28+ तरीक़े है मोबाइल से घर बैठे लोन लेने के | Urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन कैसे मिलेगा

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

मोबाइल से घर बैठे लोन – पैसो की तत्काल जरुरत है तो इस लॉकडाउन वाले माहौल में आइये जाने मोबाइल से घर बैठे लोन कैसे ले, जी हां हैरान होने की जरुरत नहीं, जैसे आप अपने बाकी के काम घर बैठे कर सकते है,

ठीक उसी तरह से आप मोबाइल से घर बैठे लोन भी आसानी से ले सकते है, आपको लोन के लिए कही जाने की जरुरत नहीं, बस घर बैठे अपना मोबाइल उठाइए और लिजिये तुरंत 5 लाख तक लोन,

आज आम लोगो के पास बहुत कम ऐसे साधन मौजुद है जिसकि मदद से वो अपनि ततकल पैसो कि जरुरत को पुर कर सके, वही ऐसी और भी संस्था है जो मोबाइल से घर बैठे लोन देती है, आइये जाने ऐसे कुछ लोन ऐप के बारे में जिन्हें आप घर बैठे लोन लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

मोबाइल से घर बैठे लोन कैसे ले

आसान शब्दों में कहूँ तो हम मोबाइल से घर बैठे लोन लेने के लिए Loan application का इस्तेमाल करेंगे, जी हां चौकने जैसी कोई बात नहीं और ये safe भी है,

मैं 2019 से मोबाइल से घर बैठे लोन लेने के लिए इन loan app का इस्तेमाल कर रहा हूँ, बस आपको इन लोन ऐप को अपने फ़ोन में install करना है और loan apply करना है,

मज़े बात तो ये है की यहाँ आपको बिना इनकम प्रूफ, बिना सैलरी स्लिप और बिना बैंक स्टेटमेंट के भी आपके सिर्फ आधार और पैनकार्ड के ऊपर लोन आसानी से मिल जाता है,

इसे भी पढ़े – बिना ब्याज लोन कैसे ले Urgent मिलेगा 25000 तक लोन

मोबाइल से लोन कैसे मिलता है

क्या आप अभी भी ये सोच रहे है की भला मोबाइल से लोन कैसे मिलता है, आइये आपको आसान शब्दों में बताता हूँ, आज internet का जमाना है जहाँ हम कुछ दिन पहले तक internet का मतलब सिर्फ website समझते थे,

आज आप अपने फ़ोन में कई मोबाइल ऐप इस्तेमाल कर रहे है, और उनसे अलग अलग काम घर बैठे मिनटों में कर लेते है, बस यही ऐप आपको मोबाइल से लोन लेने में मदद करते है,

ऐसी बहुत सी संस्था है जो online app के जरिये loan दे रही है, बस ऐप को अपने फ़ोन में install करिए, अपने बारे में जानकारी भरिये और kyc के लिए document upload करिए, और मिनटों में मोबाइल से लोन लिजिये.

मोबाइल से लोन लेने के लिए योग्यता – Eligibility

  1. CIBIL ठीक होना चाहिए
  2. Saving account with internet banking चाहिए loan लेने के लिए
  3. आप भारतीय होने चाहिए
  4. उम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
  5. आवेदन देने के लिए मोबाइल और इन्टरनेट चाहिए होगा
  6. आय का श्रोत (income source)
  7. working city भी जरुर जाँच ले, बहुत सी loan app का जो कुछ major city में loan देती है

मोबाइल से घर बैठे लोन के लिए दस्तावेज – Documents

  1. आधार कार्ड
  2. पैनकार्ड
  3. फोटो (mobile selfie)
  4. Bank statement ( किसी किसी loan app में चाहिए होगा )

मोबाइल से लोन पर खर्च – Interest & Processing fee

दोस्तों हम बिना किसी गारंटी के मोबाइल से लोन ले रहे है जो एक unsecured loan में आता है, और इस तरह के लोन बाकी loan के मुकाबले महंगा होता है,

किसी भी loan app से लिए गए loan का सालाना ब्याज 36% तक भी हो सकता है, और महीने का ये 2 से 3% तक जा सकता है,

वही आपको processing fee देना होता है 2 से 3% तक ये कम और ज्यादा हो सकता है, इन सबही फीस के ऊपर आपको 18% तक GST भी देना होता है.

