गूगल पे से पैसे कैसे मंगाए | Urgent जाने 4 नए तरीके

Last updated on May 7th, 2024 at 11:58 am

गूगल पे से पैसे कैसे मंगाए, आज अगर आप कही शौपिंग के लिए जाते है तो आपको Google pay QR कोड जरुर दिख जायेगा लगभग सभी जगहों पर,

किसी को पैसे भेजने हो तो हम सबही पहले गूगल पे पहले इस्तेमाल करते है, गूगल पे अगर आप बिज़नेस के लिए इस्तेमाल करते है तो आपको गूगल पे की तरफ से बिज़नेस लोन भी मिलने के असार होते है

इसलिए आइये जाने गूगल पे से पैसे कैसे मंगाए, इसे जानने के बाद आप खुद कर सकते है और अपने बिज़नेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है जो की पूरी तरफ से safe है.

गूगल पे से पैसे कैसे मंगाए

आइये देखे की गूगल पे से पैसे कैसे मंगाए इसके लिए कुछ आसान से step है जिन्हें आपको follow करना होगा, यहाँ इन step को हम पर्सनल और बिज़नेस के इस्तेमाल के लिए दो तरह से देखंगे

आपको सबसे पहले गूगल पे ऐप में अपना अकाउंट बना लेना है, अपना mobile number और email id डाल कर  account लिंक करना होगा, अगर आपने अपना 2 खाता लिंक किया है तो किसी एक को आप Primary account करिए ताकि उसमे पैसे आ सके

पहला तरीका – आप गूगल पे से पैसा अपना खाता संख्या दे कर भी मंगा सकते है, भेजने वाले को गूगल ऐप में account transfer को choose करना होगा,

दूसरा तरीका – आपको गूगल पे UPI id share करना होगा जिसकी मदद से भेजने वाला upi transfer choose करके आपको पैसे भेज सकता है.

तीसरा तरीका – आप QR कोड share कर सकते है जिसकी मदद से भेजने वाला सिर्फ उस QR code को scan करके पैसे भेज सकता है,

चौथा तरीका – अगर कुछ नहीं share करना चाहते तो बस आप अपना google pay में registered mobile number share कर सकते है भेजने वाला mobile number के जरिये भी पैसे भेज सकता है

गूगल पे फॉर बिज़नेस से पैसे कैसे मंगाए

दोस्तों अगर आप कोई बिज़नेस करते है और और चाहते है की आप गूगल पे फॉर बिज़नेस अकाउंट के जरिये पैसे मंगा सके, तो आपके पास भी ऊपर दिए गए चारो option मौजूद है

आप UPI, Bank ट्रान्सफर, QR कोड और मोबाइल number के जरिये पैसे मंगा सकते है

गूगल पे फॉर बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाये

  • आपको गूगल पे फॉर बिज़नेस ऐप को अपने फ़ोन में install करना होगा
  • अपने मोबाइल नंबर और इमेल से signup करना होगा
  • बिज़नेस की जानकारी भरे जैसे की नाम,पता मोबाइल नंबर
  • यहाँ आपको अपना PAN भी डालना होगा, GSTIN ऑप्शनल है आपकी मरजी आप नहीं भी डाल सकते है
  • यहाँ अब आपको अपना बिज़नेस खाता जोड़ना होगा इसलिए हमेशा उसी नंबर से signup करे जो number आपका business account में आपना दिया हुआ है
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद submit कर दे, आपको यहाँ अब 24 घंटे इस समय देना होगा
  • गूगल आपके उस डिटेल्स को रिव्यु करेगा और आपका गूगल पे for बिज़नेस account बन जायेगा

गूगल पे QR कोड कैसे बनाये

दोस्तों अगर आप अपने बिज़नेस के लिए गूगल पे QR कोड बनाना चाहते है तो बस इसके लिए आपको अपने गूगल पे फॉर बिज़नेस अकाउंट में लोगिन करके एक request देना होगा

गूगल पे QR code के लिए request आप प्रोफाइल वाले section से जा कर सकते है, कुछ ही दिनों में आपको QR कोड मुफ्त में भेज दिया जाता है गूगल की तरफ से

गूगल पे से एक दिन में कितना पैसा भेज या मंगा सकते है

दोस्तों 2021 के नए नियम के अनुसार अगर आपके पास गूगल पे फॉर बिज़नेस अकाउंट है तो आपके पास लगभग 1 लाख से 5 लाख तक की लिमिट होती है पैसे मांगने की

अगर आप गूगल पे से पैसे भेजने है तो आपके पास रोजाना 1 लाख की लिमिट मिलती है, ये लिमिट आपके बैंक खाते में दी गई लिमिट के ऊपर भी निर्भर करता है

गूगल पे कहाँ की कंपनी है

गूगल पे जो की गूगल का अपना एक प्रोडक्ट है जिसे आप गूगल के कई और दूसरी सर्विस के साथ इस्तेमाल करते है, Google United state की संस्था है जिसके CEO भारत के सुन्दर पिच्चाई है

