ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें | Urgent जाने ये 5 फायदे

Last updated on April 6th, 2024 at 02:31 pm

ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें, दोस्तों आज चाहे आप कोई भी वॉलेट ऑनलाइन इस्तेमाल करते है आपको सभी में पोस्टपेड का आप्शन दिखाई जरुर देने वाला है कुछ दिनों में,

हमारी सरकार आज के समय में ऑनलाइन लेन देन को बढ़ावा दे रही है और ऐसे में सभी वॉलेट अपने प्रमोशन में लोन और पोस्टपेड सर्विस दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर को लुभा सके,

इसलिए आइये जाने ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें, क्योंकि OLA ने भी अपना वॉलेट कुछ दिनों पहले लंच कर दिया है, पास पोस्ट को पूरा पढ़े.

ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें

दोस्तों आइये जाने ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें, आपको पहले ओला मनी वॉलेट को अपने फ़ोन में install कर लेना है, और KYC के लिए request दे देना है,

ज्यादातर ओला मनी kyc ओला के कैब ड्राईवर ही करते है और इसके लिए आपको अपना PAN और aadhar देना होगा, KYC कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है,

आपको अपने ओला मनी में पोस्टपेड के लिए request देना है, और इन्तेजार करना है अगर आप ola service को इस्तेमाल करते है या ola money wallet से लेन देन करते है तो आपको offer मिल जायेगा,

ओला मनी पोस्टपेड क्या है

ओला मनी पोस्टपेड क्या है, दोस्तों ओला मनी वॉलेट के अंदर आपको OLA कुछ credit limit देती है जिसका इस्तेमाल आप यहाँ कर सकते है, जब भी आप करना चाहे.

जब आप OLA money limit को इस्तेमाल करते है आपको यहाँ 15 से 30 दिनों का समय मिलता है उसका भुगतान करने के लिए, और जो भी पैसे आपने limit से खर्च किये है उसके ऊपर आपको ब्याज नहीं कगता है.

ओला मनी पोस्टपेड लिमिट कैसे बढ़ाये

हम में से कइयो के पास ओला मनी पोस्टपेड है लेकिन अभी तक हम ये नहीं जान पाते है की आखिर हम अपने ओला मनी पोस्टपेड लिमिट को कैसे बढ़ाये,

आपको जानकार हैरानी होगी की आप अपने ओला मनी पोस्टपेड का इस्तेमाल करते हुए बस समय पर भुगतान करते जाइये आपकी limit धीरे धीरे अपने आप बढ़ जाएगी, इसे बढ़ाने का कोई दूसरा rocket science नहीं है

ओला मनी पोस्टपेड के फायदे क्या है

  • जब पैसे ना हो पास में ओला मनी पोस्टपेड को इस्तेमाल कर सकते है
  • बिना ब्याज के 15 से 30 दिनों का समय भुगतान करने के लिए
  • Recharge, bill के अलावा 250 से ज्यादा app में भुगतान कर सकते है
  • समय पर भुगतान करने से credit score भी बढ़ जाता है
  • wallet में आपको कई health सम्बंधित दिक्कत के लिए loan और सेवा देखने के लिए मिलती है
  • instant भुगतान के लिए इस्तेमाल कर सकते है
  • card जैसे लेन देन आप यहाँ कर सकते है आसानी से

ओला मनी पोस्टपेड के नुकसान क्या है

  • समय पर भुगतान ना करने पड़ CIBIL ख़राब हो सकता है
  • भुगतान देर से करने पर अतिरिक्त शुल्क भी देने होंगे
  • जरुरत से ज्यादा भुगतान होने का आशय होता है
  • लिमिट बहुत धीरे धीरे बढती है
  • कैश निकाशी नहीं कर सकते है ओला मनी पोस्टपेड से

ओला मनी पोस्टपेड का मालिक कौन है

दोस्तों ओला मनी पोस्टपेड को ऑफर किया है OLA CAB Services ने, और OLA के मालिक का नाम तो आप सबही जरुर जानते होंगे,

फिर भी जानकारी के लिए बता दूँ की ola के मालिक का नाम है Bhavish Aggarwal और Ankit Bhati, इन्होने OLA को शुरू किया था 2010 में, आज भारत ही नहीं india से बाहर भी कई देशो में ये काम कर रहे है

यहाँ अगर ola money की बात की जाए तो OLA ने नितिन गुप्ता को ओला मनी CEO के रूप में नियुक्त किया है 2017 में.

