7 Days Fake Loan app List 2023 | Urgent जाने 7 दिन वाले लोन ऐप लिस्ट 2023 के बारे में

Last updated on April 6th, 2024 at 02:37 pm

7 Days Fake Loan app List 2023 Details, 7 Days Fake Loan app List 2023 की जानकारी हिन्दी में, 7 Days Fake Loan app List 2023 के नुक़सान, 7 Days Fake Loan app List 2023 कैसे पहचाने)

दोस्तों आज के समय में हम अपने सभी काम ऑनलाइन करने लगे है यहाँ तक की ज़रूरत पड़ने पर हम ऑनलाइन लोन भी अब लोन ऐप की मदद से ही लेते है, लेकिन क्या आपको पता है की आज के समय में ढेरों ऐसे लोन ऐप है जो आपको सिर्फ़ 7 दिनों का लोन देती है, कहने को यहाँ लोन जल्दी मिलता है बिना गारंटी लेकिन जब आप भुगतान करते है तो आपको लोन से दुगुना अमाउंट लोन के भुगतान के समय पर देना होता है, 

आज यहाँ हम जानेंगे 7 Days Fake Loan app List 2023 के बारे में जिससे आपको मदद मिलेगी और आप इतना ज़्यादा महँगा लोन से बचेंगे, क्योंकि अगर आप इस लोन को लेते है तो बेशक ये लोन आसानी से मिलता है लेकिन लोन के भुगतान के समय में आपको परेशान होना पड़ता है, आगे दी गई लाइनो में आपको इसके बारे में विस्तार से जानेंगे के लिए मिलेगा, 

मैंने ख़ुद भी इन 7 Days Fake Loan app List 2023 का इस्तेमाल कुछ दिनों पहले किया था जब मुझे पैसों की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, और आपको यक़ीन नहीं होगा मैं तब बहुत ज़्यादा परेशान हुया था इन 7 दिन वाले लोन ऐप से, इसलिए अगर आप इनका इस्तेमाल अब भी कर रहे है तो आइये देखे आपको क्या दिक़्क़त हो सकती है, 

7 Days Fake Loan app List 2023 क्या है 

आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले ये समझना होगा की आख़िर ये 7 Days Fake Loan app List 2023 आख़िर है क्या, हम सभी अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करते है वही अब तो लोन भी लेना हो तो किसी लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल किया और लोन मिल गया,

लेकिन अगर आप 7 दिन वाले लोन ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको लोन बहुत ज़्यादा महँगा मिलता है, अब 2023 में ढेरों ऐसे लोन ऐप है Playstore के ऊपर जो आपको लोन देती है सिर्फ़ आपके आधार और पैनकार्ड से बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के,

लेकिन जब आप उनका आप इस्तेमाल करते है तो आपको लोन सिर्फ़ 7 दिनों का मिलता है, यानी जो भी आपने लोन लिया उसे अगले 7 दिनों में आपको भुगतान करना होगा, अगर आप नहीं करते है भुगतान तो आपको इसके लिए बहुत सारे कॉल आने शुरू हो जाते है, और ये कॉल आपको तब तक आते है जब तक की आप भुगतान कर नहीं देते ! 

ख़ास आपके लिए – Loan for low credit rating Urgent ₹3 लाख तक बिना भागदौड़ के घर बैठे फ़ोन से सिर्फ़ KYC

