बस 5 मिनट में जाने लोन कितने प्रकार के होते है | Urgent जाने ये 11 Types of Loan

Last updated on May 7th, 2024 at 11:59 am

दोस्तों हम में से लगभग सभी को कभी ना कभी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ ही जाती है, तो आइये जाने की लोन कितने प्रकार के होते है, और कौन सा लोन हमे किस जरुरत के लिए मिल सकता है,

कई बार जब आप कोई लोन लेने के लिए जाते है तो जानकारी के आभाव में आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज देना पड़ जाता है, इसलिए लोन जब भी आप आवेदन दे सभी Documents को जरुर पढ़े,

यहाँ हम बहुत ही आसान भाषा में जानगे की लोन कितने प्रकार के होते है और उससे जुडी कई जरुरी बात

लोन कितने प्रकार के होते है

तुरंत पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

  • व्यक्तिगत कर्ज (Personal loan)
  • गृह ऋण (Home loan)
  • वाहन ऋण (vehicle loan)
  • सोना ऋण (Gold loan)
  • संपति ऋण (Property loan)
  • पढाई ऋण (Education loan)
  • गिरवी ऋण (Mortgage loan)
  • Bank Overdraft Loan
  • Credit card
  • Consumer Durable loan
  • Cash Credit loan (CC Loan)

व्यक्तिगत कर्ज (Personal loan) क्या है

जब भी हमे अचानक से पैसो की जरुरत पड़ती है अपने निजी जरुरत के लिए तो इस तरह के लोन को व्यक्तिगत कर्ज (personal loan) कहते है,

व्यक्तिगत कर्ज (Personal loan) बाकी लोन के मुकाबले ज्यादा महँगा होता है, ये लोन ज्यादातक सैलरी वालो को मिलता है, अगर आपके आय का जरिये आपना बिज़नेस है तो आपको दुविधा हो सकती है,

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में जाने ज़िप राइड लोन क्या होता है Urgent जाने इस लोन के 5 फायदे

व्यक्तिगत कर्ज (Personal loan) का ब्याज (Interest) क्या होता है

ज्यादातक व्यक्तिगत कर्ज (Personal loan) पर ब्याज 11% से लेकर 36% तक होता है, जब भी आप Personal loan के लिए आवेदन देते है तो आपके Credit और CIBIL को देखते हुए आपके loan का ब्याज कम और ज्यादा हो सकता है

गृह ऋण (Home loan) क्या है

ऐसा लोन जिसे हम मकान बनाने या खरीदने के लिए लेते है ऐसे लोन को गृह ऋण (Home loan) कहते है, अगर आपके पास आय का जरिये है और उसे आप पेपर पर दिखा सकते है तो ये home loan आपको आसानी से मिल जाता है,

गृह ऋण (Home loan) में आपको अपने जमीन जिसपर आप घर बना रहे है या फ्लैट्स के original पेपर आपको बैंक को देने होते है गरीवी के तौर पर,

गृह ऋण (Home loan) पर ब्याज कितना है

सभी बैंक या NBFC loan देने वाली संस्था गृह ऋण (Home loan) पर 6% से लेकर 9% तक सालना ब्याज लेती है, लेकिन ये आपके Documents और Credit history के आधार पर कम और ज्यादा भी हो सकता है

वाहन ऋण (Vehicle loan) क्या है

वाहन ऋण (Vehicle loan) वो loan है जिसे हम गारियाँ खरीदने के लिए लेते है, अगर आपके पास आय का श्रोत है तो आपको वाहन ऋण आसानी से मिल जाता है

आज के समय में गारियाँ भले ही महेंगी हो गई है लेकिन उसके लिए बैंक या NBFC loan देने वाली संस्था अलग अलग लोन की स्कीम दे रही है

वाहन ऋण (Vehicle loan) पर ब्याज कितना है

आपके वाहन ऋण (vehicle loan) के ऊपर सभी बैंक या NBFC 9% तक सालाना ब्याज लेते है, लेकिन ये ब्याज आपके credit history को देखने हुए कम और ज्यादा हो सकता है

इसे भी पढ़े – instant loan approval Urgent ₹2 लाख तक घर बैठे बस 2 मिनट में मिलेगा बिना इनकम प्रूफ

सोना ऋण (Gold loan) क्या है

आपके पास मौजूद सोने (Gold) के ऊपर मिलने वाले लोन को सोना ऋण (Gold loan) कहते है, इस loan की खास बात ये है की इसके लिए आपको किसी भी तरह का income proof देने की जरुरत नहीं होती,

सोना ऋण (Gold loan) के लिए आपको सिर्फ KYC करना होता है आज सभी बैंक और NBFC Gold Loan आसानी से दे रही है, क्योंकि यहाँ दिए गए लोन के डूबने का खतरा नहीं होता,

सोना ऋण (Gold loan) का ब्याज कितना है

बाकी लोन की तुलना में सोना लोन (Gold loan) का ब्याज लिए गए नगद loan के ऊपर कम और ज्यादा होता है, सोना लोन (Gold loan) एक निश्चित अवधि के लिए मिलता है,

इस लोन के भुगतान का समय पूरा होने के बाद इसे renew कराना होता है, सोना लोन (Gold loan) का ब्याज 1% से शुरू हो जाता है लोन राशी के ऊपर 4% तक महीने का जा सकता है

संपत्ति ऋण (Loan against property) क्या है

अगर आपको कभी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप अपने सम्पति को गिरवी रख कर लोन ले सकते है, इस लोन को सम्पति ऋण (Loan against property) कहते है,

