बस 2 मिनट में [Home Credit Personal Loan Apply] Urgent लिजिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन 2 लाख तक आधार से

Last updated on May 6th, 2024 at 09:24 pm

Home Credit Personal Loan (होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे ले, Home Credit Personal Loan Eligibility, Documents for Home Credit Personal Loan, Home Credit Personal Loan Customer Care Details, Home Credit Personal loan Interest)

आज के समय में ज्यादातर बैंक से लोन के लिए आपको इनकम प्रूफ देना होता है, वही अगर आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो आप बैंक से लोन नहीं ले सकते है, ऐसे में आप इस्तेमाल कर सकते है Home Credit Personal loan का, हां ये बात और है की यहाँ आपको बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याज जरुर देना पड़ सकता है,

देखा जाए तो बिना इनकम प्रूफ और बिना गारंटी के कोई भी लोन Unsecured हो जाता है जिसके ऊपर आपको ब्याज थोडा ज्यादा देखने के लिए मिलता है जैसा की बैंक के द्वारा दिया जाने वाला Credit card,

दोस्तों अगर आपको कभी भी अचानक से लोन लेने की जरुरत पड़े तो आप 2 लाख तक पर्सनल लोन Home Credit से ले सकते है, यहाँ मैं किसी भी तरह से होम क्रेडिट का प्रचार नहीं कर रहा हूँ ये बस आपको जानकारी देने के लिए है

होम क्रेडिट पर्सनल लोन से लाख | Home Credit Personal loan Benefits

  • बिना किसी गारंटी, सिक्यूरिटी और इनकम प्रूफ के लोन ले सकते है
  • होम क्रेडिट आपको Pre – approved 2 लाख तक पर्सनल लोन देता है
  • कम से कम डाक्यूमेंट्स देने होते है
  • भुगतान के लिए 60 महीनो तक का समय मिलता है
  • लोन के लिए लम्बी लाइन में इन्तेजार नहीं करना होगा
  • बिना कही गए घर बैठे आप Home Credit Personal loan ले सकते है
  • भुगतान समय पर करने पर आपका क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) बढ़ता है
  • Instant loan approval
  • 100% Digital loan process, No Paperwork
  • पुरे भारत में कही से लोन ले सकते है
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो लोन ले सकते है
  • आप पुरुष हो या महिला आपको होम क्रेडिट पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है
  • किसी भी तरह से लोन के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा
  • होम क्रेडिट से पर्सनल लोन, प्रोडक्ट लोन और होम लोन भी ले सकते है
  • होम क्रेडिट पर्सनल लोन पर शुरूआती ब्याज 24% होता है जो 36% तक ज्यादा से ज्यादा सालाना के हिसाब से जा सकता है
  • Home Credit के अनुसार ये पूरी तरह से सुरक्षित है

यहाँ दी गई जानकारी कभी भी बदली जा सकती है होम क्रेडिट के द्वारा इसलिए आवेदन के समय आप एक बार दुबारा चेक जरुर करे !

होम क्रेडिट क्या है | What is Home Credit

अगर आप पहली बार Home Credit का नाम सुन रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ होम क्रेडिट NBFC Loan Company है जिसकी मदद से पर्सनल लोन, प्रोडक्ट लोन के अलावा होम लोन भी लिया जा सकता है

Home Credit Netherlands की संस्था है जो 1997 में बनाई गई थी, भारत में Home Credit India के नाम से काम कर रही है, India के अलावा बाकी के कई देशो में Home Credit काम करती है, भारत में 1 करोड़  से भी ज्यादा उपभोक्ता होम क्रेडिट से सेवा ले चुके है, जिसमे मैं भी एक हूँ,

Home Credit NBFC रजिस्टर RBI द्वारा approved संस्था है जो बिना इनकम प्रूफ, बिना किसी गारंटी के आपको तुरंत लोन देती है !

इसे भी पढ़े – [Home credit Money Loan] Urgent लिजिए होम क्रेडिट मनी लोन पुरे 2 लाख आधार कार्ड से

होम क्रेडिट पर्सनल लोन क्या है  | What is Home Credit Personal loan

होम क्रेडिट से कई अलग अलग लोन लिए जा सकते है, जिसमे Home Credit Personal loan प्रमुख है, वैसे तो पर्सनल लोन के लिए डायरेक्ट आवेदन दिया जा सकता है जिसके लिए आपको इनकम प्रूफ देना होता है,

यहाँ हम बात कर रहे है आप बिना इनकम प्रूफ होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे लेंगे, सबसे पहले आपको होम क्रेडिट से कोई प्रोडक्ट लोन लेना होगा जो सिर्फ आपके KYC करने पर आपको मिल जाता है,

अब अगर आप अपने Home Credit Consumer loan का भुगतान समय पर कर रहे है तो आपको होम क्रेडिट पर्सनल लोन का ऑफर देता है जो आप बिना किसी गारंटी और प्रूफ के ले सकते है,

ध्यान रहे ये Pre approved लोन है जो आपको होम क्रेडिट द्वारा ऑफर मिलने पर ही मिलता है, ये लोन सिर्फ अपने पुराने ग्राहक से अच्छे repayment के record को देखते हुए होम क्रेडिट देती है

 

इसे भी पढ़े – Home Credit Supercupo Loan | Urgent 2 मिनट में Home Credit Supercupo app से 2 लाख लोन

होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए योग्यता | Home Credit Personal loan Eligibility