7 Days Fake Loan app List 2023 के नुक़सान 

  • सबसे बड़ा नुक़सान तो यही है की आप 7 Days Fake Loan app List 2023 से लोन ले रहे है जहां आपको अपने लोन का भुगतान 7 दिनों में करना होगा 
  • लोन बहुत ज़्यादा छोटा होता है यानी एकदम से अगर आप चाहे की बड़ा लोन ले ले तो यहाँ मुमकिन नहीं है 
  • आपने अगर इस लोन को लिया है तो आपको इसके लिए अपनी पूरी जानकारी, डॉक्यूमेंट इन्हें देने होंगे जो सुरक्षित बिलकुल नहीं है, आपकी पूरी जानकारी किसी को भी पैसे मिलने पर बेची जा सकती है 
  • ये 7 दिन वाले लोन ऐप सरकार द्वारा अप्रूव्ड भी नहीं होते है 
  • बेशक आपको यहाँ लोन बिना गारंटी के मिल जाता है लेकिन जब आप इस लोन को लेते है और आपने समय पर अपने इस लोन का भुगतान नहीं किया है तो आपको इसके लिए ढेरों कॉल आ सकते है, ये कॉल एक दिन में 10 से भी ज़्यादा हो सकते है, जब तक की आप भुगतान कर ना दें इनके रिकवरी कॉल आते रहेंगे फिर चाहे आप किसी भी हालात में हो, 
  • यहाँ अगर आप इन 7 Days Fake Loan app List 2023 से लोन ले रहे है तो आपको बता दूँ की अगर आपने यहाँ देरी की लोन के भुगतान में तो कई बार ऐसा देखा गया की आपके कांटैक्ट में उपलब्ध बाक़ी के नंबर पर भी इनके कॉल जाने शुरू हो जाते है 
  • आप इस लोन को लेते समय अपने फ़ोन के सभी परमिशन देते है जैसे की आपका कांटैक्ट, लोकेशन, कैमरा, माइक इत्यादि जिसकी मदद से आपके सभी जानकारी को आसानी से देखा या निकाला जा सकता है आपके फ़ोन से 
  • यहाँ आपको लोन जल्दी से जल्दी मिलने का दावा किया जाता है लेकिन कई बार ऐसा होता है की आपको लोन देने के नाम पर पहले भुगतान करने के लिए कहा जाता है अलग अलग फ़ीस बता के जैसे की प्रीमियम फ़ीस, insurance fees इत्यादि, और पैसे की ज़्यादा ज़रूरत होने पर हम सभी भुगतान भी कर देते है और नतीजा ये की लोन भी नहीं मिलता और पैसे भी चले जाते है 
  • सबसे ज़रूरी बात अगर आप ये 7 दिन वाले लोन ऐप से बार बार लोन ले रहे है और अगर वो संस्था NBFC रजिस्टर है तो आपके क्रेडिट हिस्ट्री में बहुत सारे लोन दिखाई देते है और इसकी वजह से कई बार ऐसा होता है की लोन आपका आगे ज़रूरत पड़ने पर रिजेक्ट हो जाता है, इसलिए ऐसे लोन ऐप से बचे 
  • यहाँ कई बार ऐसा मैंने ख़ुद भी देखा है की अगर आप यहाँ इन 7 दिन वाले लोन ऐप से लोन ले रहे है तो आपको बताया जाता है की आपका लोन अप्रूव्ड हो गया है और पैसे आपके खाते में चले जाते है, लेकिन असल में ये पैसे आपके खाते में आये ही नहीं होते है और आपको लोन के भुगतान के लिए कॉल आने शुरू हो जाते है, 
  • सबसे ज़रूरी बात कई बार ऐसा होता है की अगर आपको लोन एक बार यहाँ मिल गया तो आप भुगतान करके फिर से बिना ज़रूरत के लोन ले लेते है, ये समझ के की पैसे रहेंगे तो काम आयेंगे, लेकिन आप दूसरी तरफ़ ये नहीं देख पाते की इस पैसे के लिए ब्याज देना है हमे, 

दोस्तों इन 7 Days Fake Loan app List 2023 की कई ऐसी बातें है जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए अगर आप यहाँ लोन लेते है, मेरे हिसाब से आपको ये लोन नहीं लेना चाहिए, इससे अच्छा ये है की आप अपना काम किसी और तरीक़े से निकाल ले, बाक़ी आप अपनी सूझ – बुझ से निर्णय ले सकते है, 

7 Days Fake Loan app List 2023 के उदाहरण 

सबसे पहले यहाँ इन 7 Days Fake Loan app List 2023 का कुछ उदाहरण देखते है जिससे आपको अंदाज़ा होगा की आपको ये लोन कितना ज़्यादा महँगा मिलता है, अगर आप इसका ध्यान नहीं देते है तो आपको बहुत सी परेशानियों का आगे और भी सामना करना पड़ सकता है, 

  • अगर आपको यहाँ 5000 के लोन मिल जाता है – क्योंकि इससे ज़्यादा आपको लोन मिलना मुश्किल है 
  • अब आपको इस लोन के भुगतान के लिए सबसे पहले 7 दिनों का समय मिलता है, बताया आपको 3 से 6 महीनों का जाता है लेकिन भुगतान का समय यही होगा 
  • इस लोन के लिए आपको ब्याज देना होता है क़रीब 36% तक का जो यहाँ होगा कम से कम 1700 + जीएसटी 
  • यहाँ लोन के लिए आपको प्रोसेसिंग फ़ीस भी देना होगा क़रीब 500 + जीएसटी 
  • आपके खाते में ये लोन आएगा क़रीब  4200 के आसपास 
  • अगले 7 दिनों में आपको कुल भुगतान करना होगा क़रीब 7000 के आसपास 
  • कुल मिलाकर 7 दिनों में आपको इस लोन के ऊपर खर्च आएगा क़रीब 2200 के आसपास 

अब आप अंदाज़ा लगा सकते है की ये लोन आपको कितना ज़्यादा महँगा पड़ा, यहाँ तक की जितनी बार आप इस लोन को लेंगे आपको ये मिल जाएगा लेकिन ध्यान रखे ये आपको बहुत ज़्यादा महँगा मिलता है, 

इसे भी पढ़े – Low CIBIL personal loan approval tips 2023 | Easy कम सिबिल पर लोन ₹80000 तक फ़ोन से

7 Days Fake Loan app List 2023 ब्याज और खर्च 

  • ब्याज – यहाँ आपको ब्याज 36% से कई बार ज़्यादा देखने के लिए मिलता है
  • प्रोसेसिंग फ़ीस – ये क़रीब 10% तक होता है लेकिन छोटे लोन पर भी आपको ज़्यादा प्रोसेसिंग फ़ीस देना होता है
  • अतिरिक्त शुल्क – अगर आप ध्यान नहीं देते है तो 7 Days Fake Loan app List 2023 के लिए आपको अलग अलग शुल्क देने पड़  सकते है जैसे की insurance fees इत्यादि 
  • पेनल्टी – लोन का भुगतान देर से करने पर यहाँ आपको रोज़ाना के हिसाब से पेनल्टी देना हो सकता है
  • जीएसटी – सभी खर्चो पर आपको 18% का जीएसटी देना होगा जो

