अब तक सबसे बेस्ट लोन ऐप्प वर्चुअल क्रेडिट कार्ड भी

Last updated on May 7th, 2024 at 12:01 pm

lazypay scan and pay दोस्तों अभी हम में से बहुत से ऐसे लोग है जो credit card को बहुत importance देते है की कास एक card मेरे पास भी होता हलाकि credit card के बहुत फायदे होने के साथ नुकसान भी है लेकिन इसकी जानकारी तब होती है जब आप इसे इस्तेमाल करते है

lazypay scan and pay हम अपने आस पास अभी भी देखते है की अगर किसी के पास card है तो उसे shopping चाहे वो offline हो या online बहुत से discounts मिलते है वही इस card से इस्तेमाल किये जाने वाले पैसे को हम इस्तेमाल करने के बाद interest free 45 days तक रख सकते है फिर हमे एक सुनिश्चित तिथि में इसे pay करना होता है ,

दोस्तों अगर आप भी ऐसा सोचते है और चाहते है की card मेरे पास भी होता तो इस post को end तक पूरा पढ़े और इस post में हम जानेगे lazypay scan and pay के बारे में ,ये post आपके क्यों जरुरी है पूरा पढना आपको आगे जरुर पता हो जायेगा !

इस एक एप्लीकेशन से लिजिये सभी ऐप्प से पैसे साथ में लोन भी

lazypay app

तुरंत पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

अगर आप lazypay scan and pay के बारे में नहीं जानते है तो आपको बता दू ये एक mobile platform है जहा आपको pay later का option मिलता है साथ ही personal loan भी संस्था आपको देता है इस application की मदद से आप 250 से ज्यादा merchants को online pay कर सकते है इसके अलावा भी कुछ दिलचस्प है आपके लिए इस app के अंदर ,

lazypay scan and pay ये संस्था payu money का दूसरा platform है ,उम्मीद है आप payu के बारे में जानते होंगे अगर नहीं जानते तो आपको बता दे की payu के जरिये आप online payment कही से भी collect कर सकते है ,हाल में ही लिए गए आकड़ो के साथ इस app को इस्तेमाल करने वालो की संख्या 15 million से ज्यादा हो चुकी है अलाग्भाग 5 Cr credit disbursed कर चुकी है संस्था !

बजाज फिनसर्व देगा आपको सभी फाइनेंसियल सहायता

App usage

अब आपको इस lazypay scan and pay के बारे में और बिस्तार से बताने की कोसिस करता हूँ ,जैसा की मैंने आपको बताया ये application आपको pay later का option देती है ,यानी जितने भी इस program से जुड़े merchants है आप सभी app में service या products को इस्तेमाल कर सकते है और payment आप lazypay app से कर सकते है lazypay scan and pay और फिर बाद में आप इनके सुनिचित तिथि को बिना किसी extra charges के pay कर सकते है ,इसे आप एक तरह का virtual credit card कह सकते है

आज online transaction में आपको swiggy से food order करते है flipkart से product खरीदते है और भी famous app के अंदर आप खरीदारी जरुर करते होंगे तब ये app आपके बहुत काम आने वाला है !

अचानक पैसो की जरुरत पड़ जाए इस ऐप्प को इस्तेमाल करे

Apply for credit  

अब जैसा की अगर आप credit card के apply करते है तो आपके पास income proof होना चाहिए तब आप कही credit card ले सकते है लेकिन lazypay से credit लेने के लिए आपको income proof देने की जरुरत नहीं होगी बस आपको KYC करना जो की बस कुछ मिनटों में हो जायेगा ,लेकिन ध्यान रहे आप एक indian citizen होने चाहिए और आपके पास stable income source भी होना चाहिए साथ में एक saving account with internet access और एक smartphone with internet connectivity होनी चाहिए और बस pancard और Aadhar card की मदद से आप आसानी से credit ले सकते है !

हीरो फिन्कोर्प का ये ऐप्प देगा आपको तुरंत लोन घर बैठे

Scan and pay option

अब इस post को लिखने की वजह ,दोस्तों मैं भी lazypay scan and pay का user हूँ और पिछले कुछ सालो से इस्तेमाल करते आया हूँ इस app को ,अब यहाँ एक और नया update मुझे देखने के लिए मिला जो बहुत ही ज्यादा amazing है आपको इसके बारे में जल्द ही जानकरी हमारे youtube channel पर भी मिलेगी ,इस update में आपको lazypay scan and pay का option देता है जो की upi के जरिये काम करता है

lazypay scan and pay आप इस app के जरिये जहाँ भी Bhim upi का इस्तेमाल किया गया हो आप आसानी से payment कर सकते है जो भी credit आपको यहाँ मिला हुना ,चाहे वो आपका नजदीकी grocery shop हो restaurant हो ,vegetable shop हो या medicine store सभी जगह ये app आपके काम आएगा !

ये स्मार्ट फ़ोन कंपनी देगी आपको कुछ ही मिनटों में लोन

Web – http://bit.ly/2RUjecx

Android – http://bit.ly/2GQPPtl

Ios – https://apple.co/2Upd3z2

Support – [email protected]

होम क्रेडिट के इस लोन सर्विस के बारे में आप भी जानते होंगे

दोस्तों कुछ इस तरह आपके काम आने वाला है lazypay scan and pay option ,तो जल्दी से app install करे और pay later के लिए आवेदन देन जहाँ आपको मिलेगा एक virtual credit card without income proof ,उम्मीद है आपको ये post वाकई पसंद आई होगी और आगे भी

आप इसी तरह के financial help जरुर चाहते होंगे तो जल्दी ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करे एक like और share भी जरुर करे ,आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद –आपका दिन शुभ रहे !

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!