अगर आपके पास income proof नहीं है तो आप अपने property पर loan ले सकते है, यहाँ आपको सिर्फ KYC करना होता है, और आपके Property के value के हिसाब से loan मिल जाता है,

संपत्ति ऋण (Property loan) पर ब्याज क्या है

अगर आप अपने संपत्ति (property) के ऊपर ऋण (loan) ले रहे है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 8% से 10% सालाना के ब्याज के ऊपर property loan आसानी से मिल जाता है,

पढाई ऋण (Education loan) लोन क्या है

पढाई ऋण (Education loan) India या Abroad में Degree courses के लिए सभी बैंक और NBFC Provide करते है, Education loan student के merit के हिसाब से मिलता है,

अगर कोई student पढाई के लिए education loan लेना चाहता है तो सबसे पहले student के पुराने merit record को देखते हुए तय करती है की उस student को education loan मिलेगा या नहीं,

पढाई ऋण (Education loan) पर ब्याज क्या है

पढाई ऋण (Education loan) ज्यादातर 7% से लेकर 9% तक होता है, ये कम और ज्यादा हो सकता है, इस लोन में Guarantor अभिभवाक (Guardian) बनते है,

गिरवी ऋण (Mortgage loan) क्या है

किसी भी तरह की property के गिरवी रखे जाने के बाद जो loan मिलता है उसे गिरवी ऋण (mortgage loan) कहते है,

ये loan ज्यादातर ब्यापार, मकान बनाने, फ्लैट्स खरीदने और बड़े लोन के लिए लिए जाते है, जहाँ लोन लेने वाले को गिरवी (Mortgage) के तौर पर प्रॉपर्टी के कागजात लोन देने वाली संस्था को देने होते है,

इसे भी पढ़े – PayTM credit card कैसे apply करे Urgent होगा 70000 का फायदा

गिरवी ऋण (Mortgage loan) का ब्याज क्या है

गिरवी ऋण (Mortgage loan) के लिए आपको Upto 9% का सालाना ब्याज देना होता है, लेकिन ये कम भी होता है आपके credit history को देखते हुए

बैंक ओवरड्राफ्ट लोन क्या है

आज बहुत सी बैंक आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा देती है, अगर आपने उस बैंक में कोई Fixed deposit रखा है या आपने कही भी FD की हुई है तो उसके बदले में आपको बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा देती है

इस लोन के तहत जो भी आपने Fixed deposit की हुई है उसका 90% ओवरड्राफ्ट लोन में मिल जाता है, एक तरह का ये क्रेडिट होता है जिसे आप इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते है,

बैंक ओवरड्राफ्ट लोन का ब्याज क्या है

बैंक ओवरड्राफ्ट लोन पर सिर्फ इस्तेमाल की गई राशी के ऊपर अआप्को ब्याज देना होता है, ये ब्याज 1% से लेकर 3% तक महीने का होता है,

क्रेडिट कार्ड लोन क्या है

आपके income और expenses को ध्यान में रखते हुए बैंक आपको cash credit provide करती है जिसे आप कभी भी कही भी इस्तेमाल कर सकते है,

इस cash credit को credit card लोन कहते है, इस loan का इस्तेमाल करने के लिए आपको बैंक आपको कार्ड देती है जिसका इस्तेमाल आप online transaction और POS machine की मदद से offline भी खरीदारी कर सकते है,

क्रेडिट कार्ड लोन का ब्याज कितना है

क्रेडिट कार्ड लोन का ब्याज सालाना 36% तक जा सकता है, क्रेडिट कार्ड पर सबसे ज्यादा ब्याज देना होता है, साथ में कई hidden fee भी देना होता है

Consumer Durable loan क्या है

किसी भी Product को आप EMI के ऊपर खरीदते है उसे Consumer durable loan कहते है, आज के समय में आप महगे Gudgets इस्तेमाल कर रहे है जिनमे consumer durable loan का हाथ है,

consumer loan आपको कम से कम documents के ऊपर आसानी से मिल जाता है, यहाँ आपको बिना income proof loan आसानी से मिल जाता है,

Consumer loan का ब्याज कितन है

आज के समय में ज्यादातर consumer loan no cost emi के उअप्र आसानी से मिल जाता है, लेकिन कई ऐसे products है जिनपर आपको upto 12% तक ब्याज सालाना देना होता है

Cash Credit लोन क्या है

Cash credit लोन ज्यादातर ब्यापारियो के लिए होता है इसे आप एक तरह का Business loan कह सकते है, पैसे ना होने पर पर ब्यापारी इसका इस्तेमाल कर सकते है,

जो भी इस्तेमाल की गई राशी है उसके ऊपर ब्यापारी को ब्याज देना होता है,

Cash credit loan पर ब्याज कितना होता है

Cash credit loan से इस्तेमाल की गई राशी पर व्यापरियों पर ब्याज upto 12% सालना देना होता है,

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आज पढ़ा लोन कितने प्रकार के होते है और उनसे जुडी कई जरुरी जानकारी, उम्मीद है आप समझ चुके होंगे की हमे कब कौन सा loan मिल सकता है,

जानकारी अगर पसंद आई है तो कृपया इसे share करने के साथ subscribe करना ना भूले, सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए निचे लिखे, आपके कीमती समय के लिए धनयवाद !

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में जाने ज़िप ड्राइव लोन क्या होता है | Urgent जाने कार का 100% लोन कैसे मिलेगा

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!