अमेज़न पे पर लेनदेन कैसे करे | Urgent जाने ये Secret 2 जरुरी बाते

Last updated on May 7th, 2024 at 11:59 am

अमेज़न पे पर लेनदेन कैसे करे, दोस्तों आज अगर आपको पैसे भेजने है तो आपके पास कई सारे आप्शन है जिनमे से एक अमेज़न पे भी है, जहाँ आप शौपिंग करते है उसी ऐप से आप पैसे का लेन देन भी कर सकते है,

अगर आप अभी तक नहीं जानते की अमेज़न पे पर लेनदेन कैसे करे, इसके लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं,

दोस्तों अमेज़न पे इस्तेमाल करने की एक वजह और भी है जो आप आगे की लाइनों में जरुर पढेंगे, और आप ये जरुर कहेंगे की वाकई भाई ने सही बताया,

अमेज़न पे पर लेनदेन कैसे करे

आइये जानते है अमेज़न पे पर लेनदेन कैसे करे, सबसे पहले आपको अमेज़न पे पर अकाउंट बनाना होगा, अगर आप पहले से अमेज़न का इस्तेमाल खरीदारी करने के लिए करते है तो आपके लिए और असना हो जायेगा,

  • सबसे पहले अमेज़न ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे, प्ले स्टोर से या ऐप स्टोर से
  • अब आपको यहाँ अपनी जानकारी देकर signup कर लेना है, इसके लिए आप Mobile नंबर या इमेल इस्तेमाल कर सकते है ( ध्यान दे उसी number से signin करे जो आपके खाते से लिंक है)
  • ऐप खोले अब आपको बाए तरफ ऊपर में तीन लाइने दिखेंगी वहां टैप करे या सामने पे दिख रहे अमेज़न पे पर टैप करे
  • अब आपको कुछ ही सेकंड में UPI setup करने के लिए एक window अपने आप दिखेगा अगर आप पहली बार इसे इस्तेमाल कर रहे है
  • UPI setup करिए और उसी number को select करिए जो आपके खाते से लिंक है
  • अब आपके उस number से upi setup के लिए एक message अपने आप जायेगा, और upi set हो जायेगा, (अगर आप पहली बार upi इस्तेमाल कर रहे है तो एक password भी set करना होगा)
  • आपका अमेज़न पे अकाउंट अब पूरी तरह से तौयार है पैसे भेजने और मांगने के लिए.

अमेज़न पे का इस्तेमाल कैसे करे

  • अगर आपने अपना account और upi set कर लिया है तो अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है
  • अब अमेज़न पे पर पैसे भेजने या मांगने के 5 अलग अलग तरीके है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है
  • Scan & pay – आप किसी भी QR code को scan करके भुगतान कर सकते है
  • Mobile – आप किसी भी user को जो amazon pay इस्तेमाल करता उसके mobile number से पैसे भेज सकते है और मंगा भी सकते है
  • UPI ID – आप किसी भी UPI user को upi id के जरिये पैसे भेज और मंगा सकते है
  • Bank account – आप बैंक खाता नंबर से लेन देन कर सकते है
  • Near me – यहाँ आपको आस पास में अमेज़न पे इस्तेमाल करने वालो की लिस्ट मिल जाती है जहाँ आप इस्तेमाल कर सकते है अमेज़न पे
  • अमेज़न पे सेक्शन में आपको कई और service भी दिखाई देंगी जैसे की बिल, रिचार्ज, इत्यादि

अमेज़न पे का मालिक कौन है

आज के समय में सबसे बड़ी ecommerce website है अमेज़न और इसी संस्था का दूसरा पार्ट है अमेज़न, इन दोनों संस्था के मालिक है “जेफ़ बेजोस”,

जेफ़ बेजोस ने अमेज़न को 1996 में बनाया था, अमेज़न यूनाइटेड स्टेट की संस्था है, अमेज़न का Head quarter इन शहरो में है जैसे Bellevue, Washington, United States.

