30+ Instant Personal loan app | Urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:56 am

यकीन मानिये अगले कुछ मिनटों में आप जान पाएंगे कुछ ऐसे Best Instant Personal loan app के बारे में जो आपको तुरंत घर बैठे पर्सनल लोन देती है,

अगर आपके पास इनकम प्रूफ नहीं भी है तो आप सिर्फ अपने KYC डाक्यूमेंट्स पर लोन जरुर ले सकते है, आपको लोन लेने के लिए घर से बाहर जाने की भी जरुरत नहीं होगी,

दोस्तों ये Instant Personal loan app आपको बस कुछ ही घंटो में लोन दे देते है अगर आपको अगले कुछ घंटो में पैसो की जरुरत है तो आप इन loan apps का इस्तेमाल कर सकते है,

आगे बढ़ने से पहले बता दू की यहाँ आपको शुरू में छोटे लोन मिलते है जैसे जैसे आप लोन का भुगतान समय पर करते है आपको धीरे धीरे पहले के मुकाबले बड़ा लोन मिलना शुरू हो जाता है.

Instant Personal loan app क्या है

आज भी बहुत से भाई-बहन है जो ये जानते है की अगर लोन लेना है तो घर से बाहर निकल कर आवेदन देना होगा, लेकिन अब 2021 में ऐसा नहीं है, क्योंकि अब आप इन Instant Personal loan apps की मदद से घर बैठे लोन के लिए आवेदन दे सकते है,

लोन के आवेदन के लिए आपको अपने फ़ोन में कुछ लोन ऐप को install करना है और loan apply करना है, अगर आप योग्य होंगे तो आपको तुरंत लोन जरुर मिल जायेगा,

आसान भाषा में समझे तो ये ऐप एक माध्यम से किसी भी प्राइवेट NBFC संस्था से Instant Personal loan लेने का.

आज के समय में बस कुछ घंटो में बिना किसी गारंटी लोन अगर आपको चाहिए तो आप Instant Personal loan app का इस्तेमाल कर सकते है

इसे भी पढ़े – Credit line loan लिजिये Urgent 5 लाख तक लोन बिना ब्याज

योग्यता – eligibility

  1. क्रेडिट हिस्ट्री (Cibil) ठीक होना चाहिए
  2. आय का श्रोत होना चाहिए हलाकि इसके लिए प्रूफ (सैलरी स्लिप) नहीं देना होगा
  3. उम्र 22 से ऊपर होनी चाहिए
  4. इन ऐप से अभी भारतीयों को लोन मिलता है
  5. आवेदन के लिए फ़ोन और इन्टरनेट की जरुरत होगी
  6. Saving account के साथ internet banking की भी चाहिए होगा
  7. जिस लोन ऐप में आप लोन apply कर रहे है चेक करले की क्या आपके शहर में service है ?

दस्तावेज – Documents

  1. ID Proof – पैनकार्ड
  2. Address proof – आधार कार्ड
  3. Photo – selfie
  4. आधार otp भी चाहिए होगा loan agreement accept करने के लिए
  5. बैंक स्टेटमेंट ( किसी किसी लोन ऐप के लिए )

शुल्क – Fee & Charges

  • Processing Fee – 2% तक देना होगा
  • Interest – 12% से 35% तक सालाना होगा
  • Charges – 18% GST जो की service fee है सभी charges पर देने होंगे

Instant Personal loan app के फायदे

  • लोन के लिए कही जाने की जरुरत नहीं
  • अगले कुछ घंटो में लोन खाते में आ जाता है
  • 3000 से 5 लाख तक लोन सभी के लिए
  • सैलरी स्लिप की जरुरत नहीं
  • ज्यादा CIbil की जरुरत नहीं लेकिन negative में नहीं होना चाहिए
  • भुगतान के लिए 3 से 60 महीनो तक का समय
  • समय पर भुगतान से Cibil भी बढ़ता है और लोन अमाउंट भी
  • बार बार लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स नहीं देना होता है
  • तत्काल छोटी जरुरत के लिए तुरंत लोन मिल जाता है
  • कोई गारंटी नहीं देनी होती है
  • किसी भी जरुरत के लिए लोन ले सकते है

Instant Personal loan app से नुकसान

  • शुरू में पहली बार बहुत कम लोन मिलता है
  • ज्यादा लोन लेने के लिए लम्बा इन्तेजार करना होता है
  • समय पर भुगतान ना करने पर cibil ख़राब होता है
  • फ़ोन में लोन ऐप को install करते वक़्त फ़ोन के सभी permisson देने होते है जिससे फ़ोन में मौजूद डाटा को देखा जा सकता है, ( लेकिन इन app का कहना है की बेहतर लोन eligbility के लिए हम ये access लेते है )
  • भुगतान समय पर ना करने पर कई बार calls जिससे harassment भी हो सकती है
  • देर से भुगतान पर पनेल्टी भी देनी होगी जो एक दिन का 200 भी हो सकता है