Google pay को साल 2018 में बनाया गया है लगातार आये सालो में google tez को google pay कर दिया गया था google की तरफ से,

गूगल पे सेल्फ ट्रासफर क्या है

आपको गूगल पे सेल्फ ट्रांसफर का भी आप्शन देता है, अगर आपको अपने एक अकाउंट से पैसे अपने दुसरे अकाउंट में भेजने है तो आप गूगल पे का इस्तेमाल कर सकते है,

इसके लिए आपके वो दोनों अकाउंट ऐड होने चाहिए बस सेल्फ ट्रान्सफर आप्शन में जा कर भेजने और पाने वाले अकाउंट को सेट करना होता है और upi password डाल कर पैसे आप instant transfer कर सकेंगे.

नोट – यहाँ जब आप सेल्फ ट्रांसफर का इस्तेमाल करते वक़्त ये जरुर सुनिश्चित कर लीजियेगा की आपके दोनों खातो में आपका एक ही नंबर लिंक होना चाहिए, वरना गूगल पे में आप उस अकाउंट को जोड़ नहीं पाएंगे

गूगल पे कैसे इस्तेमाल करे

गूगल पे को इस्तेमाल करने के लिए अपने फ़ोन में इसे इनस्टॉल करे एंड्राइड और ऐप स्टोर से डाउनलोड करके

  • सबसे पहले गूगल पे में अकाउंट बनाये मोबाइल नंबर और इमेल डाल कर
  • अपना खाता जोड़े, याद रखे जिस नंबर से आपना अकाउंट बनाया है वो नंबर आपके खाते से लिंक होना चाहिए तभी आप उस खाते को यहाँ पैसे भेजने या मंगवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है
  • गूगल पे ऐप में आपको कई आप्शन मिलंगे जैसे की मर्चेंट पेमेंट और सर्विस बस अपने हिसाब से choose करके भुगतान कर सकते है
  • पहली बार जब आप भुगतान करेंगे अगर आपने upi का इस्तेमाल पहली बार किया होगा तो आपको एक upi पिन 4 या 6 डिजिट का बनाना होगा, जो की तुरंत पहले बार भेजते वक़्त बन जायेगा
  • किसी को पैसे भेजने है तो आप mobile number,upi,qr code और bank ट्रासफर का इस्तेमाल कर सकते है, बहुत ही आसान और सिंपल है

गूगल पे कैशबैक क्या है

जब भी आप गूगल पे का इस्तेमाल करके किसी को पैसे भेजते है या किसी बिल या शौपिंग करते है तो आपको गूगल कैशबैक देती है जो सीधा आपके खाते में तुरंत क्रेडिट हो जाता है,

आज के समय में लगभग सभी वॉलेट अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए कैशबैक दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा उस upi app का इस्तेमाल किया जा सके.

गूगल पे कितना सेफ है

सबसे पहले तो बात जब Google की आती है तो 100% बिश्वास वही पूरा हो जाता है, क्योंकि हमारा लगभग सभी डाटा गूगल देख सकता है,

क्योंकि हम एंड्राइड जो इस्तेमाल करते है वो google का है, साथ में इसके जैसे कई और service है जिसका इस्तेमाल हम अपने रोजाना की जिंदगी में करते है जो की google का product है,

जब हम गूगल पे का इस्तेमाल करते है तो ये लेन देन UPI system के जरिये होता है जिसमे google का की रोल नहीं है, ये upi system हमारी भारत सरकार द्वारा सहमती दी गई एक transaction tool है

गूगल पे अकाउंट कैसे बंद करे

अगर आप अपना गूगल पे अकाउंट बंद करना है चाहते है तो बस इसके लिए आपको कुछ आसान step follow करेने होंगे ,

  • गूगल पे अकाउंट signin करे जो account आपको बंद करना है
  • अब ऐप open करते ही अपने screen पर दाहिने तरफ profile वाले section पर टैप करे
  • सेटिंग पर टैप करे
  • अब सबसे अंतिम में आपको Close account का option दिखेगा
  • इसे जैसे ही आप टैप करेंगे आपके screen पर एक window open होगी, जिसे आपको अनुमति देनी होगी आपके गूगल पे अकाउंट को बंद करने की
  • अनुमति देने के बाद बस आपका account बंद हो जायेगा

निष्कर्ष

आज हमने यहाँ पढ़ा की गूगल पे से पैसे कैसे मंगाए, साथ ही इससे जुडी कई जरुरी जानकरी हमने पढ़ी जो भविष्य में हमारे काम आने वाली है,

आशा करता हूँ आपको यहाँ सिखने को मिला होगा, अगर हां तो कृपया इसे लाइक और शेयर करना ना भूले, इसी तरह की जानकारी आगे भी पढने के लिए ब्लॉग को मुफ्त में जरुर सब्सक्राइब करे, आपका दिन शुभ रहे !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!