अमेज़न पे KYC कैसे करे

अगर आप अमेज़न पे वॉलेट इस्तेमाल करते है और उसकी लिमिट बढ़ना चाहते है तो आपको इसके लिए KYC करनी होगी, इसके लिए आपको कही जाने की नहीं आप इसे घर बैठे कर सकते है

  • अमेज़न ऐप में लोगिन करके अमेज़न पे वाले सेक्शन में जाइये
  • अब आपको वहां अकाउंट सेटिंग दिखाई देगा उस पर टैप करे
  • KYC वाले section पर टैप करे
  • यहाँ आपको ऐप के जरिये एक फोटो selfie देनी है और अपना PAN upload करना है
  • KYC verification के लिए एक schedule date मिल जायेगा उस तारीख में amazon का कोई executive आपके घर आ कर KYC verification पूरी कर लेगा, अब आपका KYC वेरिफिकेशन पूरा हो गया
  • आप अब रोजाना एक लाख तक का लेन देन अमेज़न पे वॉलेट की मदद से कर सकते है

अमेज़न पे वॉलेट क्या होता है

जैसे की आप बाकी ऑनलाइन wallet इस्तेमाल करते है जैसे की पेटीएम, फ़ोनपे और मोबिक्विक उसी तरह से अमेज़न पे वॉलेट भी है, जहाँ आप पैसे रख सकते है,

इस पैसे को ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है, या जरुरत पड़ने पर आप इसे अपने खाते में भी withdrawal कर सकते है, खाते में भेजने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क जरुर देने पड़ सकते है.

अमेज़न पे के फायदे क्या है

  • आपको पेमेंट लेन देन करने के लिए एक और ऐप इनस्टॉल नहीं करना है, अमेज़न ऐप में ही सभी सर्विसेज मिलती है,
  • ऑनलाइन पैसे मंगा सकते है और भेज सकते है
  • फ़ास्ट और लाइट ऐप है, कम इन्टरनेट स्पीड में भी अच्छे से काम करता है
  • सर्विस और सपोर्ट भी मिल जाता है
  • पैसे भेजते या मंगाते हुए Transaction failed हो गया तो जल्दी ही आपको return मिल जाता है
  • आपको अमेज़न पे लोन, पे लेटर, डेबिट कार्ड emi जैसी सेवा भी देता है

अमेज़न पे लेटर कैसे अप्लाई करे

दोस्तों अमेज़न पे लेटर आप अमेज़न से ले सकते है लेकिन इसके लिए आपको जरुरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा,

  • आपके शहर में अमेज़न पे लेटर की सेवा शुरू होनी चाहिए
  • CIBIL के ऊपर भी निर्भर करता है की आपको अमेज़न पे लेटर मिलेगा या नहीं,
  • अमेज़न के रेगुलर इस्तेमाल पर निर्भर करता है की आपको अमेज़न पे लेटर सेवा मिलेगी या नहीं.

अमेज़न डेबिट कार्ड emi कैसे अप्लाई करे

अगर आप अमेज़न पे से डेबिट कार्ड के ऊपर emi से कोई प्रोडक्ट लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको चेक करना होगा की आपका बैंक आपको डेबिट कार्ड सेवा दे रहा है की नहीं,

क्योंकि डेबिट कार्ड emi अमेज़न की सेवा नहीं है ये सेवा आपको बैंक देता है, डेबिट कार्ड emi कुछ गिने चुने private बैंक ही दे रहे है.

डेबिट कार्ड emi कैसे अप्लाई करेंगे इसके लिए आप यहाँ पढ़े.

अमेज़न पे फॉर बुसिनेस QR कोड कैसे बनाये

अगर आप कोई बिज़नेस करते है और उसके लिए आप अमेज़न पे QR code चाहिए तो ये आप कुछ आसान step में आप कर सकते है, इसके लिए आपके पास amazon full kyc account होना चाहिए

  • अपना अमेज़न ऐप खोले
  • अब अमेज़न पे सेक्शन पर टैप करे,
  • यहाँ आपको Get payment का option दिखाई देगा जहाँ click करके आप अमेज़न पे QR code download कर सकते है खुद से,
  • अगर आप चाहे तो अमेज़न पे customer care को call करके भी अपना अमेज़न पे QR कोड मंगा सकते है, जो की बिलकुल मुफ्त होगा है

निष्कर्ष

आज हमने पढ़ा अमेज़न पे पर लेन देन कैसे करे, और इस्सके जुडी कई जरुरी जानकारी, उम्मीद है आपको सिखने को मिला होगा, अगर ऐसा है, तो कृपया लाइक और शेयर जरुर करे,

अगर आप आगे भी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ना चाहते है तो ब्लॉग को मुफ्त में सब्सक्राइब करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – Urgent ₹3 लाख Personal loan Without CIBIL and income proof घर बैठे 5 मिनट में लें
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!