घर बैठे बस 5 मिनट में जाने kosh Group loan app | Urgent लिजिए 2 लाख तक लोन कोष ग्रुप लोन से

Last updated on May 7th, 2024 at 11:55 am

kosh Group loan App क्या है (kosh Group loan app Details Hindi, kosh Group loan eligibility, kosh Group loan Documents Details, kosh Group loan कैसे ले )

अगर आप तत्काल पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो आइये जाने kosh Group loan के बारे में, ये लोन एप्लीकेशन देता है कम से कम समय और डाक्यूमेंट्स के ऊपर 2 लाख तक लोन,

ये लोन एप्लीकेशन NBFC Register Loan App भी है जो आपको लोन बिना किसी गारंटी के घर बैठे अर्जेंट कैश लोन देती है.

दोस्तों यहाँ मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हूँ इसलिए लोन लेते समय अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल भी आप जरुर करे,

आइये जाने kosh Group loan App के बारे में जरुरी बाते !

  • ये group लोन है इसलिए एक साथ आप कई लोग group बनाकर लोन ले सकते है
  • यहाँ 24 से 48 घंटो के भीतर लोन तुरंत मिल जाता है
  • अगर आपके पास Income source है तो आपको यहाँ लोन मिल जायेगा
  • 20,000 से 2 लाख तक पर्सनल लोन आसानी से मिल जायेगा
  • भुगतान के लिए 12 महीनो का आसान EMI सुविधा भी ले सकते है
  • सिर्फ KYC करके घर बैठे फ़ोन से लोन लिया जा सकता है
  • 3 से ज्यादा लोग group बना कर लोन ले सकते है
  • सिर्फ 3 डाक्यूमेंट्स पर लोन आसानी से ले सकते है
  • 100% Paperless Process
  • तुरंत लोन अप्रूवल मिल जाता है
  • लोन लेने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं घर बैठे फ़ोन से अप लोन ले सकते है

kosh Group loan क्या है

दोस्तों kosh Group loan Digital Landing प्लेटफार्म है जहाँ आपको group loan मिलता है, अगर आपको अचानक से पैसो की जरुरत पड़ती है आप 3 से ज्यादा लोग मिलकर एक group create कर सकते है इस app की मदद से और KYC करके तुरंत 2 लाख तक का पर्सनल लोन 12 महीनो के लिए ले सकते है,

कोष ग्रुप लोन ऐप को ऑफर किया है “Adhikosh Financial Advisory Private Limited” ने जिसका रजिस्टर ऑफिस है 674, Sector 11, Panchkula Haryana, India. Pin code: 134109 में,

इसे भी पढ़े – Freo Pay App | घर बैठे Urgent लिजिए Freo Pay लोन 30 दिन बिना ब्याज

 

kosh Group loan के लिए eligibility क्या है

  • आप भारतीय होने चाहिए
  • उम्र 20 से 60 साल तक होना चाहिए
  • CIBIL ठीक होना चाहिए
  • group बना कर लोन ले सकते है
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग चाहिए होगा
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदन के लिए फ़ोन के साथ इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  • kosh Group loan अभी भारत के कुछ शहरो में लोन दे रहा है इसलिए आवेदन से पहले निचे दिए गए list से अपना शहर जरुर जांच ले

kosh Group loan के लिए Documents क्या चाहिए

  1. फोटो id प्रूफ – PAN
  2. एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड इत्यादि
  3. इनकम प्रूफ – बैंक स्टेटमेंट / सैलरी स्लिप

Kosh app कहाँ कहाँ लोन देता है

अगर आप kosh Group loan लेने वाले है तो पहले अपना शहर इस list में जरुर जाँच ले, जैसे

  • Delhi NCR: New Delhi, Gurgaon, Noida, Greater Noida, Faridabad
  • Himachal Pradesh: Shimla, Baddi, Parwanoo, Solan
  • Haryana: Chandigarh, Karnal, Panipat, Ambala, Sonipat, Kundli
  • Punjab: Amritsar, Ludhiana, Jalandhar, Mohali, Ropar, Bathinda, Fatehgarh Sahib
  • Rajasthan: Kota, Jaipur, Udaipur, Jodhpur, Neemrana
  • Uttar Pradesh: Mathura, Meerut, Agra
  • Uttarakhand: Haldwani, Haridwar
  • Madhya Pradesh: Jabalpur, Indore, Allahabad
  • Gujarat: Ahmedabad, Vadodara, Valsad

kosh Group loan पर ब्याज (Interest) कितना है

दोस्तों kosh Group loan का ब्याज (Interest) आपको 20% से लेकर 36% तक सालाना देना होगा, इस संस्था के अनुसार आपका ये ब्याज कम हो सकता है आपके क्रेडिट हिस्ट्री को देखते हुए,

