Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे अप्लाई करे | Urgent लिजिये 1 लाख लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:58 am

Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे अप्लाई करे, दोस्तों अगर आपको अक्सर पैसे उधार लेने पड़ते है और उसकी वजह से हमेशा आपको शर्मिंदा होना पड़ता है, तो इसके लिए आपको मैं यहाँ एक बेजोर तरीका बताना वाला हूँ,

आप Statshfin credit line card ले सकते है, जिसमे आपको एक लाख तक लिमिट मिल जाती है, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है जब आपको अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाए,

ये एक तरह का Credit card है जिसकी मदद से आप किसी भी ATM से पैसे निकाल भी सकते है इसलिए आइये जाने Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे अप्लाई करे, साथ ही इससे जुडी कई जरुरी जानकारी,

Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे अप्लाई करे

  • आपको दिए गए लिंक से Stashfin के website पर जाना है जो की है https://www.stashfin.com/request-my-card
  • यहाँ आपको Apply का टैप मिलेगा वहां टैप करे,
  • अब यहाँ आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, monthly income और अपने शहर का नाम डालना है
  • निचे दिए बॉक्स को चेक टिक करना है और Captcha “ I’m not a robot” पर टैप करके आगे बढ़ना है
  • अपनी पूरी जानकारी भरे, Personal और professional
  • KYC Documents में , आधार और पैनकार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट upload करे
  • approval आने तक wait करे, Approval होने के बाद आपको card आपके address पर मिल जायेगा

Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड क्या है

दोस्तों Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड एक तरह का Credit card है जो किसी Credit card की तरह काम करता है आप Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड की मदद से पैसे किसी भी ATM से निकल सकते है,

इसके आलावा आप इस card से online और offline market में इस्तेमाल भी कर सकते है, आपको इस card में जितनी भी limit मिली है उसमे से जितना आपने इस्तेमाल किया है

आपको उसी के ऊपर ब्याज देना होता है, भुगतान करने के बाद आप उसे दुबारा इस्तेमाल कर सकते है,

Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे ले

अगर आप Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले कुछ बातो का ध्यान जरुर रखे, अगर आप पहली बार stashfin को इस्तेमाल कर रहे है तो आपको थोडा इन्तेजार करना होगा,

पहले आपको यहन कुछ छोटे amount का loan लेना होगा और जैसे जैसे आप अपने लिए गए loan का भुगतान समय पर करते जाते है आपको अगली बड़ी limit मिलती जाती है,

इस प्रकिर्या के बाद आपका Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड unlock हो जाता है और तब आप statshfin credit line card के लिए apply कर सकते है, जिसमे आपको एक अच्छी limit मिल जाती है

Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड Eligibility क्या है

  • आप एक भारतीय हो
  • आपका CIBIL 700 या उससे ऊपर होना चाहिए
  • आपके पास income का source होना चाहिए
  • Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड सिर्फ आपके ग्राहकों को देता है
  • अभी stashfin कुछ चुनिन्दा शहरो में loan दे रही है उम्मीद है आने वाले समय में पुरे भारत में अपनी loan service दे

Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड के लिए Documents क्या चाहिए

  • सेल्फी
  • आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट

Stashfin पर्सनल लोन कैसे ले

  • Stashfin app या website पर जाए
  • Apply पर टैप करे Mobile number डाले और उसे otp के जरिये verify करे
  • अपना personal, professional details के साथ account details डाले
  • reference number डाले
  • KYC documents upload करे
  • अब आपको कुछ घंटो में Limit मिल जाएगी (शुरू में ये loan छोटा होता है)
  • 24 से 48 घंटो में पैसे आपके खाते में आ जायेंगे

Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड Tenor क्या है

दोस्तों Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड के लिए आपको EMI का option मिलता है जिसमे आप 3 से 36 महीनो की क़िस्त चुन सकते है,

जितना लम्बा stashfin loan भुगतान करने का समय आप लेंगे उतना ब्याज आपका बढ़ता जायेगा, ये एक credit line है तो उसे भुगतान करने के लिए आपक बिना ब्याज के कुछ अवधि दी जाएगी,

Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड के फायदे क्या है

  • इस्तेमाल किये गए loan का भुगतान करने के बाद कुछ ही second में पैसे card में जुड़ जाते है
  • आप महीने में 10 निकासी किसी भी atm से बिना अतिरिक्त charge के कर सकते है
  • इस card को आप online या offline market कही भी इस्तेमाल कर सकते है
  • ज्यादा से ज्यदा 36 महीनो तक का emi भी कर सकते है loan pay करने के लिए
  • 24 घंटो में कभी भी transaction कर सकते है कार्ड से
  • कम से कम ब्याज पर loan मिलता है
  • कार्ड से किसी भी wallet में पैसे transfer कर सकते है
  • 100% cash निकासी की सुविधा
  • card पर loan भी ले सकते है
  • reward और cashback भी मिलते है
  • stashfin app से कार्ड को manage भी कर सकते है
  • समय पर भुगतान करने पर CIbil बढ़ता है

Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड के नुकसान क्या है

  • समय पर भुगतान करने पर आपका cibil कम होगा
  • शुरू में कम से कम loan मिलता है
  • आप पहले Direct Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड नहीं ले सकते है

Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड पर ब्याज कितना लगता है

अगर आप Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड का इस्तेमाल करते है तो इसके ऊपर आपको 15% से लेकर 36% तक का सालाना ब्याज लग सकता है,

ये आपके credit score और payment behavior पर कम और ज्यादा हो सकता है

Stashfin loan का भुगतान कैसे करे

दोस्तों आप अपने stashfin loan को app के जरिये upi, wallet, debit card और internet banking के जरिये pay कर सकते है, इसके लिए ये step follow करे

  • stashfin app खोले और screen पर दिए गए “Paynow” वाले section पर टैप करे
  • EMI select करके pay now पर टैप करे
  • अब आपको यहाँ payment method चुनना है की आप कैसे pay करना चाहते है
  • भुगतान करने का जो तरीका आपने चुना है उसका Credential डाले और उसे verify करे
  • आपका stashfin loan pay हो जायेगा अगर आपके खाते या ऑनलाइन वॉलेट में पैसे होगा,

Stashfin loan app से पैसे कैसे कमाए

आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका stashfin loan app देता है, आप stashfin  के refer and earn को join करके पर शेयर पैसा कमा सकते है

अगर आपके शेयर किये गए referral code से कोई loan लेता है तो उसका पहले loan पर आपको कुछ बोनस stashfin देता है, stashfin की इस referral program से आप up to 50000 तक कमा सकते है

Stashfin लोन ऐप कहाँ का है

दोस्तों stashfin एक भारतीय NBFC registered loan company है जो RBI के guideline पर काम करती है

Stashfin app का मालिक कौन है

stashfin loan app के मालिक (owner) का नाम है “तुषार अगरवाल” जो एक young entrepreneur है जिन्हें finance sector रूचि के साथ अच्छा work Experience भी है

Stashfin का customer care number क्या है

कभी भी अगर आपको stashfin loan कंपनी से संपर्क करना पड़े तो आप दिए गए number या पते का इस्तेमाल कर सकते है –

Phone – 011 4784 8400

EMail – [email protected]

पता – CRC-2, 1st Floor, Khasra No. 337, Mehrauli-Gurgaon Rd, Sultanpur, New Delhi, Delhi 110030

निष्कर्ष

हमने आज पढ़ा Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे अप्लाई करे, साथ ही stashfin से जुडी कई जरुरी जानकारी पढ़ी, दोस्तों आप यहाँ loan आसानी से ले सकते है, लेकिन जरुरत बहुत ज्यादा हो तभी ले

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे शेयर करना ना भूले, इसी तरह की जानकारी आगे भी पढने के लिए ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करे, आपका दिन शुभ रहे !

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

1 thought on “Stashfin क्रेडिट लाइन कार्ड कैसे अप्लाई करे | Urgent लिजिये 1 लाख लोन”

Leave a Comment

error: Content is protected !!