पैन कार्ड पर लोन कैसे ले जाने | Urgent मिलेगा 5 लाख तक लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले – जब अचानक से पैसो की जरुरत होती है तो हर कोई चाहता की कम से कम डाक्यूमेंट्स पर लोन मिल जाए और शायद आपके मन में भी ये जरुर होगा की पैन कार्ड पर लोन कैसे ले – (PAN Card Loan)

आइये जाने हम पैन कार्ड लोन कैसे मिलेगा, वैसे देखा जाए तो किसी भी लोन के लिए पैन कार्ड बहुत जरुरी डाक्यूमेंट्स होता है, इसी से पता चलता है की आपका Credit history कैसे है,

लोन देने वाली लगभग सभी संस्था लोन देने से पहले आपका CIBIL जरुर देखती है, ऐसे में अगर आप पैन कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा जानना चाहते है मेरे साथ बस इसे पूरा पढ़े,

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले – How to gate loan on PAN card

अगर आप सिर्फ पैन कार्ड पर लोन लेने की सोच रहे है तो इससे ये साफ जाहिर होता है की आपके पास किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नहीं है और आप सिर्फ अपने KYC Documents के ऊपर loan लेना चाहते है,

यकीं मानिये आज के समय में बहुत से ऐसे भारतीय है जिनके पास इनकम का कोई भी proof नहीं होता loan लेने के लिए,

यहाँ अगर आपके पास सिर्फ पैनकार्ड है तो आप लोन वाकई ले सकते है, लेकिन साथ में आपको आपका स्थाई प्रमाण पत्र (Address Proof) भी जरुर देना होगा,

क्योंकि आपके PAN Card पर आपका पता नहीं होता है, इसलिए आपको अपना address proof देना होगा.

इसे भी पढ़े – 5 मिनट में लोन कैसे लें Urgent मिलेगा 2 लाख लोन

Loan Application

आज के समय बहुत सी ऐसे लोन देने वाली संस्था है जो आपको तुरंत लोन आपके सिर्फ KYC Loan कम से कम Documents पर देती है, यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नहीं देना होता है,

अगर आपका CIBIL (Credit History) ठीक है तो आपको तुरंत आपके पैन कार्ड पर लोन आसानी से मिल जाता है, यहाँ भी आपको लोन आपके Credit history के ऊपर मिलता है,

जब आप पहली बार किसी लोन ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको शुरू में छोटे लोन मिलते है जैसे जैसे आप अपने लिए गए लोन का समय पर भुगतान करते है आपको पहले के मुकाबले ज्यादा लोन मिल जाता है.

आप निचे दिए इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके तुरंत KYC Loan आसानी से ले सकते है

App Loan Amount Tenor Disbursement Time
Home Credit Upto 2 लाख 36 Months Upto 48 Hours
Paysense upto 5 लाख 36 Months 24 Hours
kreditbee Upto 2 लाख 15 Months 60 Minutes
Navi upto 5 लाख 60 Months 24 Hours
Kreditbee upto 1 लाख 12 Months 12 Hours

व्हाट्सएप से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे Urgent जाने ये 3 तरीके पैसे भेजने के

Eligibility – योग्यता

  1. Credit history ठीक होना चाहिए
  2. उम्र 21 या 55 तक होना चाहिए
  3. Saving account IFSC code के साथ
  4. loan apply करने के लिए Smartphone और internet
  5. सिर्फ भारतीयों को यहाँ लोन मिल सकता है

Documents – दस्तावेज

  1. पैनकार्ड
  2. आधार कार्ड, वोटर ID, Passport इत्यादि ( आधार कार्ड हो तो ज्यादा बेहतर होगा )

Apply – आवेदन

  • ऊपर दिए loan app को play store से download करे और अपने mobile number या social account से signup करे
  • अब अपना KYC Documents जैसे PAN इत्यादि upload करे और अपने बारे में जानकारी दे जैसे की personal और professional information
  • अगर आप यहाँ eligible होंगे तो आपको eligible amount screen पर दिखाया जायेगा
  • उस loan को withdrawal करने के लिए आपको अपना Bank ac details डालना है
  • loan का agreement accept करे,
  • NACH auto debit के लिए setup करे, आधार otp और internet banking के जरिये ये आसानी से हो जायेगा
  • submit करे अपना loan application और बस कुछ ही घंटो में आपको रिव्यु के बाद आपका loan आपके खाते में आ जायेगा
  • समय पर भुगतान करे ताकि आपका cibil ठीक रहे है और आप आगे भी loan ले पाए

Bank Pre approved loan

दोस्तों अगर आप अपने पैन कार्ड पर लोन लेना चाहते है तो आपके लिए KYC loan आपको आपका Bank भी देता है,

यहाँ अगर आपका खाता (account) किसी private bank में है जैसे की HDFC, Axis bank, IndusInd bank या और कोई, और आप अपने खाते में Minimum बैलेंस रखते है,

तो आप ये Pre approved loan जिसे आप KYC loan भी कह सकते है तुरंत मिल जायेगा,

इसके लिए आपको अपना internet banking login करना है और चेक करना है की क्या कोई pre approved loan का offer है, अगर है तो आप इसे आसानी से ले सकते है

इसे भी पढ़े – Bina Cibil Score Personal loan कैसे ले ऐसे Urgent मिलेगा 50000 का लोन

Credit card loan

दोस्तों आज के समय में सभी बैंक ज्यादा से ज्यादा Credit card दे रही है जो की एक तरह का loan ही है, आपका CIBIL Score अगर 750 से ऊपर है तो आप Credit card loan आसानी से ले सकते है,

ये KYC loan जिसे आप Credit card कह सकते है आपको कुछ आसान से step में आसानी से मिल जाता है,

निष्कर्ष – conclusion

आज हमने पढ़ा की हम अपने पैन कार्ड पर लोन कैसे ले सकते है, दोस्तों वैसे तो आपको ये loan कम से कम डाक्यूमेंट्स के ऊपर मिल जाता है, लेकिन इसके ऊपर आपको ज्यादा ब्याज देना होता है,

ये KYC loan एक तरह Unsecured loan है, जो बिना income proof के ऊपर मिलता है, जो की बैंक या NBFC loan देने वाली संस्था को लगता है ये डूब भी सकता है, इसलिए ये महँगा होता है,

उम्मीद है आपको यहाँ सही जानकारी दे पाया हूँ, और जरुरत पड़ने पर आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे शेयर करना ना भूले, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – Bina bank statement loan कैसे ले Urgent जाने ये 8 तरीके मिलेगा 5 लाख लोन

5/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!