बस 2 मिनट में [Zincash Loan app Review] Urgent लिजिए ज़िन्कैश लोन ऐप से आधार कार्ड पर 2 लाख तक लोन

Last updated on May 6th, 2024 at 09:27 pm

Zincash Loan app,(ज़िन्कैश लोन ऐप, Zincash Loan app Eligibility, Documents for Zincash Loan app, Zincash Loan apk download, Zincash Loan app Customer care, Zincash Loan app Downloads, Zincash Loan apply online, Zincash Urgent Cash Loan app)

अगर आपको कभी भी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाए तो ऐसे में आप Zincash Loan app का इस्तेमाल कर सकते है, हाल ही में आया ये NBFC Register loan app जो आपको देता है 200,000 रुपये तक का लोन बिना किसी गुरंती के,

इस लोन app की मदद से आपकी योग्यता के आधार पर 10,000 रुपये से 2 लाख तक कुछ मिनटों में आपके फ़ोन से Urgent Cash loan मिल जायेगा, दोस्तों यहाँ मैं आपको हमेशा की तरह सिर्फ जानकारी दे रहा हूँ ये किसी भी तरह का प्रचार नहीं, इसलिए कृपया अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करते हुए लोन के लिए आवेदन दे !

ज़िन्कैश लोन ऐप क्या है | What is Zincash Loan app

Zincash एक Digital fintech app है जहाँ 100% Digital लोन मिलता है, “Zavron Finance Pvt Ltd” द्वारा launch किया गया ये Loan Application जिसे Android और ios स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है,

अचानक कभी पैसो की जरुरत हो तो बस ज़िन्कैश लोन ऐप को फ़ोन में इनस्टॉल करके 2 लाख रुपये तक का लोन 18 महीनो के भुगतान के समय पर लिया जा सकता है, ब्याज बैंक के मुकाबले ज्यादा हो सकता है क्योंकि ये पूरी तरह से Unsecured loan है जो आपको सिर्फ आपके KYC Documents पर आसानी से मिल जाता है,

Zincash (Zavron) से आप पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, कार लोन के अलावा टू व्हीलर लोन भी ले सकते है, अगर आपके पास आय का जरिया है तो बिना किसी Physical Activity के आपको आसानी से लोन मिल जायेगा

इसे भी पढ़े – Zero Pay App | Urgent लिजिए Zero pay app से लोन 10000 तक बिना ब्याज के सिर्फ 2 Documents

ज़िन्कैश लोन ऐप के फायदे | Zincash Loan app Benefits

  • Zincash आपको देता है 100% Digital loan
  • बिना किसी इनकम प्रूफ, सिक्यूरिटी और गारंटी के लोन ले सकते है
  • भुगतान के लिए 90 दिनों से लेकर 18 महीनो का समय भी देता है
  • 10,000 रुपये से 2 लाख तक लोन आपकी योग्यता के आधार पर आपको मिल जाता है ज़िन्कैश लोन ऐप से
  • पुरे भारत में लगभग सभी पोपुलर शहरो में आपको Zincash app से लोन आसानी से मिल जायेगा
  • आप इस लोन ऐप से अपने किसी भी जरुरत के लिए तुरंत लोन ले सकते है
  • ये RBI द्वारा रजिस्टर लोन ऐप है
  • कम से कम डाक्यूमेंट्स पर तुरंत फ़ोन से लोन मिलता है
  • आसान और छोटे EMI पर भुगतान कर सकते है
  • अप्रूवल के अगले कुछ घंटो में तुरंत लोन मिल जाता है

ज़िन्कैश लोन के लिए योग्यता | Zincash Loan app Eligibility

  • आप भारतीय होने चाहिए
  • आपके पास आय का जरिया होना चाहिए
  • उम्र कम से कम 21 से 55 तक होना चाहिए
  • कम सीबिल score पर भी तुरंत लोन मिल जाता है लेकिन आपका CIBIL Negative नहीं होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदन के लिए इन्टरनेट और स्मार्टफोन चाहिए होगा
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की भी जरुरत होगी,
  • Zincash अभी आपको फ़िलहाल इन शहरो में लोन देती है जैसे Mumbai | Thane | Navi Mumbai | Nagpur | New Delhi | Gurgaon | Noida | Bengaluru | Chennai | Pune |Ahmedabad | Hyderabad | Jaipur | Indore | Bhopal | Chandigarh | Vizag | Vadodara | Surat | Mysore | Ernakulam