अगर आप होम क्रेडिट से पर्सनल लोन बिना किसी इनकम प्रूफ लेने की सोच रहे है तो

  • आप होम क्रेडिट के पुराने ग्राहक हो
  • होम क्रेडिट से लिए गए पुराने लोन का समय पर भुगतान होना चाहिए
  • Home Credit से आपके लिए Personal loan का ऑफर भी होना चाहिए
  • आपके पास आय का जरिया (Income source) भी जरुर होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपकी अम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
  • CIBIL (क्रेडिट हिस्ट्री कम से कम 750 या उससे ऊपर होना चाहिए)

होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for Home Credit Personal loan

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • आधार OTP लोन verify करने के लिए

होम क्रेडिट पर्सनल लोन का ब्याज | Interest of Home Credit Personal loan

  • होम क्रेडिट ब्याज हर महीने 2% लगभग होता है ये ज्यादा से ज्यादा सालाना 36% तक जाता है, ये आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर कम भी हो सकता है
  • आपके Home Credit Personal loan का processing fee पुरे लोन का upto 3% तक होता है
  • देर से भुगतान करने पर late पेमेंट चार्ज भी देना होता है
  • सभी चार्ज के ऊपर 18% का GST शुल्क जरुर देना होगा

होम क्रेडिट पर्सनल लोन उदहारण | Home Credit Personal loan Example

  • अगर आप होम क्रेडिट पर्सनल लोन 25,000 का लेते है
  • लोन का भुगतान करना होगा 12 महीनो में
  • जिसपर ब्याज आपको 19% देना होगा साल का
  • कुल ब्याज होगा 4750 रुपये
  • इस लोन का EMI देना होगा 2479 रुपये
  • आपने कुल भुगतान किया 29750 रुपये

दोस्तों ये एक अनुमानित होम क्रेडिट लोन उदहारण है, जब आप आवेदन करे तो इसमें हो सकता है आपको कुछ फेर बदल देखना पड़े

होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे ले | How to apply Home Credit Personal loan

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने के यहाँ मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप बिना इनकम प्रूफ Personal loan ले सकते है

Best 25+ Aadhar Card Loan App | आधार कार्ड लोन ऐप से Urgent घर बैठे 5 लाख तक लोन

Home Credit Pre Approved Personal Loan Apply

अगर आपको Home Credit Personal loan का ऑफर मिलता है जो खुद आपके पुराने loan repayment के behavior को देखते हुए होम क्रेडिट ऑफर करता है तो आप उस ऑफर को accept करेंगे,

अब आपके उस लोन के लिए होम क्रेडिट के लोकल कर्मचारी (executive) संपर्क करेंगे, जो आपके द्वारा दिए गए KYC डिटेल को verify करेंगे,

अगर आपका KYC Details जैसे आपका Personal और Professional Details verify हो जाता है तो आपका लोन अप्रूवल के बाद अगले 24 घंटो में आपके खाते में आ जायेगा

इसे भी पढ़े – [ Top 10 Best online loan app] इन बेस्ट ऑनलाइन लोन ऐप से Urgent मिलेगा 5 लाख तक लोन

Home Credit Personal loan Online apply

आपके पास दूसरा तरीका भी है ऑनलाइन होम क्रेडिट पर्सनल लोन आवेदन करके का जिसे लिए आपको इन बताये गए स्टेप को फॉलो करना है जैसे

  • होम क्रेडिट ऐप या वेबसाइट पर जाए और पर्सनल लोन चुने
  • अपने मोबाइल नंबर से पहले रजिस्टर करे (ध्यान रहे आपको यहाँ अपना होम क्रेडिट लोन से पुराने लिंक हुए नंबर को ही डालना है)
  • PAN डिटेल्स डाले और eligibility चेक करे
  • अपना address Details डाले
  • Internet banking का इस्तेमाल करके बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन validate करे (आपको यहाँ सिर्फ लॉग इन password डालना है अपने इन्टरनेट बैंकिंग का)
  • अब कुछ ही देर अगर आप eligible होंगे तो पर्सनल लोन का ऑफर मिल जायेगा
  • अगर ऑफर मिलता है तो पर्सनल लोन agreement को आधार otp के जरिये accept करे
  • कुछ ही देर में आपका लोन अप्रूवल के बाद आपके खाते में आ जायेगा !

होम क्रेडिट पर्सनल लोन ग्राहक सेवा | Home Credit Personal loan Customer Care

  • EMail – [email protected] , [email protected]
  • Call – 0124 – 662- 8888
  • Address – HOME CREDIT INDIA FINANCE PRIVATE LIMITED Third floor, Tower C, DLF Infinity Towers, DLF Cyber City Phase-II, Gurgaon, Haryana – 122002

Home Credit Personal loan Hindi Review

आज हमने यहाँ जाना कैसे हम Home Credit Personal loan ले सकते है, दोस्तों होम क्रेडिट वाकई आपको बिना किसी इनकम प्रूफ लोन दे देता है लेकिन ब्याज आपको ज्यादा देना होता है, मैंने कुछ दिनों पहले ही अपना होम क्रेडिट पर्सनल लोन पूरा किया,

मैंने हिसाब लगाया तो 50,000 के लोन पर मुझे 36,000 रुपये अतिरिक्त pay करने पहले 36 महीनो में, इसलिए जब जरुरत बहुत ज्यादा हो तो ही होम क्रेडिट से लोन ले, उम्मीद है आपको इस जानकारी से मदद मिलेगी, इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद- आपका दिन शुभ रहे !

Best Loan app in India | इन बेस्ट लोन ऐप से लिजिए Urgent 5 लाख का लोन आधार से

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!