टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे बनाए | Urgent 24 घंटो में | How to apply tata capital emi card

Last updated on April 6th, 2024 at 02:25 pm

टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे बनाए, अगर आपको अपना मनपसंद फ़ोन किस्तों (emi) पर लेना है और इसके लिए अगर आपके पास Credit card नहीं है तो परेसान ना हो,

बस कुछ घंटो में बनाये अपने शहर में टाटा कैपिटल EMI कार्ड और ख़रीदे अपना पसंदीदा product no cost emi पर बिना किसी income proof,

आइये जाने टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे बनाए बस कुछ आसान step के ऊपर.

टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे बनाए

  • नजदीकी टाटा कैपिटल पारनेर store पर जाए
  • Tata capital executive से मिले
  • जो भी product आपको emi पर लेना है उसे चुने
  • Documents Submit करे
  • अगर आप eligible होंगे तो आपका consumer loan approve हो जायेगा और आपको आपके तरफ से चुना हुआ product मिल जायेगा.
  • यहाँ आप टाटा कैपिटल EMI कार्ड के लिए confirmation देने के बाद आपका emi card process हो जायेगा, और कुछ दिनों में आपके address पर physical tata capital card मिल जायेगा

टाटा कैपिटल EMI कार्ड service area कैसे देखे

दोस्तों अगर आप टाटा कैपिटल EMI कार्ड बनवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये जरुर देख लेना होगा की आपके शहर में tata capital emi card की सेवा शुरू है या नहीं,

अब इसे देखने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर टैप करना है, दूसरा पेज खुलते ही आप अपने शहर का नाम डाले product चुने और अब आपको list में tata capital partner store की list मिल जाएगी,

यहाँ अगर आपके शहर में tata capital emi card की सेवा शुरू हो गई अहि तो store की list मिल जाएगी जहाँ आप visit करके emi card बनवा सकते है

यहाँ से चेक करे आपके शहर में टाटा कैपिटल EMI कार्ड सेवा है या नहींStore Locator

इसे भी पढ़े – सिर्फ आधार से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे ले Urgent जाने ये 11 तरीके मिलेगा 5 लाख लोन

टाटा कैपिटल EMI कार्ड के लिए eligibility क्या है

  • भारतीय होने चाहिए
  • Cibil 750 या उससे ऊपर होना चाहिए
  • चेक बुक होना चाहिए
  • income source होना चाहिए
  • उम्र 21 या उससे ऊपर होना चाहिए
  • Working city होना चाहिए

टाटा कैपिटल EMI कार्ड के लिए documents क्या चाहिए

  • ID Proof – PAN Card
  • Address proof – Voter ID / Passport / Driving License / NREGA Card/aadhar card
  • NACH Mandate form sign
  • Cheque for EMI (Optional)
  • Cancel cheque (Optional)

टाटा कैपिटल EMI कार्ड के लिए Fees क्या है

  • अगर आप टाटा कैपिटल EMI कार्ड बनवाने के लिए 299 + gst joining fee देना होता है
  • Emi card के लिए सालाना 99 +gst देना होता है जो हर साल आपको देना होता है
  • इसके आलावा आपको Late fee 149 + gst देना होगा
  • ECH अगर आपका cancel या return हो जाता है तो इसके लिए 450 + Gst pay करना होगा

टाटा कैपिटल EMI कार्ड क्या है

आइये जाने टाटा कैपिटल EMI कार्ड क्या है, दोस्तों Tata Capital की तरफ ये एक तरह का loan है जो आपके eligibility के आधार पर product purchase करने के लिए tata provide करती है

टाटा कैपिटल EMI कार्ड Credit card की तरह एक physical card होता है जिसमे मिली हुई limit से हम emi के ऊपर product खरीद सकते है और उसे छोटे छोटे किस्तों में भुगतान कर सकते है

ये pre approved loan होता है जो आपके इस्तेमाल के ऊपर कम या ज्यादा होती है

इसे भी पढ़े – होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे Urgent जाने 2 तरीके घर बैठे मिलेगा कार्ड

टाटा कैपिटल EMI कार्ड कहाँ use करे

आप अपने टाटा कैपिटल EMI कार्ड से जितने भी tata capital के partner store या online website से आप product खरीद सकते है

जैसे electronics, Furniture, medical और treatment के लिए भी आप टाटा कैपिटल EMI कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है

टाटा कैपिटल EMI कार्ड पर भुगतान का समय क्या है

जब भी आप टाटा कैपिटल EMI कार्ड का इस्तेमाल करते है तो भुगतान करके का समय आप कम और ज्यादा चुन सकते है,

जितना समय आप ज्यादा लेते है उसके हिसाब से अप ब्याज भी देना पड़ सकता है, अगर किसी product पर offer है no cost emi का तो उसपर आपको ब्याज नहीं लगता है

बिना डाउन पेमेंट टाटा कैपिटल EMI कार्ड से प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे

दोस्तों अगर किसी product पर Zero down payment का offer है तभी आप टाटा कैपिटल EMI कार्ड की मदद से बिना डाउन पेमेंट खरीदारी कर सकते है,

जी product पर offer नहीं है उसके लिए आपको कुछ emi down payment करना होता है

टाटा कैपिटल EMI कार्ड से पैसे कैसे निकाले

अगर आपके पास टाटा कैपिटल EMI कार्ड है और उससे आप cash निकलना चाहते है तो ये सीधे शब्दों में possible नहीं है,

टाटा कैपिटल EMI कार्ड का क़िस्त कैसे भुगतान करे

जब आप पहली बार टाटा कैपिटल EMI कार्ड लेने के लिए कोई product लेते है या direct apply करते है तो उस समय आप एक NACH sign करते है,

जिसकी मदद से क़िस्त के तारीख पर Tata capital आपके खाते से emi ecs की मदद से काट लेता है, अगर आपका कोई emi bounce हो गया है तो आप app या website पर login करके online भुगतान कर सकते है

इसे भी पढ़े – 50000 का लोन ख़राब सिबिल पर Urgent सिर्फ़ 30 मिनट में घर बैठे (100% सुरक्षित लोन)

टाटा कैपिटल EMI कार्ड का statement कैसे देखे

आप अपने tata capital app या website पर login करके पुराने loan के बारे में जान सकते है, इसके आलवा आप statement के लिए 1860 267 6060 इस number पर call कर सकते है

टाटा कैपिटल EMI कार्ड के फायदे क्या है

  • बहुत से product आपको No cost emi पर मिल जाते है
  • Pre approved limit मिलती है जिसे जब चाहे इस्तेमाल कर सकते है आप
  • छोटे छोटे किस्तों में भुगतान कर सकते है
  • EMi card approval के बाद बार बार document नहीं देने पड़ते है
  • समय से पहले loan close करने का कोई अलग से भुगतान नहीं करना होता
  • क़िस्त का भुगतान समय पर करने पर आपका cibil score बढ़ता है
  • loan limit बढती है समय पर भुगतान करने पर
  • Ad on card अपने किसी परिवार के सदस्य के लिए भी ले सकते है

निष्कर्ष

आज हमने यहाँ जाना टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे बनाए, साथ ही इससे जुडी कई जरुरी जानकारी पढ़ी, उम्मीद है टाटा कैपिटल EMI कार्ड बनवाने से जुडी सभी दुविधा दूर हो गई होगी आपकी,

आगे भी इसी तरह की जानकारी पढने के लिए ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करे, कृपया लाइक और शेयर करना ना भूले, आपका दिन शुभ रहे – धन्यवाद् !

5/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!