7+ तरीको से बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन | Urgent यहाँ ले सकते है 5 लाख तक लोन

Last updated on April 6th, 2024 at 02:24 pm

दोस्तों आइये जाने बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले, क्योंकि आज भी बहुत सी ऐसी संस्था है जो सैलरी स्लिप नहीं देती, ऐसे में अगर आपको अचानक से पैसे की जरुरत पड़ जाए तो आपको लोन मिलना जैसे नामुमकिन सा है,

लेकिन परेसान होने की जरुरत नहीं आज यहाँ मैं आपको बताने वाला हूँ की आप बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले सकते है,

आगे बढ़ने से पहले बता दूँ की कोई भी लोन देने वाली संस्था बिना ये देखे आपको लोन कभी नहीं देगी की जो लोन आप ले रहे है उसे कैसे आप वापस करेंगे,

इसके लिए ही सभी लोन देने वाली संस्था आपका इनकम प्रूफ मांगती है, अब आप ये सोचेंगे की तो भला कैसे हम बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले सकते है, आइये जाने,

बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले

आज हम डिजिटल हो चुके है और कुछ भी तुरंत के करने के लिए हम अपने फ़ोन में कोई ना कोई मोबाइल ऐप का इस्तेमाल जरुर करते है,

अब बहुत सी ऐसी लोन देने वाली कंपनिया है जिनके लोन ऐप आपको मिल जायेंगी यहाँ आप बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन ले सकते है,

ये लोन ऐप आपको जो लोन देती है ये आपके पेमेंट बिहेवियर को देखते हुए लोन देती है अगर आप अपने लिए गए लोन का भुगतान सही समय पर कर रहे है तो आपको अगला लोन पहले के मुकाबले ज्यादा मिलता है,

आपको आगे मैं बताने वाला हूँ कुछ ऐसे लोन ऐप के नाम जो आपको बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन लेने में मदद करेंगे, लेकिन लोन अप्लाई करने से पहले आपको अपनी eligibility जुरूर देखनी होगी,

इसे भी पढ़े – बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन क्या है इसे कैसे लेते है Urgent लिजिये 4 लाख लोन

लोन ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता क्या चाहिए – Eligibility for loan app

  • भारतीय होने चाहिए
  • आपकी उम्र 18 से 55 साल के बिच में होनी चहिये
  • Income source होना चाहिए
  • CIBIL ठीक होना चाहिए
  • Saving account होना चाहिए
  • Smartphone और internet connectivity चाहिए ( लोन apply करने के लिए )
  • आपके smartphone में कम से कम 50 से ज्यादा Contact save होने चाहिए
  • पिछले 7 दिनों में उस फ़ोन से call किया या आया हुआ होना चाहिए
  • आपके शहर में वो लोन ऐप सर्विस दे रही या नहीं पहले जरुर चेक कर ले

लोन ऐप से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए – Documents for loan app

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • Current एड्रेस proof में (voter id या कोई और proof )
  • Selfie
  • NACH के लिए आधार Otp

लोन ऐप के लोन पर ब्याज कितना होता है – Loan app Interest

दोस्तों लोन ऐप से लिए गए लोन का ब्याज सालाना 36% तक जाता है, जो 18% से शुरू होता है,

दोस्तों जब बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन लेते है तो ज्यादातर हम किसी ना किसी लोन ऐप का इस्तेमाल करते है और यहाँ से मिलने वाले लोन सभी unsecured loan होते है, इस loan के डूबने के chances ज्यादा होते है,

इसे भी पढ़े – 5000 का लोन बिना इनकम प्रूफ कैसे ले Urgent मिलगा बस 10 मिनट में लोन

इसलिए यहाँ से मिलने वाले loan अक्सर बाकी लोन के मुकाबले महगे होते है  

लोन ऐप वाले लोन पर खर्च कितना होता है – Processing fee & Charges

हमेशा लोन ऐप वाले लोन के ऊपर आपको 2% Processing के साथ आपको Assessment fee भी देना होता है penalty और late payment fee ये सभी देने होते है अलग अलग loan app में ये charges अलग अलग होते है, इसके अलावा 18% GST भी देना होता है

बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कहाँ से ले – Best loan app 2021

Loan Application Loan Tenor
Navi 10k to 5Lac 3 to 36 Months
Kreditzy 1000 to 2 lac 2 to 15 Months
Kreditbee 1000 to 2 lac 2 to 15 Months
Smartcoin 4000 to 1lac 2 to 24 Months
Paysanse 5000 to 5 lac 3 to 60 Months
Branch Upto 50000 Upto 12 Months
Home Credit upto 2 Lac upto 24 Months
Avil Finance Upto 50000 Upto 12 Months

इसे भी पढ़े – Instant Loan Without CIBIL 2023 | Urgent मिलेगा ₹70000 तक लोन घर बैठे फ़ोन से बिना सिबिल देखे

बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे apply करे

  • ऊपर दिए गए loan app को अपने फ़ोन में install करे
  • अपने मोबाइल नंबर या सोशल अकाउंट से रजिस्टर करे
  • KYC documents और अपनी personal और working information भरे
  • अप अगर आप eligible होंगे तो आपको screen पर eligible amount दिखाई देगी
  • उस loan को account में withdrawal करने के लिए अपनी Bank account details डाले
  • अब loan agreement को otp के जरिये accept करे,
  • कुछ ही घंटो में आपको वो loan आपके खाते में मिल जाएगी
  • कई बार आपको loan amount पहले ही दिखाई देता है बस रजिस्ट्रेशन करते ही
  • बस आपको उसे लेने के लिए अपनी पूरी जानकारी भरनी होती है

लोन ऐप से लोन लेने फायदे

  • कही जाने की जरुरत नहीं घर बैठे loan apply कर सकते है
  • income proof upload करने की जरुरत नहीं
  • पुरे भारत में कही भी बैठ कर loan apply कर सकते है
  • loan से पहले fee देने की जरुरत नहीं
  • कुछ ही घंटो में ये पैसे आपके खाते में आ जाते है
  • भुगतान करने के लिए अगर अलग payment option मिलते है
  • तुरंत लोन लिया जा सकता है किसी भी जरुरत के लिए
  • किसी गारंटी की जरुरत नहीं होती

ध्यान देने वाली बात

  • हमेशा registered loan app का इस्तेमाल करे
  • जरुरत पड़ने पर ही loan apply करे, कम से कम loan apply करे
  • ब्याज यहाँ आपको ज्यादा देना होता है
  • समय पर भुगतान ना करने पर आपको कई call आयेंगे recovery के लिए
  • आपके number के आलावा जो reference number आप देंगे उन्हें भी call किया जाता है
  • भुगतान देर से करने पर आपका cibil भी कम होता है
  • loan app जाँच कर apply करे, वरना कई loan app आपको ज्यादा से ज्यादा loan approval दिखा कर ठगी करते है
  • call पर अपनी निजी जानकारी share ना करे, जैसे की bank otp या आधार otp
  • शुरू में loan यहाँ कम से कम मिलता है

निष्कर्ष

आज हमने जाना बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले और साथ में इससे जुडी कई जरुरी जानकारी, दोस्तों सभी तरह के लोन अपने आप में बहुत महँगा होता है,

आपको अचानक पैसो की जरुरत पड़ जाए तो आप जुरूर इन बताये गए loan app का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन समय पर इसका भुगतान भी जरुर करे,

उम्मीद है आपको इससे जरुर मदद मिलेगी, कृपया इसे शेयर करके मुझे reward जरुर करे, आपके कीमती समय के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे

बस 5 मिनट में जाने लोन कितने प्रकार के होते है Urgent जाने ये 11 Types of Loan

5/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️
About ASL Team

Leave a Comment

error: Content is protected !!