बस 5 मिनट में जाने ज़िप राइड लोन क्या होता है | Urgent जाने इस लोन के 5 फायदे

Last updated on May 7th, 2024 at 11:56 am

ज़िप राइड लोन क्या होता है, दोस्तों अगर आपको कोई बाइक पसंद आ गई है और उसके लिए आप टू व्हीलर लोन लेने चाहते है जो की आपको आपके बाइक का 100% लोन करा दे, तो आप सही जगह है.

क्योंकि आपका टू व्हीलर लोन तो कही से हो जायेगा लेकिन आपको साथ में डाउन पेमेंट जरुर करना होगा, इसलिए आइये जाने काम की चीज़ ज़िप राइड लोन क्या होता है,

ज़िप राइड लोन क्या होता है

शुरू से शुरू करते है और जानते है की ज़िप राइड लोन क्या होता है, दोस्तों ये एक Bike loan होता है जिसे HDFC बैंक अपने ग्राहकों को देता है,

अगर किसी ग्राहक को ज़िप राइड लोन का ऑफर मिल गया तो उसे अब डाउन पेमेंट की जरुरत नहीं होती है, और साथ में ये pre approved loan होता है जिसकी वजह से ये loan instant approved हो जाता है,

बाकी two wheeler loan की तरह आपको document दे कर इंतज़ार नहीं करना होता है, साथ में कई अलग अलग डॉक्यूमेंट भी देने पड़ते है,

ज़िप राइड लोन के फायदे क्या है

  • बस 5 मिनट में ज़िप राइड लोन approved हो जाता है
  • इसके लिए आपको बस KYC करना होता है
  • HDFC ज़िप राइड लोन आपको बाकी two wheeler loan से सस्ता मिलता है
  • आसान किस्तों में आप भुगतान कर सकते है
  • सबसे बड़ा फायदा आपको 100% loan हो जाता है डाउन पेमेंट नहीं करना होता है
  • कभी भी आप इस लोन को बंद भी कर सकते है जो बस कम से कम शुल्क पर बंद हो जाता है
  • समय पर किस्तों का भुगतान करने पर CIBIL बढ़ता है
  • भुगतान समय पर करने पर बैंक भी आपको अलग अलग लोन के offer देता है

ज़िप राइड लोन के लिए क्या योग्यता चाहिए

  • आपका खाता HDFC बैंक में होना चहिए
  • CIBIL 750 या उससे ऊपर होना चाहिए
  • अकाउंट में minimum balance maintain होना चाहिए
  • Credit card bill के साथ emi समय पर भुगतान होना चहिये
  • खाते से issue किया हुआ कोई cheque bounce नहीं हुआ होना चाहिए
  • आपके खाते में लेन देन अच्छा होना चाहिए

ज़िप राइड लोन के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चहिये

दोस्तों ज़िप राइड लोन चुकी pre approved loan होता है इसके लिए आपको बस KYC करना होता है, जिसके लिए आपको बस आपका पहचान पत्र और पते का proof देना होता है

ज़िप राइड लोन ब्याज क्या है

बैंक ज़िप राइड लोन पर ब्याज कम से कम charge करता है, ये ब्याज आपको सालाना का 8 से 10 % का होता है, ये बैंक के कर्मचारियों को 7% पर भी आसानी से मिल जाता है,

ज़िप राइड लोन कैसे अप्लाई करे

जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा की ज़िप राइड लोन का ऑफर आपको बैंक देती है और अगर आपको ये ऑफर मिला हुआ है तो बैंक आपको sms या call के जरिये जानकारी देती है,

साथ ही आप इसे अपने इन्टरनेट बैंकिंग से भी देख सकते है अरु अप्लाई भी वही से कर सकते है, इसके लिए आपको अपनी जानकारी भरनी होती है online और document देने होते है

इसके लिए आप किसी HDFC के टू व्हीलर लोन कर्मचारी से मिल सकते है जो आपको bike के शोरूम में मिल जायेंगे या इसके लिए आप बैंक भी जा सकते है

ज़िप राइड लोन कस्टर केयर क्या है

अगर आप ज़िप राइड लोन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है या किसी भी तरह की दुविधा है तो आप HDFC बैंक को इस नंबर पर कॉल कर सकते है 022 61606161

अलग अलग शहरो के हिसाब से HDFC बैंक के कस्टमर सेवा भी बदलती है, इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए आप HDFC के website पर भी जा सकते है,

HDFC बैंक का मालिक कौन है

दोस्तों HDFC का मालिक या आप फाउंडर भी कह सकते है वो है “हंसमुख भाई पारेख”, अभी तत्काल इस संस्था के CEO है “शशिधर जगदीशन” , और हो सकता है जब आप इस पढ़ रहे होंगे तक कोई और ceo होगा,

HDFC बैंक किस देश का है

HDFC बैंक एक भारतीय बैंक है जिसका head quarter मुंबई है, HDFC बैंक को अगस्त 1994 में शुरू किया था हंश्मुख भाई पारेख जी ने,

साल 2019 के आकड़ो के हिसाब से 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी इस संस्था के साथ काम कर रहे है जो परमानेंट कर्मचारी है,

निष्कर्ष

आज यहाँ हमने पढ़ा ज़िप राइड लोन क्या होता है और साथ में इससे जुडी कई और जरुरी जानकारी, उम्मीद है आपको यहाँ पूरी जानकारी दे पाया हूँ, अगर ऐसा है तो कृपया इसे शेयर जरुर करे,

आगे भी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ब्लॉग को मुफ्त में सब्सक्राइब जरुर करे, आपके किमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में जाने ज़िप ड्राइव लोन क्या होता है | Urgent जाने कार का 100% लोन कैसे मिलेगा

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

2 thoughts on “बस 5 मिनट में जाने ज़िप राइड लोन क्या होता है | Urgent जाने इस लोन के 5 फायदे”

Leave a Comment

error: Content is protected !!