IDFC Credit card कैसे अप्लाई करे | Urgent ये तरीका मिलेगा 100000 तक लिमिट

Last updated on May 7th, 2024 at 11:56 am

IDFC Credit card कैसे अप्लाई करे, अगर कभी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाए या कुछ खरीदना पड़ जाए और क्या हो जब पैसे खत्म हो जाए, ऐसे में अगर एक भी Credit card होगा तो मदद हो जाएगी,

इसलिए आइये जाने की हम online IDFC Credit card कैसे अप्लाई करे, और साथ ही IDFC Credit card से जुडी बहुत से जरुर जानकारी देखेंगे,

आगे बढ़ने से पहले बता दूँ की अगर आप IDFC Credit card apply करने वाले है तो आपके पास आय का जरिया जरुर होना चाहिए और CIBIL आपका ठीक होना चाहिए,

IDFC Credit card कैसे अप्लाई करे

दोस्तों आइये अब जाने की IDFC Credit card कैसे अप्लाई करे, आप इस credit card के लिए घर बैठे आवेदन दे सकते है, इसके लिए आपको IDFC App या website पर जाना होगा,

आपको इस लाइन के खत्म होते ही Apply का करने का option दिखाई देगा, जब आप वहां टैप करेंगे तो पेज खुलने के बाद आपको अपनी जानकारी देनी होगी,

जैसे की आपना नाम, इमेल, पिनकोड और मोबाइल number, जैसे ही आप उसे भरेंगे आपका application submit हो जायेगा और अगले 24 से 48 घंटो में आपको इनके तरफ से call आ जायेगा,

अगर आप Eligible होंगे तो आपको IDFC First credit card मिल जायेगा approval के बाद.

IDFC First Credit card कितने प्रकार है

अगर आप IDFC First Credit apply करने वाले है तो सबसे पहले ये जरुर जान ले की आपको कौन है Credit card apply करना चाहिए,

यहाँ IDFC First Bank के पास लगभग 4 प्रकार के credit card है और सभी card में आपको अलग अलग सुविधा बैंक ने अपने ग्राहकों को दी हुई है

IDFC Melenia credit card क्या है

IDFC First Bank दे रहा है अपने ग्राहकों को Melenia credit card जो होगा life time free और बिना किसी joining fee के, IDFC Bank का ये credit card एक VISA credit card है,

Melenia credit card जिसमे आपको बहुत से अलग अलग सुविधा भी IDFC bank की तरफ से ग्राहकों को मिलेगी, card में किसी भी तरह का over limit charge भी नहीं लगेगा,

साथ आपको Melenia credit card के ऊपर हर एक transaction पर point भी मिलेंगे जिसे बिना किसी Fee के redeem करने का option भी मिलने वाला है,

IDFC First Classic Credit card क्या है

IDFC First Classic Credit card ये Credit card भी एक VISA Card है जिसे IDFC bank बहुत जल्द ला रहा है, card आपको बिना किसी Joining भी के आपके credit history के हिसाब से limit मिल जाएगी

ये IDFC First Classic Credit card भी Life time free आने वाला है यहाँ FX markup charge 3.5% तक आपको लगने वाला है, reward point redeem बिना किसी शुल्क के आप कर सकते है,

IDFC First के इस Classic Credit card के ऊपर आपको आपके इस्तेमाल की गई राशी पर upto 3% तक ब्याज भी हर महीने देना होगा,

IDFC First Select Credit card क्या है

दोस्तों IDFC bank का अगला Select Credit card आप ले सकते है, ये भी एक Visa card होगा, इस card पर FX markup charge upto 2% लगने वाला है जो की ठीक ठाक होगा,

IDFC First Select Credit card आपको आपके credit history के हिसाब से मिलेगा, जिसमे अच्छी limit रहेगी, इस card के लिए भी आपको किसी भी तरह का charge नहीं देना होता, life time free card होगा ये

अगर आप IDFC First Select Credit card पर reward point redeem करेंगे तो ये भी मुफ्त रहेगा, इस्तेमाल की गई राशी पर 0.75% से लेकर 3% तक ब्याज आपको देना पड़ सकता है हर महीने,

IDFC First Wealth Credit card क्या है

अब अगला card है Wealth Credit card जो की एक Visa card रहेगा, और ये card आपको एक बड़ी limit दिला सकता है, इस card पर आपको FX markup charge सिर्फ 1.5% तक होगा,

Wealth Credit card के लिए आपको किसी भी तरह की joining fee नहीं देनी होगी, साथ ही इस card पर आपको upto 3% तक ब्याज लगेगा,

ये card life time free रहने वाला है साथ ही over limit और reward redeem करने के लिए आपको किसी भी तरह के पैसे नहीं देने होंगे,

