Online Personal loan कैसे ले

Last updated on May 7th, 2024 at 12:03 pm

आज हम smartphone की दुनिया में है जहाँ Digitally बहुत सी चीजें बहुत ज्यादा आसान हो चुकी है ऐसे में अगर आप Online Personal loan कैसे ले जानना चाहते है तो बस इस post को पूरा पढ़िए, मुझे ख़ुशी होगी की मैं आपकी मदद कर पाउँगा, आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूँ की यहाँ मैं आपको बैंक जाने के लिए नहीं कहूँगा

आप बस कुछ ही मिनटों में loan ले पाएंगे बस अपने smartphone की मदद से बस KYC करके, यहाँ आपको किसी भी तरह की income proof देने की जरुरत नहीं होगी इसलिए बस पूरा पढ़िए और घर बैठे किसी भी emergency में बस कुछ मिनटों में loan लिजिये !

ध्यान दे (cautious)

आगे बढ़ने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप online personal loan लेने की सोच रहे है, तो आपको बता दूँ की यहाँ आपको short term personal loan मिलता है जो की Unsecured personal loan होता है यहाँ आपको without income proof, without salary slip और without security deposit loan मिल जाता है

इसलिए यहाँ आपको ज्यादा ब्याज (interest) देना पड़ता है और कभी कभी तो आपको बस 7 दिन और 14 दिन का भुगतान (Tenor) मिलता है इसलिए बहुत ज्यादा जब emergency हो तभी किसी loan application को इस्तेमाल करे

Rupeetop

आज इस post में हम जानने वाले है rupeetop loan application के बारे में, ये एक mobile application है जो आपको android के लिए play store पर मिल जायेगा, इस app का इस्तेमाल करके आप मिनटों में 3,000 से 50,000 तक instant personal loan ले सकते है, और इसके लिए आपको किसी भी तीसरे person की जरुरत नहीं होती है,

rupeetop मुंबई की संस्था है जैसा की इनके app information में दिया गया है, अगर आपका Cibil score low भी है तो भी आपको यहाँ से instant loan आसानी से मिल जाता है,

Rupeetop app कैसे loan देता है

अब अगर आपने आज से पहले कभी किसी loan application से loan नहीं लिया है तो आपको ये जरुर लगेगा की online personal loan कैसे ले आखिर एक loan app से भला कैसे loan मिल जायेगा, तो इसको ऐसे समझिये की कोई भी loan app आपके payment behavior को देखते हुए loan देती है,

शुरू में बस आपके KYC information को देखते हुए आपको app से छोटे loan आसानी से मिल जाते है क्योंकि जिस smartphone में आप app को install करते है वहां आपको कुछ access देने होते है जैसे contact, storage और अलग अलग चीजों का, loan recovery आपके contact list को access करके ये app करते है

ब्याज और खर्च (interest & fee)

अगर आप rupeetop loan application का इस्तेमाल करते है तो आपको लगभग सालाना 36% से ज्यादा भी ब्याज (interest) देना पड़ सकता है, processing fee और platform fee के नाम पर आपको 5% से 10% तक खर्च लगेगा साथ ही 18% GST applicable होगा,

लोन उदहारण (example)

एक उदाहरन से समझिये अगर आप इस loan application से 3,000 का भी loan लेते है तो आपके खाते में लगभग 2100 या 2200 के करीब पैसे आयेंगे, 800 रुपये आपके कट जायेंगे interest और processing fee के नाम पर, इसलिए loan लेने से पहले सभी बिन्दुओ पर गौर करे

लाभ (Advantage)

  • आपको यहाँ 3000 से 50,000 तक loan मिल जाता है
  • यहाँ आपको किसी भी तरह का income proof नहीं देना
  • कही से कभी भी loan apply कर सकते है भारत में
  • Credit history और cibil की जरुरत नहीं
  • KYC documents पर loan मिल जाता है
  • बस कुछ मिनटों में loan approval मिल जाता है
  • किसी भी तरह का document या physical verification नहीं करनी पड़ती
  • instant loan आपके खाते में आ जाता है
  • भुगतान करने के लिए अलग अलग option
  • 3 महीने से लेकर 12 महीनो में भुगतान का समय

नुकसान (Loss)

  • ब्याज (interest) ज्यादा लगता है
  • भुगतान का समय भी कम से कम मिलता है
  • फ़ोन के पुरे contact list को access करता है app
  • loan recovery के लिए सभी number पर call करना
  • समय से पहले loan भुगतान की मांग करता है
  • repay करने में देरी होने पर ज्यादा से ज्यादा penalty
  • देर से भुगतान करने पर harassments call और message देना

योग्यता (Eligibility)

  1. उम्र 18 या ऊपर होनी चाहिए
  2. आय का श्रोत (income source) होना चाहिए
  3. smartphone और internet connection
  4. बैंक खाता (Bank AC)

दस्तावेज (Documents)

  1. पहचान पत्र (ID Proof)
  2. स्थाई पता (Address proof)
  3. फोटो (selfie)

आवेदन (apply)

  • application को पहले अपने smartphone में install करे play store या निचे दिए गए लिंक से
  • permission देना होगा app को जैसे camera, contact और बाकी चीजों का
  • अब अपना mobile number डाल कर signup करे
  • documents और selfie upload करे instruction को follow करके
  • personal और professional detail दीजिये
  • emergency contact number दीजिये
  • bank ac डालिए
  • loan approval का इंतज़ार करे loan कुछ ही देर में आपके खाते में आ जायेगा
  • समय पर भुगतान भी करे ताकि दुबारा loan ले सक

Live Step

Gplay Button

निष्कर्ष (Conclusion)

आज इस post में थी जानकारी की आप online personal loan कैसे ले और आपके जाना rupeetop loan application के बारे में, आप loan app का इस्तेमाल जरुर करे लिकिन सभी बिन्दुओ को जानकार, क्योंकि loan कोई भी तो ब्याज तो देना ही होता है किसी में ज्यादा तो किसी में कम, उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, इसी तरह आगे भी पढने के लिए अभी मुफ्त में ब्लॉग को subscribe करे, आपका दिन शुभ रहे !!

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!