मोबाइल से घर बैठे लोन कैसे मिलता है

जब आप किसी loan app का इस्तेमाल करके loan का आवेदन देते है आप वो loan का आवेदन उस संस्था को मिलता है, आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर संस्था आपको loan online देती है,

ये सभी प्रक्रिया बिना कही गए होता है, जब आप loan किसी loan app का इस्तेमाल करके लेते है तो शुरू में ये loan छोटे होते है ,जैसे जैसे आप अपने लिए गए loan का भुगतान समय पर करते है आपको अधिक से अधिक loan पहले के मुकाबले मिलता है.

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले जाने Urgent मिलेगा 5 लाख तक लोन

मोबाइल से लोन कहाँ से ले

निचे दिए लोन ऐप का इस्तेमाल करके आप घर बैठे लोन आसानी से ले सकते है

Loan App Credit Line Consumer loan
Paysense Lazypay Lazypay
Navi Simpl kreditbee
Lazypay Dhani Dhani
kreditbee Zest money Zest money
Kreditzy Stashfin Stashfin
Branch mobikwik Home Credit
Gotocash Paytm Mobikwik
Stashfin
Home Credit
AvailF
Mpockket
Moneytap
NIRA
Moneyview

बस 2 मिनट में बिना ब्याज लोन Urgent मिलेगा 25000 तक लोन

मोबाइल से लोन apply कैसे करे

  • ऊपर दिए गए loan app को अपने फ़ोन में install करे
  • मोबाइल या social account से पहले account बनाये
  • अब अपनी पूरी जानकारी भरे, जैसे नाम, पता इत्यादि
  • KYC डाक्यूमेंट्स upload करे, जो भी आपने जानकारी भरी उसके proof के लिए.
  • अगर आप eligible होंगे तो आपको screen पर eligible amount दिखाई दे जाएगी.
  • screen पर दिखाई दे रहे loan को withdrawal करने के लिए अपना account number डाले
  • कई loan app में आपको NACH auto debit के लिए activate करना होगा, जो आप internet banking और आधार otp के जरिये कर सकते है.
  • कुछ ही घंटो में ये loan आपके खाते में मिल जायेगा
  • समय पर भुगतान करे, ताकि आगे भी इसी तरह तुरंत loan मिल जाए

फायदे – Benefits

  • लोन लेने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं
  • घर बैठे लोन कुछ मिनटों में मिल जाता है
  • बिना गारंटी loan मिल जाता है
  • income proof देने की जरुरत नहीं
  • समय से भुगतान पर cibil बढ़ता है
  • किसी से पैसे मांगने की जरुरत नहीं होगी
  • कही से बैठे कर कभी भी loan apply कर सकते है
  • कोई physical वेरिफिकेशन नहीं
  • मोबाइल से लोन तुरंत

नुकसान – Losses

  • समय पर भुगतान ना करने पर cibil कम होता है
  • शुरू में बहुत छोटे लोन मिलते है, भुगतान के बाद ये धीरे धीरे बढ़ता है
  • मोबाइल में install करते समय सभी access देने होते है,
  • fees के नाम पर platform fee और अलग अलग fee लिए जाते है.

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों हमने आज जाना मोबाइल से लोन घर बैठे कैसे ले और साथ में कई इससे सम्बंधित कई जरुरी जानकारी, यहाँ अचानक पैसो की जरुरत पर जाए तो आप तुरंत लोन ले सकते है,

लेकिन ध्यान दे की यहाँ आपको कैसे और कितने ब्याज पर लोन मिलता है, लोन कोई भी हो अगर आसानी से मिल जाता है, तो दुखदाई जरुर होता है, क्योंकि कई बार जरुरत ना भी हो तो लोन हम ले लेते है,

हमेशा सोच बिचार के ही लोन apply करे loan app में, ध्यान दे की loan app RBI द्वारा approved हो, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद !

5 मिनट में लोन कैसे लें Urgent मिलेगा 2 लाख लोन

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!