बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन क्या है इसे कैसे लेते है | Urgent लिजिये 4 लाख लोन

Last updated on April 6th, 2024 at 02:24 pm

अगर आप बिहार से और स्टूडेंट्स है तो आपके लिए आज बात करेंगे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन कैसे ले, वैसे तो अगर आप स्टूडेंट्स लोन लेना चाहते है तो आपके कई रास्ते है लेकिन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एक बेहतर विकल्प हो सकता है अगर आप अपने पढाई पूरी करने के लिए लोन ढूंढ रहे है,

बिहार सरकार की तरह से बिहार के छात्रो के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन का आदेश कुछ साल पहले ही दिया था, जहाँ वैसे छात्र जो वाकई पढने में निपुण है उनकी मदद की जा सके,

आइये जाने बिस्तार से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के बारे में बस आपको इसे पूरा पढ़ना होगा,

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन क्या है –  What is Bihar Student Credit Card Loan

दोस्तों बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन एक तरह का ऋण है जो सरकारी बैंको द्वारा दिया जाता है, लेकिन इसके आवेदन की प्रक्रिया थोड़ी अलग है,

आप ये जानते है कोई भी ऋण जिसका भुगतान हमे ब्याज से साथ करना होता है, लेकिन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन कम से कम ब्याज पर आपको मिल जाता है अगर आप पढने में सकुशल है,

ये ऋण बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है एक स्कीम है जिसके तहत आप अपनी डिग्री की पढाई पूरी कर सकते है, और उसके बाद आप उस ऋण का भुगतान कम से कम किश्तों में कर सकते है

इस बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत छात्रो में 4 लाख तक की मदद की जाती है, जिसे आप बस अपनी परीक्षा के उत्रिन दस्तावेज दे कर ले सकते है

इसे भी पढ़े – Bajaj health EMI Card क्या है Urgent मिलेगा 4 लाख तक लोन

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन कैसे ले सकते है – How to take Bihar Student Credit Card Loan

आप हाई स्कुल की पढाई पूरी कर चुके है अच्छे रिजल्ट से तो आप ले सकते है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन,

इस लोन के आवेदन के लिए आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आप आवेदन दे सकते है,

इसके अलावा जहाँ भी आप अपनी पढाई पूरी करना चाहते है वहां भी आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के लिए गाइड किया जाता है

आवेदन करने के लिए यहाँ दी गई लिंक से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते है, लेकिन उससे पहले आपको इसे पूरा जरुर पढ़ना चाहिए क्योंकि यहाँ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के लिए और भी जरुरी बाते बताई गई है

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये – How to apply bihar students credit card loan

  • आपको ऑनलाइन जाना यहाँ – https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
  • न्यू एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है
  • अपनी जानकारी और आधार नंबर और अपना इमेल डालना है और Send OTP पर click करना है
  • आधार लिंक मोबाइल number और इमेल पर आये हुए otp को डालना है
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आपके mobile और email पर login करने के लिए id और password मिल जायेगा
  • अब एक बार फिर आपको एक नया password बनाना होगा, ये सुरक्षा के लिए है बस
  • जैसे ही अब आप login करेंगे आपको “Bihar Students Credit card scheme” को चुनना है
  • अगले window में आपको अपना और अपने अभिभावक की पूरी जानकारी भरनी है और साथ में आपके अभिभावक की सालाना कमाई क्या है ये सभी जानकारी
  • application पूरा करने के बाद अब उसे submit करे,
  • submission पूरा होते ही आपको आपके application का number मिल जायेगा
  • यहाँ अब आपका बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन पूरा हो चूका है

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के फायदे – Benefits of Bihar Student Credit Card Loan

वैसे तो मैंने आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के फायदे पहले ही बता दिए है लेकिन आइये एक बार और बिस्तार से जाने

  • आप इस स्कीम के तहत 4 लाख तक का Education loan ले सकते है
  • ये loan आपको सिर्फ Degree coerces के लिए दी जाती है जैसे
  • स्कीम आपके पढाई की फीस और उसके लिए लगने वाले सामग्री के लिए सरकार दे रही है
  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन आपको 1% या उससे कम के ब्याज पर मिल जाता है,
  • इस स्कीम का फायदा महिला, पुरुष, ट्रांसजेंडर सभी उठा सकते है
  • सबसे बड़ी बात ये की ये लोन आपको तब वापस करना है जब आपकी पढाई पूरी हो जाती है और आप किसी बढ़िया जॉब में होते है
  • छोटे छोटे किस्तों में आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन को वापस करना होता है

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के लिए योग्यता – Eligibility for Bihar Student Credit Card Loan

  • आप बिहार से हो
  • आपकी उम्र 22 से 25 साल तक हो
  • 12th की पढाई पूरी हो चुकी होनी चाहिए
  • आप जहाँ भी पढाई करना चाहते है वो बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के तहत पढाई की व्यवस्था होनी चाहिए
  • किसी भी तरह की क़ानूनी कारवाही पहले कभी नहीं होनी चाहिए

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के दस्तावेज – Documents for Bihar Student Credit Card Loan

  • स्कुल और हाई (10th and 12th) स्कुल की मार्कशीट देनी होगी
  • आपके अभिभावक का पहचान और स्थाई पते का प्रूफ देना होगा
  • अभिभावक का बैंक स्टेटमेंट और हो सके तो form 16 भी या फैमिली इनकम प्रूफ
  • जिस संस्था में आप अपनी पढाई पूरी करना चाहते है वहां का पुरे फीस का व्योरा और एडमिशन के दस्तावेज

जरुरी बात – important

यहाँ जो आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन लेने वाले है ये कही भी आपके खाते में नहीं आता ये DD और cheque के माध्यम से आपके उस संस्था को चला जाता है government or government बैंक की तरफ से

जैसे जैसे आपकी पढाई में फीस का समय आता है उस वक़्त आपका बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन उस संस्था को दिया जाता है,

अगर आप अपने घर से बाहर रहकर पढाई कर रहे है तो आपको रहने और खाने पिने का खर्चा खुद ही उठाना होगा, मेरा मतलब है आपके अभिभावक को देना होगा,

कृपया बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वालो से दूर रहे, इसके लिए कही भी processing fee के नाम पर भुगतान ना करे, ये loan पूरी तरह से मुफ्त दी जाती है.

इसे भी पढ़े – 5000 का लोन बिना इनकम प्रूफ कैसे ले Urgent मिलगा बस 10 मिनट में लोन

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने जाना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के बारे में अगर आप बिहार से है तो आपके लिए बिहार सरकार की तरफ से एक बेहद अच्छा कदम,

अब आपकी पढाई पैसे की वजह से नहीं छूटेगी, उम्मीद करता हूँ आपको पूरी जानकारी दे पाया हूँ, कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा share करना ना भूले,

आपके कीमती समय के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

1/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!