IDFC First Credit card के फायदे क्या है

  • बिना किसी joining fee के credit card मिल जायेगा,
  • Over limit charge नहीं लगेगा
  • Point redeem करने भी शुल्क नहीं देना होगा,
  • Credit card के आधार पर limit मिलेगी
  • सही इस्तेमाल पर quick personal loan और बाकी के loan pre approved मिलंगे
  • समय पर भुगतान से Cibil बढेगा
  • 20% तक cash withdrawal कर सकते है limit से
  • कम से कम document पर approval
  • हर transaction पर reward और cashback सुनिश्चित

IDFC First Credit card के लिए Eligibility क्या है

  • Cibil ठीक होना चाहिए
  • income source होना चाहिए
  • उम्र 21 या उससे ज्यादा होनी चाहिए
  • salaried है तो आय 12000 होनी चाहिए और self employed के लिए कम से कम 15,000 होनी चाहिए

IDFC First Credit card के लिए Documents क्या चाहिए

  • ID Proof ( PAN, Aadhar card)
  • Address proof ( आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, utility bill)
  • Bank statement
  • salaried – form 16 or salary slip last 3 months
  • self employed – bank statement or ITR

IDFC First Credit card पर ब्याज कितना है

अगर आप IDFC Credit card apply करने वाले है तो आपको यहाँ हर महीने 1% से लेकर 3% तक ब्याज आपके इस्तेमाल की गई राशि पर देने पड़ सकते है,

इस ब्याज को अगर आप सालाना जोड़ेंगे तो ये लगभग 36% तक मिलेगा जो आपके credit history और इस्तेमाल करने पर कम और ज्यादा हो सकता है,

IDFC First Credit card से cash कैसे withdrawal करे

दोस्तों आप IDFC First Credit card से किसी भी ATM से कुल limit का 20% तक निकाल (Withdrawal) कर सकते है, लेकिन उसके ऊपर आपको cash निकासी शुल्क देना होगा

इसके अलावा आप किसी भी wallet से भी अपने credit card से पैसे अपने खाते में भेज सकते है, लेकिन उस पर भी आपको शुल्क देना होगा,

IDFC First Credit card के Cibil कितना चाहिए

अगर आपका cibil 750 या उससे ऊपर है तो आप IDFC First Credit card आसानी से apply कर सकते है जो की मिनटों में approved भी हो जायेगा,

और IDFC First Credit card आपको आपके पते पर एक सप्ताह के भीतर मिल जायेगा,

IDFC First Credit card का PIN कैसे बनाए

आप अपने IDFC First Credit card का PIN 3 तरीके से घर बैठे आसानी से बना सकते है,

Customer care – सबसे आसान तरीका है आप अपने Credit card के PIN generate करने के लिए सीधे IDFC customer care को call कर सकते है,

call करने के लिए हमेशा अपने Registered mobile number का इस्तेमाल करे,

Internet Banking

  • Home page पर जाए है “generate credit card pin” पर टैप करे,
  • अपना customer id और credit card number डाले अब आपको अपने registered number पर otp आएगा उसे यहाँ डाले
  • अब यहाँ आप अपना PIN set कर सकते है कोई भी unique पिन यहाँ डाले और confirm करे,
  • आपका IDFC First Credit card का pin set हो चूका है

Mobile Banking

  • अगर आपका IDFC Bank में खता है तो अपने Mobile banking में login करे,
  • अब Credit card वाले section पर जाए
  • यहाँ आपको अपना credit card का details मिलेगा, “ new pin” पर टैप करे
  • नया PIN 2 बार डाले और confirm करे, अब आपको आपके registered mobile पर आये हुए otp को यहाँ डाले और confirm करे,
  • आपका नया pin set हो चूका है

IDFC First Credit card का Bill कब बनता है

 

ज्यादातर Credit card का Bill हर महीने 12 तारीख को बनता है जिसके भुगतान का समय अगले 2 तारीख तक का होता है,

लेकिन कई credit card का billing cycle कुछ अलग होता है, यहाँ IDFC First Credit card का bill भी लगभग 12 तारीख को बनेगा, लेकिन इसमें फेर बदल भी जरुर हो सकता है,

निष्कर्ष

आज हमने जाना IDFC Credit card कैसे अप्लाई करे, साथ ही इससे जुडी कई और जरुरी जानकारी, दोस्तों किसी भी credit को जितना जरुरत हो उतना ही इस्तेमाल करे,

ये एक ऐसा loan है जो लगभग कभी नहीं खत्म होता, और ब्याज आपको यहाँ बहुत ज्यादा लगता है, जानकारी पसदं आई होगी, इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग को subscribe जरुर करे, आपका दिन शुभ रहे,

[kreditbee Card] Urgent बनाए सिर्फ आधार से Kreditbee Card मिलेगा तुरंत 10000 लोन

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!