बस 5 मिनट में जाने ज़िप ड्राइव लोन क्या होता है | Urgent जाने कार का 100% लोन कैसे मिलेगा

Last updated on May 7th, 2024 at 11:59 am

ज़िप ड्राइव लोन क्या होता है, क्या आप जानते है की लगभग सभी प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को बिना किसी डाक्यूमेंट्स के घर बैठे लोन देती है अगर नहीं जानते तो बस इसे पूरा जरुर पढ़ें,

दोस्तों जिप ड्राइव लोन आपको बस कुछ ही सेकंड में आसानी से मिल जाता है तो आइये इस बड़े काम का ज़िप ड्राइव लोन क्या होता है जाने, मेरी पूरी कोशिस रहेगी की आपकी सभी दुविधा दूर हो जाए मिनटों में,

अब ज़िप ड्राइव लोन क्या होता है इसे जाने और आगे बढे उससे पहले आपको बता दूँ की इस लोन का सीधा कनेक्शन आपके सीबिल से है अगर वो ठीक है तभी चांसेस है की लोन मिल जाए.

ज़िप ड्राइव लोन क्या होता है

आइये जाने की आखिर ज़िप ड्राइव लोन क्या होता है, ज़िप ड्राइव एक तरह का लोन है जिसकी मदद से बस कुछ मिनटों में कार लोन आसानी से ले सकते है,

दोस्तों ज़िप ड्राइव के अप्रूवल के लिए उपभोक्ता को इन्तेजार नहीं करना होता है क्योंकि ये पहले से Pre approved रहता है, बस जिप ड्राइव लेने वाले को अपना पूरा डिटेल देना होता है,

और बस जिप ड्राइव की मदद से आप अपनी पसंदीदा car बस कुछ मिनटों में लोन पर खरीद सकते है, तो है ना एकदम झाकश चीज़,

ज़िप ड्राइव लोन कैसे मिलता है

अब बात आती है की ज़िप ड्राइव लोन कैसे मिलता है, दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर की लाइनों में पहले ही बताया की ये pre approved लोन होता है,

अगर आपका खाता HDFC, Axis या अन्य किसी बैंक में है तो खाते के इस्तेमाल करने के आधार पर आपको ज़िप ड्राइव लोन मिल जाता है,

दोस्तों ज़िप ड्राइव लोन लेने के लिए बस आपको अपने बैंक के मोबाइल ऐप या internet banking के जरिये आवेदन देना होता है, पूरी जानकारी भरनी होती है और वो loan आपका approved हो जाता है.

ज़िप ड्राइव लोन के लिए योग्यता क्या चहिये

दोस्तों अब इसके लिए किसी बैंक ने नहीं कही बताया की आपकी ज़िप ड्राइव लोन के लिए ये योग्यता होनी चाहिए, लेकिन फिर भी जैसा की ज़िप ड्राइव लोन बाकी उपभोक्ता को मिलता है उनके आधार पर,

  • सीबिल 750 या उससे ऊपर होना चाहिए
  • आपके खाते में Minimum बैलेंस maintain होना चाहिए
  • पुराना कोई EMI bounce नहीं होना चाहिए
  • अगर आप credit card इस्तेमाल करते है तो उसका भुगतान समय पर होना चाहिए
  • जिस बैंक से आप ज़िप ड्राइव लोन चाहते है वहां आपका account होना चाहिए

ज़िप ड्राइव लोन के लिए documents क्या चाहिए

दोस्तों चुकी ज़िप ड्राइव लोन पहले से bank की तरफ से approved रहता है, इसलिए इसे लेने के लिए आपको बस आपना id proof और address proof देना होता है,

कई बार loan आपसे income proof भी मांगती है लेकिन ये बस optional है

ज़िप ड्राइव लोन में ब्याज क्या लगता है

जैसा की आपने पहले ही पढ़ा की ज़िप ड्राइव लोन एक कार लोन होता है तो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा ब्याज 9% सालाना होता है,

अगर आप बैंक के कर्मचारी है तो ये ज़िप ड्राइव लोन पर ब्याज आपको 7% तक भी आता है.

ज़िप ड्राइव लोन कितने दिनों के लिए मिलता है

ऐसे तो ज़िप ड्राइव लोन आपको ज्यादा से ज्यादा 1 से 5 साल तक के लिए मिलता है लेकिन अगर बैंक का ग्राहक अच्छा है या बैंक कर्मचारी है तो उसे इस loan का tenor 7 साल का भी मिलn जाता है

ज़िप ड्राइव लोन कितना होता है

अब अगर आप car loan पर लेने के लिए जायेंगे तो आपको आपके उस कार पर ज्यादा से ज्यादा 90% तक का loan मिलता है,

लेकिन अगर आपको ज़िप ड्राइव लोन का offer मिला है तो आपको 100% loan मिल जाता है, यानी जितना loan आपको इस ज़िप ड्राइव में मिला है उसके अंदर आप बिना down payment के car ले सकते है

ज़िप ड्राइव लोन हमेशा pre approved होता है, तो ये आपके योग्यता के अनुसार मिलता है, कम से कम 3 लाख और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख या कई बार इससे ऊपर भी ज़िप ड्राइव लोन मिल जाता है,

ज़िप ड्राइव लोन कैसे अप्लाई करे

  • आपको अपना HDFC mobile banking app या internet banking खोलना है
  • Zip drive offer पर टैप करे,
  • लोन amount और tenor चुने
  • जानकारी भरे और otp के जरिये verify करे,
  • और बस आपका loan approved हो जाता है और DO latter उन्हें मिल जाता है जहाँ से आप car ले रहे है,
  • अब आपकी मासिक क़िस्त आपके खाते से काट ली जाती है तय की गई तारीख से,

निष्कर्ष

आज हमने पढ़ा ज़िप ड्राइव लोन क्या होता है, और इससे जुडी और कई जरुरी जानकारी, उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, अगर हां तो कृपया इसे लाइक और शेयर करे,

अगर आप आगे भी इसी तरह की जानकारी पढ़ना चाहते है तो अभी ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करे, आपके कीमती समय के लिए धनयवाद – आपका दिन शुभ रहे

इसे भी पढ़े – अमेज़न पे पर लेनदेन कैसे करे | Urgent जाने ये Secret 2 जरुरी बाते

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “बस 5 मिनट में जाने ज़िप ड्राइव लोन क्या होता है | Urgent जाने कार का 100% लोन कैसे मिलेगा”

Leave a Comment

error: Content is protected !!