क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मोबिक्विक ज़िप लेटर से करे Urgent 50k

Last updated on May 7th, 2024 at 12:03 pm

पैसे की तंगी और क्रेडिट कार्ड बिल, आसान है आइये जाने क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मोबिक्विक ज़िप लेटर से कैसे करे, बहुत कम ही ऐसे तरीके है जिनकी मदद से पैसे नहीं रहने पर आप अपने credit card का बिल का भुगतान कर सकते है,

वैसे आज के समय में लोगो के पास 2,3 अलग अलग क्रेडिट कार्ड होते है, उनमे भी किसी किसी क्रेडिट कार्ड में ये option होता है की आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान कर सकते है,

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मोबिक्विक ज़िप लेटर से आप कर सकते है, मोबिक्विक ज़िप लेटर के लिए आपको सिर्फ आपका आधार और पैनकार्ड चाहिए होगा और आप ले सकते है तुरंत मोबिक्विक ज़िप लेटर.

अगर आप मोबिक्विक ज़िप लेटर लेना चाहते है तो आप निचे दिए गए article को पढ़ सकते है.

इसे भी पढ़े – Mobikwik postpaid Details | Urgent लिजिये 10000 का लोन

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मोबिक्विक ज़िप लेटर से कैसे करे

  1. मोबिक्विक ऐप खोले
  2. Home पेज पर आपको “Unused Zip Balance” दिखेगा, उस पर टैप करे
  3. “Mobikwik Zip Later” खुलते ही आपको “Credit card bill” पर टैप करना है
  4. भुगतान करने के लिए “Credit card” चुने ( अगर आपने कभी यहन कोई credit card इस्तेमाल किया होगा तो वो card आपको दिखाई देगा) या आप नया credit card ऐड कर सकते है
  5. Amount डाले और Confirm करे
  6. Details देखे और Pay पर टैप करे
  7. “Bills Paylater” पर टैप करे
  8. अब Security password डाले जो आपने यहाँ set किया है
  9. आपके क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मोबिक्विक ज़िप लेटर से हो चूका है जो अगले 2 दिन में आपके credit card में ऐड हो जायेगा.

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मोबिक्विक ज़िप लेटर से करने पर ब्याज कितना है

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मोबिक्विक ज़िप लेटर से करते है तो इसके लिए 30 दिनों तक कोई भी ब्याज नहीं देना होता है,

लेकिन इसके ऊपर 2% तक Convenience fee देना होगा,

अगर आप 2000 रुपये क्रेडिट कार्ड बिल मोबिक्विक ज़िप लेटर से करते है तो आपको 30 दिनों बाद 83 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, कुल मिलकर 2083 रुपये देने होंगे

इसके अलावा मोबिक्विक ज़िप लेटर आपके हर transaction पर आपको Convenience fee charge करती है

इसे भी पढ़े – Line of Credit क्या है इसे कैसे ले सकते है Urgent मिलेगा 25000 लोन

मोबिक्विक ज़िप लेटर कहाँ इस्तेमाल कर सकते है

आप अपने मोबिक्विक ज़िप लेटर को mobikwik app के जरिये ही इस्तेमाल कर सकते है इसे cash withdrawal नहीं कर सकते. जैसे

Fastag topup google play recharge DTH
Credit card bill payment Metro WIFI
Propety tax Electricity Subscription
School collage Fee Payment Piped gas Housing Payment
Traffic Chalaan water International recharge
Recharge insurance
LPG payment landline
DIgital cable tv Mobile

 

मोबिक्विक ज़िप लेटर कितना मिलता है

मोबिक्विक जिप पे लेटर के जरिये 50000 या उससे ज्यादा भी Credit limit देता है, पहली बार जब आप मोबिक्विक ज़िप लेटर के लिए आवेदन देंगे तो आपको छोटे limit मिलेगी 10000 तक,

समय पर भुगतान करने के बाद आपको मोबिक्विक ज़िप लेटर 50000 तक मिलता है

साथ में इससे आपका Credit history यानी CIBIL score भी बढ़ता है.

इसे भी पढ़े – Cred App क्या है Urgent मिलेगा 2 लाख तक लोन

इसे भी पढ़े – Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे अप्लाई करे Urgent लिजिये 1 लाख लोन

मोबिक्विक ज़िप लेटर बिल का भुगतान करने का समय

आपको अपने मोबिक्विक ज़िप लेटर का bill भुगतान के लिए 15 से 30 दिनों का समय मिलता है, नए user के लिए 15 दिनों का समय मिलता है उसे भुगतान करने के लिए 3 दिन अतिरिक्त मिलता है,

वही अगर आप पुराने user है या क्रेडिट कार्ड बिल मोबिक्विक ज़िप लेटर से किया है तो आपको 30 दिनों का समय उस bill को pay करने के लिए मिलता है.

निष्कर्ष – Conclusion

आज हमने यहाँ जाना कैसे हम क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट मोबिक्विक ज़िप लेटर से करेंगे,  इसके साथ में कई जरुरी बाते पढ़ी, उम्मीद है जब आपके पास पैसे नहीं होंगे अपने क्रेडिट बिल पेमेंट के लिए

तो इस तरह से आप बिल का भुगतान कर पाएंगे, साथ ही ध्यान रहे मोबिक्विक ज़िप लेटर थोडा महँगा आपको जरुर पड़ेगा, आपके कीमती समय के लिए धनयवाद- आपका दिन शुभ रहे !

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!