घर बैठे बस 5 मिनट जाने HDFC EasyEMI Card कैसे apply करे | HDFC EasyEMI Card कैसे use करे

Last updated on May 7th, 2024 at 11:55 am

अगर आपको पसंद कोई Product जो महँगा बहुत है और आपके बजट में नहीं है तो आप HDFC EasyEMI Card इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इससे आप इस card की मदद से 1 लाख तक का कोई भी समाल EMI पर खरीद सकते है, और छोटे आसान EMI में Repayment कर सकते है,

दोस्तों HDFC के इस EMI card से आपको हर एक खरीदारी के ऊपर ढेरो Cashback के साथ Points भी मिलते है जिसे आप Redeem कर सकते है Discount में, इस Card से आप Online और Offline लगभग 1000+ Shops और Services के लिए इस्तेमाल कर सकते है,

आइये सबसे पहले HDFC EasyEMI Card के benefits के बारे में जाने

  • अपनी पसंदीदा product बस कुछ घंटो में खरीद सकते है
  • इस card के जरिये आपको मिलती है 100000 तक limit
  • बिना किसी इनकम प्रूफ मिल जाता है तुरंत ये card
  • किसी भी तरह से गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं
  • हर transaction पर कैशबैक और Points मिलता है
  • कई ऐसे Product है जो आपको No Cost EMI से बिना ब्याज मिल जात है
  • कोई भी इस card को ले सकता है जैसे Salaried/self employed/Business owner
  • तुरंत भुगतान के बाद इस्तेमाल कर सकते है
  • No cash blocking
  • Fuel पर आपको 400 रुपये तक का cashback मिलता है
  • 500 cashback नये user के लिए
  • कम से कम ब्याज पर HDFC EasyEMI Card इस्तेमाल कर सकते है

HDFC EasyEMI Card क्या है

दोस्तों HDFC बैंक EasyEMI Card के जरिये user को Consumer durable loan दे रहा है जिसमे ग्राहक के योग्यता के अनुसार बैंक के द्वारा उन्हें लिमिट दी जाती है,

उस दी गई Credit limit से ग्राहक online और Offline Product को खरीद सकता है और उसे फिर दुबारा EMI के जरिये repayment कर सकता है,

HDFC EasyEMI Card के जरिये ग्राहकों को एक लाख तक की limit bank द्वारा दी जाती है, जिसे सिर्फ Product खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

इसे भी पढ़े – HDFC Debit Card EMI Review | HDFC Debit Card EMI कैसे ले | HDFC Debit Card EMI कैसे use करे

HDFC EasyEMI Card के लिए Eligibility क्या है

  1. भारतीय होने चाहिए
  2. उम्र 21 से 55 तक होना चाहिए
  3. Monthly income 10,000 कम से कम होना चाहिए
  4. Cibil ठीक होना चाहिए
  5. Saving account के साथ internet banking होना चाहिए
  6. आधार से लिंक mobile होना चाहिए

HDFC EasyEMI Card के Documents क्या चाहिए

  1. आधार कार्ड
  2. पैनकार्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट / ITR / Salary slip

HDFC EasyEMI Card कैसे apply करे

दोस्तों HDFC EasyEMI Card apply करने के 2 तरीके है आइये जाने

HDFC Customers – अगर आपका खाता HDFC bank में है तो अपना internet banking या mobile banking को login करके आप HDFC EasyEMI Card के लिए आवेदन दे सकते है, या आप चाहे तो अपने नजदीकी ब्रांच जा कर भी आवेदन दे सकते है, अगर आप eligible होंगे तो card आपको मिल जायेगा

Non HDFC Customers – आपका खाता अगर HDFC bank में नहीं है तो आप online HDFC website पर जा कर HDFC EasyEMI Card के लिए application दे सकते है, या आप नजदीकी ब्रांच जा कर भी इसके लिए आवेदन दे सकते है,

इसे भी पढ़े – SBI Debit Card EMI Review | SBI Debit Card EMI कैसे ले | Online SBI Debit Card EMI Apply

HDFC EasyEMI Card पर Interest कितना है

आपको HDFC EMI card के लिए सालाना 16% तक का ब्याज देना पड़ सकता है, अगर आप भुगतान के लिए Tenor बड़ा लिजिये तो ये थोडा और बढ़ सकता है,

कई ऐसे product है जिनके लिए आपको ब्याज नहीं देना होता है, इसके लिए आप No Cost EMI Product चुन सकते है,

Fee & Charges

  • Joining fee – 500/- सालाना
  • Interest – upto 18%
  • Fee – gst 18%
  • Panel charge – Every transaction पर 99/-

HDFC EasyEMI Card कैसे use करे

आप अपने HDFC EasyEMI Card को Amazon, Flipkart जैसे बहुत सी website पर इस्तेमाल कर सकते है, इसके आलवा आप इस card से hotel booking, air ticket, jeweler जैसी लगभग 1000+ Merchants shop के साथ हजारो Product और category के लिए इस्तेमाल कर सकते है,

इस card को local store और online दोनों जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, 10,000 से ऊपर सभी product के लिए,

इसे भी पढ़े – Axis Debit card EMI Apply | Axis Debit card EMI कैसे ले | Check Axis Debit card EMI

HDFC EasyEMI Card का Tenor(भुगतान) कितना है

आप अपने HDFC के EasyEMI Card से जो भी Product emi पर खरीदते है उसे EMI में 12 महीनो के maximum tenor में भुगतान कर सकते है,

HDFC EasyEMI Card Review

अगर आप EMI Card बनवाना चाहते है तो आपके पास HDFC EasyEMI Card का भी option है, लेकिन इसके लिए आपको हर साल जोइनिंग फी देना होगा, ये मुफ्त नहीं है,

वैसे देखा जाए तो लगभग सबही EMI cards के लिए आपको सालाना शुल्क देना होता है, इसलिए आप अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ये card ले सकते है, इस card को लेने के लिए आपको income source के लिए कोई documents जरुर देना पड़ सकता है,

इसे भी पढ़े – Instacred EMI card Review | Instacred EMI card कैसे apply करे | Apply Instacred EMI card Online

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना HDFC EasyEMI Card के बारे में जैसे इसे कैसे apply करना है कैसे इस्तेमाल करना है, इस card से पसंदीदा product की खरीदारी की जा सकती है और उसे आसान emi में भुगतान किया जा सकता है

उम्मीद है आपको इस card से मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में शेयर करे, ताकि वो भी इसका लाभ उठा सके, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!