Instant Personal loan app list 2021

दोस्तों वैसे तो बहुत से loan app है जो loan देती है लेकिन इन लोन ऐप में लोन जल्दी और तुरंत मिलता है जहाँ आपको इनकम प्रूफ नहीं देनी होगी

Kreditbee Mobikwik moneyview
Kreditzy Paytm Postpaid Avail Finance
Smartcoin cashe True balance
Navi Moneytap Vcard
Nira Rupeeredee Mpockket
Stashfin Rapidrupee Simply cash
Lazypay Flexsalary Upward
Simpl Dhani Zestmoney
Bullet Branch Mi credit
paysense Gotocash Kisst

 

Instant Personal loan कैसे ले

आपने अपनी eligibility अगर चेक कर ली है तो आप ऊपर दी गई लोन app का इस्तेमाल कर सकते है लोन लेने के लिए उसके लिए ये कुछ सेटप है जिन्हें आप follow कर सकते है

  1. इन लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  2. मोबाइल नंबर या सोशल अकाउंट रजिस्टर करे
  3. अपने बारे में पूरी जानकारी दे जैसे की नाम, पता, इनकम इत्यादि
  4. KYC डाक्यूमेंट्स upload करे जैसे की आधार, पैनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट (optional) और selfie
  5. अब कुछ ही देर में आपको eligibile लोन amount screen पर दिखाई देगा उसे accept करे आधार otp के जरिये
  6. बैंक अकाउंट की जानकारी भरे उस लोन को लेने के लिए
  7. किसी किसी लोन ऐप में आपको NACH (Auto debit) activate करना होगा जिसे आप internet बेकिंग के जरिये कर सकते है,
  8. कुछ ही घंटो में ये loan आपके खाते में आ जायेगा, कई बार तो कुछ मिनटों में लोन मिल जाता है
  9. समय पर भुगतान भी जरुर करे ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा लोन मिल सके अगली बार में

लोन ऐप का इस्तेमाल कब करे

दोस्तों आपको ये भी समझान होगा की Instant Personal loan app का इस्तेमाल हमे कब करना चहिये, कई बार हमारी छोटी जरुरत भी इतनी ज्यादा जरुरी होती है जिसके लिए हमे कही से उधार लेना पड़ जाता है,

अगर आपके साथ कभी ऐसा समय आता है तो आप इन loan app का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की आपको अगले कुछ घंटो में कुछ हज़ार रुपयों की जरुरत है, तब आप इन app का इस्तेमाल जरुर करे

लेकिन अगर आपको कुछ घंटो में लाखो रुपये लोन में चाहिए तो आपको बैंक ही जाना सही रहेगा, क्योंकि एकदम से लाखो रुपये का लोन इन ऐप से नहीं मिलेगा, अगर आप इन app को पिछले कुछ सालो से इस्तेमाल कर रहे है तब आपको ज्यादा से ज्यादा लोन जरुर मिल सकता है इन ऐप से

इसे भी पढ़े – एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा 5 लाख तक लोन

इसे भी पढ़े – अर्जेंट पर्सनल लोन कैसे ले Urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन

निष्कर्ष –

दोस्तों आज हमने जाना तुरंत पैसो की जरुरत के लिए Instant Personal loan app के बारे में जो वाकई आपको तत्काल जरुरत के समय लोन देती है,

इन लोन ऐप से सम्बंधित लगभग सभी जरुरी बिंदुवो पर हम बात कर चुके है अब लोन लेते वक़्त अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन लिजिये, क्योंकि ब्याज आपको ही देना होता है

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने ढोस्तो में जरुर शेयर करे अगर आपको लगता है ये जरुरी है, आपके कीमती समय के लिए धनयवाद – आपका दिन शुभ रहे

इमरजेंसी लोन कैसे ले 9+ तरीक़े है Urgent जाने मिलेगा घर बैठे 5 लाख तक लोन

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

3 thoughts on “30+ Instant Personal loan app | Urgent जाने मिलेगा 5 लाख लोन”

  1. to kya upar ke sbhi loan app genuine hai, kyonki bahut sare loan app main processing charges ke baad bhi kuch aur charges mangte rehte j=haai, jaise insuranse charges etc.
    to above loan ka aap guarantee lete hai ki processing charges dene ke baad hame aur koi charges nahi dena padega

    Reply
    • Rohit ji sabhi loan app wakai aapko loan dete hai, kahi bhi aapko pahle processing fee nahi dena hoga !!

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!