाने सिर्फ आधार से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे ले, अगर आपका cibil ठीक है तभी आगे बढिए, यहाँ हम बात करेंगे कुछ ऐसे loan application के बारे में जो आपको घर बैठे आधार से लोन देते है

सिर्फ आधार से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे ले

  • निचे दिए गए किसी भी loan application को अपने फ़ोन में install करे
  • signup करने के लिए mobile या email का इस्तेमाल करे
  • अब आये हुए otp को डाले और confirm करे,
  • यहाँ आपको सबसे पहले अपनी कुछ जरुरी जानकारी देनी है, जैसे personal और professional
  • KYC Document upload करे
  • आपके credit history और income source के आधार पर आपको loan eligibility मिल जाएगी
  • loan agreement accept करे और Bank account की जानकारी दे
  • Approval के बाद वो loan आपके खाते में तुरंत credit हो जायेगा
  • समय पर भुगतान करे ताकि आप आगे भी loan ले सके

ऑनलाइन आधार से लोन कैसे मिलता है

ऐसी बहुत सी NBFC loan देने वाली संस्था है जिन्होंने internet की बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए online देना शुरू कर दिया है,

ऐसी loan देने वाली संस्था जो mobile application के जरिये loan देती है, ये सभी application को आप play store या app store से download कर सकते है,

ये loan application repayment behavior को देखते हुए loan देती है, शुरू में आपको सिर्फ आधार और पैनकार्ड पर छोटे loan देती है, जैसे जैसे आप भुगतान करते जाते है आपको अगला loan बड़ा मिलता है.

Loan Application कैसे लोन देती है

दोस्तों किसी भी loan application से जब आप loan के लियए आवेदन देते है तो सबसे पहले वो loan देने वाली संस्था आपका Credit report (cibil) देखती है,

और शुरू में आपको छोटे loan देती है, और भुगतान करने के बाद ये loan आपका धीरे धीरे बढ़ते जाता है, ऐसी loan app आपके सिर्फ आपका आधार और पैनकार्ड मांगती है

loan amount बढ़ाने के लिए ये आपके फ़ोन में आये लेन देन वाले sms को भी पढ़ती है ताकि आपको loan amount बड़ा दे सके.

क्या loan app से loan लेना safe है

अगर आप किसी NBFC registered loan app का इस्तेमाल कर रहे है तो ये पूरी तरह से शुरक्षित है, और भुगतान के बाद आपका cibil भी धीरे धीरे बढ़ता है,

हलाकि ऐसी सभी loan application को जब आप फ़ोन से install करते है तो ये आपके फ़ोन में मौजूद सभी Data को read करने के लिए आपसे permission मांगती है, ये एक तरह का guaranty समझ सकते है आप

ऐसा इसलिए की जब भी loan recover करना पड़े तो user की ज्यादा से ज्यादा जानकारी loan देने वाली संस्था के पास मौजूद हो.

NBFC Registered loan app कौन सी है

  • Kreditbee
  • Smartcoin
  • Navi
  • paysense
  • Branch
  • Money Tap
  • Zest money
  • mi credit
  • NIRA
  • Homecredit app
  • Lazypay

आधार से लोन लेने के लिए eligibility क्या चाहिए

  • एक भारतीय होने चाहिए,
  • आपकी उम्र कम से कम 21 या उससे ज्यादा होनी चाहिए,
  • आपका CIbil ठीक होना चाहिए
  • Internet banking
  • Smartphone और internet banking चाहिए

ऑनलाइन लोन लेने के लिए Document क्या चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • selfie
  • Bank statement (optional)

सिर्फ आधार से लोन पर ब्याज क्या होगा

जब भी आप कम से कम Document जैसे की सिर्फ आधार पर loan online apply करते है तो आपको 18% कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 36% तक ब्याज देना होता है,

ये loan unsecured होता है जिसकी वजह से आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज देना होता है

आधार से loan पर Processing fee कितना लगता है

अगर आप सिर्फ अपने आधार कार्ड से online किसी application से loan ले रहे है तो आपको आपके loan पर लगभग 5% तक processing fee देना पड़ सकता है

सिर्फ आधार से कितना लोन मिलता है

अगर आप loan application से loan ले रहे है तो आपको यहाँ से 1000 से 5 लाख तक loan मिल जाता है,

लेकिन जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा, शुरू में आपको loan app ज्यादा से ज्यादा 10,000 का loan देती है जैसे जैसे आप भुगतान करेंगे, धीरे धीरे आपका loan amount बढ़ते जाता है

लोन ऐप से लोन कितने देर में मिलता है

किसी भी loan application से आपको loan approval के बाद ज्यादा से ज्यादा 24 घंटो में आपका loan amount आपके खाते में आ जाता है,

कभी कभी किसी Technical issue की वजह से आपका loan थोडा delay भी हो सकता है.

लोन ऐप में लोन भुगतान (Repayment) का समय कितना मिलता है

किसी भी loan application से जब आप पहली बार loan लेते है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 30 दिनों का समय मिलता है,

लेकिन धीरे धीरे जैसे जैसे आप अपने लिए गए loan का भुगतान समय पर करते जाते है आपको अगले लोन के भुगतान का समय पहले के मुकाबले ज्यादा मिलता है जो loan amount के हिसाब से 60 महीनो का भी हो सकता है.

लोन ऐप से लोन लेने के फायदे क्या है

  • कम से कम Document पर loan मिल जाता है
  • बिना Credit history के loan मिलता है
  • कही जाने की जरुरत नहीं घर बैठे loan ले सकते है
  • कोई ग्रान्टर नहीं देना होता है
  • loan से पहले किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होता है
  • छोटे छोटे किस्तों में भुगतान करने का option होता है

लोन ऐप से लोन लेने के नुकसान क्या है

  • पहली बार छोटे लोन मिलते है
  • loan app को install करते समय लगभग सभी data को access करने का permission देना होता है
  • कई बार technical issue की वजह से आपका loan approval के बाद भी आपको नहीं मिलता
  • शुरू में भुगतान का समय भी छोटा होता है

निष्कर्ष

आज हमने जाना सिर्फ आधार से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे ले, और इससे जुडी कई जरुरी जानकारी भी हमने पढ़ी, हलाकि की loan app से loan लेना बहुत ही आसान है, लेकिन loan जब जरुरत बहुत ज्यादा हो तभी ले,

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग को मुफ्त में subscribe कर सकते है, साथ ही इसे like और share करना ना भूले, आपका दिन शुभ रहे. !

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!