ओला फुल फॉर्म क्या है

दोस्तों ऐसे OLA का फुल फॉर्म बोल के कुछ नहीं है, क्योंकि ये एक कंपनी को नाम दिया गया है, कई ऐसा short name वाली संस्थाओ का नाम बड़ा होने की वजह से short कर दिया जाता है

जिसकी वजह से एक नया नाम मिल जाता है ऊन संस्था को लेकिन OLA सिर्फ एक संस्था का नाम है और ये संस्था आपको CAB service provide करती है,

ओला मनी पोस्टपेड कैसे इस्तेमाल करे

अगर आपको ओला मनी पोस्टपेड लिमिट मिल चुकी है तो आप इस limit से कई ढेर सारे लेन देन कर सकते है, यहाँ आप ओला मनी वॉलेट की मदद से bill, recharge, ELectricity bill pay कर सकते है

साथ ही आप यहाँ इस application की मदद से 200 से ऊपर ऐसी app है जैसे zomato, bigbasket, bookmyshow जैसी app में भुगतान भी कर सकते है.

ओला मनी पोस्टपेड से पैसे कैसे निकाले

दोस्तों अगर आप ओला मनी पोस्टपेड इस्तेमाल करते है और सोच रहे है की क्या हम इस पोस्टपेड लिमिट से पैसे निकाल सकते है,

तो आपको यहाँ मैं बता दूँ की यहाँ आप ओला मनी पोस्टपेड से पैसे नहीं निकाल सकते है , यहाँ मिली service के साथ आप इसे इस्तेमाल कर सकते है,

ओला मनी में पोस्टपेड बैलेंस कितना मिलता है

अगर आप शुरू में ओला मनी पोस्टपेड इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो शुरू में हो सकता है आपको limit 500 रुपये ही मिले या ये 30000 तक भी हो सकती है,

आपके इस्तेमाल करने के आधार पर आपको यहाँ ओला मनी पोस्टपेड बैलेंस मिलता है, और धीरे धीरे ये कम और ज्यादा भी हो सकता है.

ओला मनी पोस्टपेड प्लस क्या है

अगर आप OLA के पुराने ग्राहक है चाहे आप cab service इस्तेमाल करते हो या ओला मनी पोस्टपेड, आपके usage के हिसाब से आपकी limit यहाँ बढ़ा दी जाती है upto 50000 तक,

यहाँ अपने existing user की limit और service को बढ़ा कर इस service को OLA ने ओला मनी पोस्टपेड प्लस का नाम दिया है.

ओला मनी पोस्टपेड कस्टमर केयर क्या है

अगर कभी आपको ओला मनी पोस्टपेड इस्तेमाल करते वक़्त किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप निचे दिए गए ओला मनी पोस्टपेड कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते है

Call – 080- 46656299

Email – [email protected], [email protected]

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस post में हमने पढ़ा की आप ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें, उम्मीद है आपको इस post से कुछ सिखने को मिला होगा, अगर हां तो कृपया शेयर और लाइक जरुर करे,

आगे भी इसी तरह की जानकारी मुफ्त में पढने के लिए ब्लॉग को मुफ्त में सब्सक्राइब करना ना भूले, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

3 thoughts on “ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें | Urgent जाने ये 5 फायदे”

Leave a Comment

error: Content is protected !!