7 Days Fake Loan app List 2023 के लिए योग्यता 

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • उम्र 21 से 60 साल
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर चाहिए होगा
  • सेविंग अकाउंट चाहिए होगा
  • आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट चाहिए होगा
  • आपके फ़ोन के कई परमिशन आपको देने होने यहाँ इन 7 Days Fake Loan app List 2023 के लिए 
  • आपके शहर में इनकी सेवा होनी चाहिए
  • आय का ज़रिया नहीं भी है तो आपको ये लोन दे देते है,

7 Days Fake Loan app List 2023 के लिए डॉक्युमेंट्स 

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • ऑनलाइन सेल्फ़ी
  • आधार OTP चाहिए होगा ताकि आप लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन कर सके
इसे भी पढ़े – 0 CIBIL Online Loan Urgent ₹3 लाख तक सिर्फ़ 5 मिनट में आधार से लें (NBFC रजिस्टर)

7 Days Fake Loan app List 2023 के बारे में जानकारी 

अब आइये समझते है की अगर आप ऑनलाइन लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो इन 7 Days Fake Loan app List 2023 को ध्यान से देखे और इनसे बचे, धायें रखे इस जानकारी का सीधा उदेश्य सिर्फ़ आपको जानकारी देना है,  इसलिए अगर आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल करते भी है तो आप इसके ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे, इन लोन ऐप से लोन सभी को मिल जाता है फिर चाहे आय का ज़रिया हो ना हो, 

यहाँ आपको 2 लाख तक का लोन ऑफर किया जाता है जिसके भुगतान के लिए इनके द्वारा 12 महीनों तक का समय की बात की जाती है, लेकिन जब आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जाते है तो आपको यहाँ 7 दिन से ज़्यादा लोन नहीं मिलता है,

इन लोन ऐप से लोन लेना बहुत ज़्यादा आसान है लेकिन जब आप भुगतान करने में देर करते है तो आपको अलग अलग तरह से परेशान होना होगा आपको, इनके इतने ज़्यादा रिकवरी कॉल आपको आने लगते है की आपको भुगतान करना मुजबुरी हो जाती है,

आइये जाने इन 7 Days Fake Loan app List 2023 के बारे में – 

  • Quickmoney
  • Trust kredit
  • Fast Cash
  • Flip Cash
  • Go Cash
  • Instant Cash Money
  • CashGO
  • Cashinminute
  • CAsh flow
  • CASH Grow
  • Cash Baba
  • Instarupee
  • Gocredit
  • Instantrupaiya
  • Fastloan
  • Fataakseloan
  • Gorupee
  • Rupeepocket
  • Rupee Genie
  • Rupee wallet
  • Cash Wallet
  • Wallet Loan
  • Quick Rupee
  • Money Bank
  • Money Limit

दोस्तों ये है वो 7 Days Fake Loan app List 2023 जिनसे आपको बचना चाहिए, ये लोन ऐप आपको लोन देने के नाम पर आपसे कई गुना ज़्यादा ब्याज लेते है, ढेरों ऐसे लोन ऐप है जिन्हें आरबीआई ने अभी तक बंद किया है, यहाँ लोन लेने के लिए कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होती बस ये देख कर हम यहाँ लोन के लिए आवेदन देते है, इन लोन ऐप से बचे और हमेशा सही लोन ऐप का चुनाव करे, 

इसे भी पढ़े – Loan for low credit rating Urgent ₹3 लाख तक बिना भागदौड़ के घर बैठे फ़ोन से सिर्फ़ KYC

7 Days Fake Loan app List 2023 समीक्षा 

कुछ समय पहले मैंने ख़ुद गलती से इन 7 Days Fake Loan app List 2023 से कुछ लोन ऐप का इस्तेमाल किया था, यहाँ लोन लेना बहुत्व ज़्यादा महँगा पड़ सकता है, इसलिए हमेशा इनसे सावधान रहिए और हमेशा लोन किसी आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड लोन ऐप से ले, यहाँ बेशक आपको थोड़ा छोटा लोन और कुछ ज़्यादा डॉक्युमेंट्स देने पड़ सकते है लेकिन किसी भी तरह से आपको परेशान यहाँ नन्ही किया जाएगा, 

उम्मीद है आपको इस जानकारी से ज़रूर मदद मिलेगी, इसे अपने दोस्तों में भी ज़रूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इससे मदद मिल सके, आपके क़ीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन हमेशा शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – Emergency Low CIBIL cash loan Urgent ₹4 लाख आधार कार्ड से घर बैठे फ़ोन से लें 2 मिनट में

 

5/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️
About ASL Team

Leave a Comment

error: Content is protected !!