इसे भी पढ़े – लिजिये 5 लाख तक Urgent Mi Credit Loan बस 5 मिनट में घर बैठे

kosh Group loan Processing & Charges

  • Processing fee – upto 2% और ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपये देना होगा
  • Charges – 2% पुरे लोन का पेनालिटी देना होगा अगर आप अपना EMI समय पर भुगतान नहीं करते है
  • GST – सभी charges के ऊपर 18% का GST शुल्क

लोन से पहले आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा, अगर आपसे लोन से पहले कोई मांग की जा रही है तो लोन का आवेदन ना करे !

kosh Group loan उदहारण (Example)

आइये समझते है एक उदाहरन से की आपको किया ब्याज और बाकी के चार्ज देने होंगे कोष ग्रुप लोन के लिए

  • अगर आप 20,000 का लोन लेते है
  • ब्याज होगा upto 33% तक
  • भुगतान का समय 10 महीनो का
  • Processing fee देना होगा 400 रुपये
  • आपके खाते में लोन आएगा 19,600 रुपये
  • आपका EMI होगा 2315 रुपये
  • आपने ब्याज दिया इन 10 महीनो में 2315*10 – 20,000 = 3150
  • क्योंकि आपने पूरा भुगतान किया है इन 10 महीनो में 23550

kosh Group loan कैसे ले

सबसे पहले आपको एक group बनाना होगा क्योंकि kosh loan app आपको group लोन देती है, इस group में कम से कम 3 लोग हो सकते है ऊपर की लाइनों में आपको eligibility के बारे में भी जानकारी दी गई है

अब अगर आप kosh Group loan लेने के योग्य (eligible) है तो play store से आपको kosh loan app डाउनलोड करना है और KYC करनी है, आइये जाने कैसे इसे आप कर सकते है,

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट Krazybee Loan Application से मिलेगा Urgent 2 लाख लोन

kosh Group loan कैसे Apply करे

  1. अपने फ़ोन में kosh Loan app को इनस्टॉल करे
  2. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  3. अब आपको app में group बनाना है इसमें 3 या इससे अधिक लोग जोड़ सकते है
  4. अपने बारे में पूरी जानकारी दे
  5. KYC डाक्यूमेंट्स upload करे
  6. Video KYC के लिए एक छोटा सा विडियो बनाए जिसमे आप अपने बारे में और लोन लेने वाले बाकी सदस्यों के बारे में बताये
  7. अपना बैंक डिटेल्स डाले
  8. लोन लेने वाले बाकी सदस्यों को भी कहे उनके मोबाइल पर आये हुए लिंक से KYC पूरी करे
  9. जैसा ही सभी प्रोसेस पपूरी प्रोसेस पूरी हो जाती है कुछ ही घंटो में आपका लोन approved हो जायेगा
  10. अब आपके दिए गए लोन amount के डिटेल्स के साथ सभी को उनका लोन खाते में मिल जायेगा

kosh Group loan App Review

दोस्तों मैंने इस लोन ऐप के play store पर मौजूद सभी रिव्यु पढ़े जिनमे मुझे ज्यादा से ज्यादा अच्छे रिव्यु दिखाई दिए, कुछ negative रिव्यु भी थे लेकिन कही भी लोन से पहले भुगतान का कोई जिक्र नहीं मिला,

साथ आपको बता दू kosh Group loan हाल ही में आया है जिसके बारे में ज्यादा prediction अभी काम नहीं आएगा, इसलिए ये कुछ बिंदु है जो मेरे हिसाब से आपको ध्यान रखना चाहिए,

  • लोन से पहले कोई भी भुगतान ना करे
  • लोन लेते समय ब्याज और बाकी के फीस को भी जरुर देखे कही आपको ज्यादा पैसे तो नहीं देने पद रहे है
  • उन्ही लोगो के साथ group loan ले जो emi समय पर भुगतान कर सकते है
  • अपना emi भी समय पर जरुर pay करे क्योंकि ऐसा नहीं करने पर आपका CIBIL ख़राब होगा जिससे आपको कही दुबारा लोन नहीं मिलेगा,
  • जब आपका लोन पूरा हो जाए तो कोसिस करे की आपको आपके लोन का NOC ( No Objection Certificate) मिल जाये
  • जितना हो सके कम लोन ले
  • यहाँ पर्सनल लोन नहीं मिलता है

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने जाना kosh Group loan app के बारे में जो आपको 2 लाख तक लोन घर बैठे Mobile application की मदद से देता है, अगर आप यहाँ से लोन लेना चाहते है तो आपको एक Group बनाना होगा जिसमे कम से कम 3 member होंगे उससे ज्यादा भी हो सकते है,

दोस्तों यहाँ मैंने सिर्फ आपको जानकारी दी है और उम्मीद करता हूँ आपके काम जरुर आएगा, कृपया लोन लेते समय अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !

Urgent लिजिये 30 दिन बिना ब्याज लोन 50000 तक FreeCharge Pay Later से

1/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!