ज़िन्कैश लोन के लिए दस्तावेज | Documents for Zincash Loan app

  • Photo ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड इत्यादि
  • Income Source – Salaried के लिए सैलरी स्लिप और self employed के लिए Bank Statement
  • आधार OTP की जरुरत होगी लोन को e sign करने के लिए

ज़िन्कैश लोन उदाहरन | Zincash Loan Example

  • अगर आपको यहाँ 50,000 का लोन मिलता है
  • भुगतान के लिए समय मिल सकता है 12 महीनो तक का
  • इस लोन पर आपको 20% के शुरूआती ब्याज पर लोन मिल सकता है
  • भुगतान के लिए EMI होगा 4632 रुपये
  • इस तरह से आप कुल ब्याज देंगे अपने लोन का 5600 के आसपास
  • लोन पर 1500 रुपये + GST आपको देना होगा
  • कुल भुगतान करेंगे आप 12 महीनो में 56000 रुपये तक

दोस्तों ये ज़िन्कैश लोन उदाहरन अनुमानित है आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर इसमें बदलाव हो सकते है, इसलिए जब भी आवेदन दे अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे !

आधार कार्ड से तुरंत घर बैठे क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए पढ़े Appsguruji ( ढेरो नए क्रेडिट कार्ड के बारे में जानने के लिए Click करे  )

इसे भी पढ़े – [ Tvs credit saathi Two Wheeler loan app ] Urgent 2 लाख आधार से टीविएस क्रेडिट शाथी टू व्हीलर लोन

ज़िन्कैश लोन पर ब्याज और खर्च | Interest & expanse for Zincash Loan app

  • Interest – zincash loan आपको 20% से 36% तक के ब्याज पर मिल जायेगा
  • Processing fee – 2% से 6% तक हो सकता है
  • भुगतान में हुई देरी पर रोजाना के हिसाब से Late fee देना पड़ सकता है
  • सभी चार्ज के ऊपर 18% तक का GST शुल्क देना होगा

ज़िन्कैश लोन ऐप से लोन कैसे ले | How to apply Zincash Loan

  • अपने स्मार्टफोन में play store या ios store से Zincash loan app डाउनलोड करे
  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • बेसिक जानकारी दे और अपनी योग्यता चेक करे
  • लोन eligibility मिलते ही KYC डाक्यूमेंट्स और selfie upload करे
  • लोन EMI चुने और लोन agreement को आधार OTP के जरिये accept करे
  • कुछ ही देर में आपका लोन अप्रूवल के बाद आपके खाते में आपको मिल जायेगा

दोस्तों भुगतान समय पर जरुर करे जिससे आने वाले समय में आपको इस लोन ऐप से ज्यादा से ज्यादा लोन मिल सके साथ ही recovery call और CIBIL down होने से बचे !

इसे भी पढ़े – [ Upwards loan app Review ] Urgent लिजिए अपवार्डस लोन ऐप से आधार कार्ड के साथ 2.5 लाख रुपये लोन

ज़िन्कैश लोन ऐप ग्राहक सेवा | Zincash Loan app Customer Care

  • Web – Zcom
  • Email – [email protected]
  • Address – 125, Zavron Finance Private Limited, Maharaj baugh Road, Sitabuldi, Nagpur –

ज़िन्कैश लोन ऐप समीक्षा | Zincash Loan app Review

दोस्तों इस तरह से आप ले सकते है अचानक पैसो की जरुरत पड़ने पर Zincash Loan app से घर बैठे अपने फ़ोन से लोन पुरे 2 लाख रुपये तक का बिना गारंटी और सिक्यूरिटी के,

लेकिन ध्यान रहे अगर आप पहली बार ज़िन्कैश ऐप का इस्तेमाल कर रहे है लोन लेने के लिए तो हो सकता है आपको कम लोन मिले, लेकिन इस लोन ऐप के मुताबिक समय पर भुगतान करते रहने से आपको लोन की योग्यता बढती जाती है,

उम्मीद है आपको इस जानकारी से मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे – आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – [ InstaMoney Loan App ] Urgent लिजिए इन्स्टामनी लोन ऐप से 25,000 का लोन बिना सीबिल

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!