lazypay लोन emi में कैसे Convert करे | Urgent जाने 2 मिनट में

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

आइये जाने lazypay लोन emi में कैसे Convert करे, क्योंकि भले ही lazypay 15 दिनों के लिए बिना ब्याज credit line loan देता है, लेकिन अब तक आपको उसे 15 दिनों के बाद चुकाना होता था,

लेकिन अब आप अपने lazypay लोन emi में convert कर सकते है, आप चाहे तो अपने lazypay loan के लिए 3 से 6 महोनो का समय ले सकते है और उसे छोटे emi में भुगतान कर सकते है.

जैसा की आप सभी जानते है 10000 के निचे जो भी loan lazypay देता है उसे आप अपने खाते में withdrawal नहीं कर सकते है, आप उसे online या offline इस्तेमाल कर सकते है.

lazypay लोन emi में कैसे Convert करे

अक्सर आप सभी के comment हमेशा ही मिलते रहे है मुझे की lazypay लोन emi में कैसे Convert करे, आइये जाने की आखिर ये कैसे करे,

  • Lazypay app open करे,
  • अब किसी भी option से payment करे ( जैसे Scan & Pay, UPi, wallet या merchant को )
  • payment approval पेज पर आते ही आपको 2 option मिलंगे
  • जैसे one time payment या EMI Payment यहाँ दुसरे option को चुने
  • आपके lazypay credit limit से वो पूरा amount debit हो जायेगा
  • जब आपका lazypay bill बनेगा उस समय आपका emi बस ऐड होगा जो आपने select किया था

Eligibility- योग्यता

दोस्तों lazypay लोन emi Convert करने से पहेल जान ले की कम से कम 3000 या उससे अधिक की कोई राशी का इस्तेमाल करते है अपने lazypay credit limit से,

तभी आप lazypay लोन emi में convert कर सकते है, इसके अलावा जब आप lazypay credit limit को इस्तेमाल कर रहे है तभी उसे EMI में convert कर सकते है transaction हो जाने के बाद ये उसे emi में convert नहीं कर सकते.

इसे भी पढ़े – इमरजेंसी लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा घर बैठे 5 लाख तक लोन

इसे भी पढ़े – मोबाइल से घर बैठे लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन

Fee – शुल्क

अगर आप अपने lazypay loan को emi में convert करते है तो आपको उसके लिए 20% तक ब्याज देना होगा,

हलाकि अभी तक आपको lazypay loan emi में pay करने के लिए किसी भी तरह का Processing fee नहीं देना होगा,

सावधानी

जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा की आप कम से कम 3000 या उससे अधिक lazypay loan को emi में convert कर सकते है,

इसके अलावा कई बार जब आप Scan & Pay का इस्तेमाल करके उसे बिना emi में convert किये payment करना चाहेंगे तो आपको उसके लिए option नहीं दिखाई देगा.

Example – उदहारण

लोन अमाउंट – 3849/-

1st Option – अपने अपने Billing Cycle में payment कर सकते है जो की हर महीने 2 बार बनता है

2nd Option – 3849 को आप 3 महीनो के क़िस्त पर भुगतान कर सकते है, और इसके लिए आपको हर महीने 1326 रुपये देने होंगे.

Conclusion – निष्कर्ष

आज हमने जाना lazypay लोन emi में कैसे Convert करे, जो की lazypay का नया update है, मेरे हिसाब से आपको कम से कम emi पर ध्यान देना चाहिए,

आपको lazypay बिना ब्याज भी loan देता है अगर आप उसे billing cycle में pay करते है. उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद !!

बस 2 मिनट में बिना ब्याज लोन Urgent मिलेगा 25000 तक लोन

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!