NBFC full form क्या है 2 मिनट में Urgent जाने

Last updated on May 7th, 2024 at 11:58 am

दोस्तों आपने अभी तक NBFC word बहुत बार सुना होगा लेकिन क्या आपको NBFC full form क्या है पता है अगर नहीं तो ये post आपके लिए है पहले तो हम जान ले NBFCNon banking finance company” जी हां 2013 के कंपनी अधिनियम के तरह registered संस्था जो loan से सम्बंधित सभी काम कर सकती है इसके अलावा ये संस्था share खरीद बिक्री जैसे बहुत से काम इस अधिनियम के तहत कर सकती है , ऐसी संस्था finance से सम्बंधित काम कर सकती है लेकिन बैंको की तरह account opening से सम्बंधित काम नहीं कर सकती है ,

NBFC full form क्या है

NBFC bank से कैसे अलग है

अब आपके मन में ये सवाल जरुर होगा की NBFC Bank से कैसे अलग है ,दोस्तों वैसे तो इसके कई बिस्तार उदाहरन है लेकिन अगर कम शब्दों में इसके बारे में बात की जाये तो Bank आपके asset को अपने पास रख सकता है जैसे की account ,deposit ,locker जैसी अलग अलग सुविधा ,वही nbfc loan और investment सिर्फ देख सकता है वो भी दुसरे product के लिए ,तो ये एक बड़ा अंतर है इन दोनों में ,वैसे आये दिन अलग अलग चीजें बदल रही है ,जहाँ nbfc को अलग अलग service दे रही है ,

इसे भी पढ़े – Best App loan for students | Students loan कैसे ले | Urgent मिलेगा 10 हज़ार

क्या NBFC loan देती है

अगर आप nbfc से loan लेना चाहते है तो ये संभव है की आपको loan यहाँ से जरुर मिलेगा ,लेकिन RBI के निर्देश के अनुसार nbfc security का सिर्फ 10% ही loan कर सकती है ,पिछले वर्ष इसमें थोड़े बदलाव सामने आये थे loan देने की प्रक्रिया को 15% किया जा चूका है ,यहाँ loan interest में भी आपको बदलाव देखने के लिए मिलते है nbfc से loan का interest कुछ ज्यादा देखा गया है ,वही processing charge ,assessment charge में भी बढ़ोतरी देखि है जब वो loan देते है ,

NBFC कैसे काम करती है

जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा nbfc यानी Non banking finance company bank की तरह ही काम करती है जहाँ उन्हें investment ,loan देने की छुट या share की खरीद बिक्री की छुट होती है बस ये संस्था bank की तरह deposit नहीं ले सकती अपने ग्राहोको से ,इसके अलावा इन्हें हर तरह के loan करने की छुट होती है जैसे personal loan,home loan,car loan,two wheeler loan ,property against loan,consumer durable loan ,gold loan !

NBFC के लिए registration

nbfc के registration का process हाल ही में RBI के द्वारा थोड़ी रियायत दी गई है कुछ दिनों पहले non banking finance company के registration के लिए कुछ ज्यादा ही document देने होते थे लेकिन अब इसे कम कर दिया अब सिर्फ 5 से 8 document ही देने होते है और यहाँ दो अलग अलग तरह के registration करने की अनुमति दी गई एक जहाँ company ग्राहकों से interface नहीं करेगी और fund इक्कठा करने की अनुमति नहीं होगी ,दुसरे registration ये सभी activity कर सकेंगे nbfc .

इसे भी पढ़े – Instant cash loan कैसे ले Urgent मिलेगा 2 लाख तक लोन

Top 10 NBFC कंपनी

  • Power Finance Corp
  • Cholamandalam Investment
  • Ujjivan Small Finance.
  • Capital First Ltd.
  • Bajaj Finance Limited
  • Religare
  • Shriram Transport Finance..
  • Mahindra & Mahindra…
  • HDB Financial Services
  • Tata Capital
  • Sundaram Finance Ltd.
  • Muthoot Finance
  • Magma Fincorp

NBFC से loan लेने के फायदे

दोस्तों अगर आप loan लेते है और उसके लिए अगर आप bank में approach करते है तो यहाँ आपको हमेशा loan लेते है लिए कई बार security की जरुरत होती है ,वही अगर आप nbfc से loan लेते है तो आपको कम document और बिना security loan मिल जाता है सिर्फ आपके income proof के ऊपर ,अपने nbfc से लिए गए loan को अगर समय पर payment कर दिया तो आपको अगली बार pre approved loan मिल जाते है जिनके लिए आपको सिर्फ kyc करना होता है ,

दोस्तों ये थी जानकारी NBFC यानी non banking finance company के बारे में ,अब आप कभी भी loan लेते समय आपको इससे सम्बंधित जानकारी याद रहेगी ,उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आई होगी अगर ऐसा है तो कृपया post को like और share करना ना भूले ,आगे भी इसी तरह के जानकारी के लिए आप ब्लॉग को मुफ्त में subscribe कर सकते है ,आपका कीमती समय देने के लिए धनयवाद ,आपका दिन शुभ रह !!

इसे भी पढ़े – Cred App क्या है Urgent मिलेगा 2 लाख तक लोन

 

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!