Fake लोन ऐप कैसे पहचाने | Urgent जाने ये 10 तरीके कभी नहीं होगा फ्रॉड

Last updated on May 7th, 2024 at 11:56 am

Fake लोन ऐप कैसे पहचाने, हम भले ही Digital हो चुके है लेकिन अभी भी अगर हम सही और गलत में पहचान नहीं रखते है तो हमे इसकी भाड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है,

आज हम अपने लगभग काम बस अपने फ़ोन में किसी ना किसी mobile app को टैप करके करना चाहते है, ऐसे में आपको बहुत सी Digital landing app मिल जायेंगी, जिनसे आप बस कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते है,

लेकिन आप जानकार हैरानी होगी ये lending app आपके सभी Data को access करती है और समय आने पर उसका इस्तेमाल भी करती है, इसलिए इनसे बचने के लिए जाने की Fake लोन ऐप कैसे पहचाने,

Fake लोन ऐप कैसे पहचाने

आइये जाने Fake लोन ऐप कैसे पहचाने, क्योंकि चाहे हमारी आय (income) कितनी भी हो हमे loan लेना पड़ सकता है, ऐसे में अगर आप सही और गलत को पहचान लेते है तो आपको बहुत मदद मिलेगी

App Permission

दोस्तों किसी भी Digital landing app को इस्तेमाल और अपने फ़ोन में install करने से पहले उस app के मांगे जाने वाले permission को जान ले,

जिसे आपको पता चलेगा की आपके फ़ोन के किन-किन data को ये loan application access कर रही है,

इसके लिए आपको playstore पर उस loan app के about में जाना है और सबसे निचे स्क्रॉल कर के app permission पर टैप करना है,

कोसिस कीजिये उन loan app का इस्तेमाल करे जो आपके storage और contact list का access नहीं लेती हो,

Credit History

अगर कोई loan application बिना आपके CIBIL or Credit history जाने बगैर loan देती है तो वैसे loan application आपके contact list को download करेगी,

और loan recovery के लिए आपके contact list पर call करके आपको Defame करेगी, इसलिए ऐसे loan app से हमेशा बचे,

Low Tenor

अभी हाल ही लॉक डाउन के समय में play store पर ऐसी loan application की बाढ़ सी आई थी को सिर्फ 6 से 7 दिन का भुगतान (Tenor) का समय देती थी,

ऐसे loan app का इस्तेमाल कतई ना करे क्योंकि आपके ऊपर कर्ज बढ़ते ही जायेगा,

Aadhar Card loan

दोस्तों हाल में play store पर ऐसे loan application ने जगह बना ली थी जो आपको सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड के ऊपर लोन दे रही थी,

ऐसी loan application आपके Data को आपके फ़ोन से download करती है, और बाद में आपको harassments देती है,

Zero Cibil Loan

अगर कोई loan application आपको बिना CIBIL loan दे रही है तो उस loan app से कभी ना loan ले, क्योंकि आपको वहां ज्यादा से ज्यादा processing fee देना होता है,

ऐसी loan application fake होती है जो आपसे ब्याज के नाम पर उस loan से 25 से 30% तक पैसे पहले ही काट लेती है

NBFC Registration

RBI के अनुसार बैंक के बाद वही संस्था loan दे सकती जो NBFC registered है, अगर आप किसी loan application का इस्तेमाल कर रहे है

तो पहले ये जरुर देख ले की आपका वो loan app NBFC Registered है या नहीं,

CIBIL Updation

कभी भी अगर आप किसी Digital landing platform का इस्तेमाल कर रहे है तो उस loan app के बारे में internet के ऊपर छान बिन जरुर करे,

क्योंकि ऐसी बहुत से loan app है जो loan पूरा होने पर CIBIL को रिपोर्ट नहीं करती जिससे की आपके Credit रिपोर्ट में वो loan दिखाई देता है जिससे की आगे loan लेने में आपको दिक्कत हो सकती है

App Review

कभी भी आप किसी Loan application का इस्तेमाल करे, तो उसे download करने से पहले उस app का Review जरुर देखे,

क्योंकि अगर loan app किसी भी तरह का गलत user के साथ कर रही है तो वहां आपको Review पढने के लिए जरुर मिल जायेगा,

Banking Details

अगर किसी loan application का इस्तेमाल करते वक़्त Bank account के अलावा बैंक से जुडी किसी भी तरह की निजी जानकारी मांगी जाती है तो ऐसे loan app का इस्तेमाल ना करे

Advance Payment

Digital landing app से loan लेने से पहले किसी भी तरह का भुगतान ना करे चाहे वो कितना भी amount क्यों ना हो,

आजकल बहुत से ऐसे loan app play store पर मौजूद है जो आपको app में loan approval दिखा कर आपसे processing या किसी तरह का fee बता कर advance payment की मांग करती है,

ऐसे loan application के झासे में कभी ना आये, ऐसी loan app दिखे तो app के रिव्यु में भी जरुर लिख दे,

Unknown Source

अगर आपको किसी भी तरह का message या link भेजा जाता है loan लेने के लिए तो उस लिंक से किसी भी application को install ना करे,

हमेशा play store या app store पर मौजूद application का ही इस्तेमाल करे, क्योंकि अगर आप किसी unknown source से loan app को download करते है तो उस app में malware हो सकता है

जो आपके फ़ोन को remote पर ले सकते है और आपके फ़ोन में मौजूद सभी डाटा को access कर सकता है

निष्कर्ष

आज हमने पढ़ा Fake लोन ऐप कैसे पहचाने, दोस्तों अगर आपको कभी भी अचानक से पैसे की जरुरत पड़ जाए और आपको किसी loan app का इस्तेमाल करना पड़ जाए तो इन बातो का जरुर ध्यान रखे,

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि कोई ऐसे गलती ना करे और वो सुरक्षित रहे, आपका दिन शुभ रहे !

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

1 thought on “Fake लोन ऐप कैसे पहचाने | Urgent जाने ये 10 तरीके कभी नहीं होगा फ्रॉड”

  1. Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as though you relied on the video to make your point. You definitely know what youre talking about, why throw away your intelligence on just posting videos to your blog when you could be giving us something enlightening to read?| Alix Shep Mendoza

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!