क्रेड ऐप क्या होता है Urgent जाने 10 फायदे

Last updated on April 6th, 2024 at 02:31 pm

अगर आप credit card इस्तेमाल करते है तो आपको क्रेड ऐप क्या होता है जरुर जानना चाहिए, क्योंकि जाहिर सी बात है credit card का bill तो आप जरुर pay करते है,

अगर कुछ ऐसा हो जाए की आपके हर bill के भुगतान पर आपको cash back मिल जाए, या कोई coupon मिल जाए तो कैसे रहेगा, है ना मजेदार डील, साथ ही आपको बता दूँ की यहाँ आपको cash loan भी मिल जाता है,

तो आइये कुछ मिनट निकाल कर जाने की आखिर क्रेड ऐप क्या होता है और ये कैसे काम करता है साथ ही CRED app से जुडी और बाते,

क्रेड ऐप क्या होता है

आइये जाने क्रेड ऐप क्या होता है, एक ऐसा platform है जिसे आप एंड्राइड और ios दोनों में इस्तेमाल कर सकते है ये एक Mobile application है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है download करके,

CRED app आपको आपके सभी Credit card bill के भुगतान पर आपको Cashback देता है जो आपके credit card में जोड़ दिए जाते है, साथ ही इस app में आप upi का भी इस्तेमाल कर सकते है,

यहाँ आप अपने सभी Saving account और Credit card को manage कर सकते है, आप saving account का balance भी चेक कर सकते है

क्रेड ऐप का मालिक कौन है

क्रेड ऐप के मालिक भारतीय है, इनकी संस्था “Dreamplug Technologies Pvt Ltd” है जिनके चार owner है और जिनका नाम है a) कुनाल नरेश शाह, B) रोहन शाह नरेश, c) संदीप टंडन, d) मेयर मलका,

रजिस्ट्रेशन के आधार पर क्रेड ऐप का पता है 404, Uphar II CHS Ltd, Plot No.5 BHD, Sanjeeva ENCL 7 Bunglows,Near Juhu Circle, Mumbai, Mumbai City, Maharashtra है

लेकिन Google map आपको HAL 2nd Stage, Doopana halli, Indiranagar, Bengaluru, Karnataka 560008 बताता है, इस संस्था को 2018 में बनाया गया था,

क्रेड ऐप के फीचर क्या है

  • सभी Credit card का bill भुगतान एक ही जगह पर upi से कर सकते है
  • bill के भुगतान पर assured cashback मिलता है जो money और coupon होता है
  • Reminder आपको whatsapp और text के जरिये मिलते है आपके सभी credit card bill के
  • आपको यहाँ credit card bill पे saving tips भी मिलते है
  • upi transaction कर सकते है इस app की मदद से
  • अपने सभी saving account का balance आप चेक कर सकते है
  • भुगतान के आधार पर आपका credit history भी इस app में दिखाई देता है
  • दिखाए गए credit score के आधार पर आपको pre approved loan offer भी मिलता है
  • यहाँ आपके credit card पर लगने वाले hidden fee के बारे में भी जानकारी देता है
  • card के statement को भी आप यहाँ से देख सकते है
  • online कई store है यहाँ जिससे आप cashback और reward point को इस्तेमाल कर सकते है
  • इस्तेमाल की गई credit card राशी और शेष राशी भी आप यहाँ देख सकते है

क्रेड ऐप कैसे इस्तेमाल करे

  • आपको क्रेड ऐप को play store या app store से download करना होता है
  • download होने के बाद आपको उसी mobile number या email id signup करना है जो आप credit card में इस्तेमाल करते है
  • अब आपको credit card section में जा कर card जोड़ने होते है जो detail डाल कर आप कर सकते है
  • email access से आपके सभी bill यहाँ दिखाई देते है
  • credit card के bill pay करने के लिए आपको upi activate करना होता है यहाँ

क्रेड ऐप से सिबिल कैसे देखे

दोस्तों अगर आप क्रेड ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको यहाँ आपके भुगतान और इस्तेमाल के हिसाब से आपका credit score भी देखने का मौका मिलता है,

जो आपको india के 4 बड़े credit ब्यूरो से मिल जाती है इस app की मदद से इनका नाम है Experian, Equifax, CRIF and CIBIL.

अच्छा सिबिल कितना होना चाहिए

अगर आप credit card या loan का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको बता दे की आपका cibil बहुत ज्यादा मायने रखता है अगर आपको loan की जरुरत कभी पड़ेगी तो cibil के आधार पर ही आपको कही भी loan मिलेगा

यहाँ CIbil का जो number है वो 300 से लेकर 900 के आधार पर चलता है, 500 अगर है तो ख़राब माना जाता है और 700 से लेकर 900 score अच्छा माना जाता है

क्या क्रेड ऐप सेफ है

आज इन्टरनेट के दौर में credit card bill pay करने के लिए लगभग सभी upi wallet option देती है, क्रेड ऐप app भी आपको credit card bill payment के लिए upi के अलावा अलग अलग payment option देती है

क्रेड ऐप में ये सभी payment option आपको secure किसी दुसरे payment tool का देखने के लिए मिल जाता है, जैसे Rozarpay, Bill desk जैसी और भी, तो payment के हिसाब कोई दिक्कत नहीं आती

अब आप आती है सेफ्टी की तो बाकी ऐप्प की तरह क्रेड ऐप भी आपके सभी permission लेती है जब आप इस app को फ़ोन में install करते है, जैसे camera contact, storage एक्स्ट्रा.

क्रेड ऐप सिबिल बढ़ाने में कैसे मदद करता है

आप अगर credit card का इस्तेमाल करते है तो आपको क्रेड ऐप मदद करता है भुगतान करने वाली राशी और आखिरी भुगतान की तारीख के बारे में बताता है,

आपके पास अलग अलग credit card है तो सबके bill याद रखने की जरुरत नहीं, क्रेड ऐप आपको Whatspp के जरिये जानकारी भेजता रहता है जिसकी आप समय पर भुगतान करते है और आपका cibil score बढ़ता है

क्रेड ऐप से लोन कैसे ले

क्रेड ऐप से Direct loan नहीं लिया जा सकता है क्योंकि login करने के बाद आपको कुछ ऐसा loan के बारे में section नहीं दिखाई देता है, लेकिन अगर आप क्रेड ऐप को इस्तेमाल करते है

तो कुछ दिन में आपको क्रेड ऐप Pre approved loan भी देता है जिसे आप सिर्फ KYC करने आसानी से ले सकते है, और छोटे छोटे किस्तों में भुगतान कर सकते है

निष्कर्ष

आज इस post में हमने पढ़ा क्रेड ऐप क्या होता है और क्रेड ऐप से जुडी कई और जानकारिया, उम्मीद है आपको क्रेड ऐप की इस पोस्ट से मदद मिलेगी, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करे,

इसी तरह की जानकारी आगे भी पढने के लिए आप ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करे, आपका दिन शुभ रहे !

4/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️
About ASL Team

Leave a Comment

error: Content is protected !!