घर बैठे – [CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le] Urgent ₹20000 लोन 20 मिनट में ONLY KYC

Last updated on May 6th, 2024 at 09:21 pm

CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le (सिबील स्कोर ख़राब है लोन कैसे ले, Kharab CIBIL Par Loan kaise liya Jaata Hai, Low CIBIL Par Loan Kaise Milta Hai, Kharab Cibil Loan, Low Credit Score Par Loan)

मुझे हमेशा ही आपके द्वारा कमेंट और ईमेल पढने को मिलता है की आखिर CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le, आज यहाँ हम ख़राब सीबिल पर लोन कैसे लेते है, कमाल की बात तो ये है की इस पर्सनल लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई इनकम प्रूफ भी देने की जरुरत नहीं होगी,

बिना किसी गारंटी, सिक्यूरिटी या भागदौर के हम घर बैठे ले सकते है 1000 से 60,000 तक लोन, साथ ही आसान EMI के साथ भुगतान की सुविधा, हां आपको ये जरुर ध्यान में रखना होगा की यहाँ बैंक के मुकाबले लोन महँगा होगा,

बैंक से पर्सनल लोन अगर आपके पास इनकम प्रूफ है तो सालाना 20% तक के ब्याज पर मिल जाता है, लेकिन यहाँ आपको सालाना ब्याज 36% तक ब्याज देना पड़ सकता है, शुरूआती लोन आपको एकदम से बड़ा नहीं मिलता, ये लोन बहुर छोटा होता है जैसे जैसे आप भुगतान समय पर करते जायेंगे आपका लोन धीरे धीरे बढ़ते जायेगा,

CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le | ख़राब सीबिल पर लोन कैसे ले

दोस्तों हम यहाँ Kharab CIBIL Score पर लोन लेने के लिए कुछ NBFC रजिस्टर Instant Loan App का इस्तेमाल करेंगे, ये लोन एप्लीकेशन RBI द्वारा एप्रूव्ड भी है जो जरुरत पड़ने पर बिना किसी देरी के तुरंत लोन देती है,

इन Personal Loan app का इस्तेमाल करने के लिए हमे कही जाने की जरुरत नहीं, बस हमे अपने फ़ोन से इन लोन ऐप के जरिये लोन के लिए आवेदन देना होगा, जिसके लिए हमे हमारे KYC डाक्यूमेंट्स और हमारे बारे में जानकारी देनी होगी,

मुश्किल से लोन एप्लीकेशन को पूरा करने के लिए हमे 2 मिनट का समय लगेगा और अगले कुछ ही मिनटों में हमारा लोन हमारे खाते में होगा,

हलाकि ये किसी भी तरह का इन पर्सनल लोन ऐप के बारे में प्रचार नहीं है लेकिन अभी तक इन लोन ऐप को लगभग 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इस्तेमाल किया है,

उम्मीद है आपको अब ये बात समझ में आ गई होगी की CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le, लेकिन आवेदन से पहले ढेरो बाते है जिन्हें जान लेने के बाद ही लोन के लिए आवेदन दे,

इसे भी पढ़े – [Loan App Fast Approval] सिर्फ 5 मिनट में Urgent ले ₹3 लाख तक लोन घर बैठे

CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le – Benefits (जाने फायदे)

दोस्तों आइये इन NBFC संस्था से CIBIL Score Kharab होते हुए भी लोन लेने फायदे देखे

  • Cibil Score Kharab Hai Loan आसानी से मिल जायेगा
  • बिना किसी गारंटी, सिक्यूरिटी के फ़ोन से लोन ले सकते है
  • अचानक से जरुरत पड़ने पर सिर्फ 10 मिनट में लोन आपके खाते में
  • पुरे भारत में कही से कभी भी लोन आसानी से ले सकते है
  • सिर्फ KYC करना होगा जिसके लिए आधार और पैनकार्ड की जरुरत होगी
  • यहाँ हम Low CIBIL Loan सभी NBFC रजिस्टर लोन ऐप का इस्तेमाल करने वाले है
  • बिना किसी भागदौर के घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है
  • 100% डिजिटल लोन
  • कोई एक्टिवेशन फीस, सालाना फीस या लोन से पहले भुगतान करने की जरुरत नहीं
  • इन पर्सनल लोन ऐप की मदद से 60,000 तक का लोन 12 महीनो तक के लिए ले सकते है
  • सभी RBI द्वारा रजिस्टर संस्था है जिसकी वजह से अगर आप अपने लोन का भुगतान समय पर करते है तो आपको क्रेडिट स्कोर (CIBIL) धीरे धीरे बढ़ता है जिससे आगे आपको कही भी लोन बहुत ही आसानी से मिल जायेगा

उम्मीद है की आपकी CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le वाली शंका अब धीरे धीरे ख़तम हो रही होगी, लेकिन कुछ जरुरी और ध्यान देने वाली बात, यहाँ लोन आपको सबसे महँगा मिलता है इसलिए जब आपके पास ये अंतिम विकल्प हो तभी इस्तेमाल करे,

साथ ही अगर आप ये सोच कर यहाँ लोन के लिए आवेदन दे रहे है की Low CIBIL पर आपको 60,000 का लोन एकदम से मिल जायेगा तो आपको निराशा हो सकती है, क्योंकि आप लोन ऐप से लोन ले रहे है जहाँ आपको शुरूआती लोन बहुत कम मिलता है,

जैसे जैसे आप समय पर भुगतान करते जायेंगे आपका एक स्कोर इस लोन ऐप में भी बनता जायेगा और धीरे धीरे आपको लोन भी बड़ा मिलता जायेगा,

इसे भी पढ़े – [New Instant Loan App] Urgent ले Flexipay से बिना डाक्यूमेंट्स ₹20000 लोन घर बैठे फोन से

CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le – Example (उदाहरण)

अब भी मेरे हिसाब से आपको CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le के साथ महँगा है लोन इसके बारे में एक उदाहरण जरुर देखना चाहिए, जिससे आप ये अंदाजा लगा सके की अगर ये Low CIBIL Loan महँगा है तो जरुरत पड़ने पर क्या वाकई इस्तेमाल में लाया जा सकता है या नहीं,

हलाकि ये सिर्फ एक अनुमान है जो ऊपर निचे हो सकता है जब आप आवेदन दे, इसलिए कृपया लोन लेने से पहले एक बार जरुर जाँच ले,

  • मान लेते है आपको यहाँ 50,000 का लोन मिल गया
  • जिसके भुगतान के लिए 6 महीनो तक का समय भी है आपके पास
  • अब इस लोन पर शुरूआती ब्याज 20% ही मान लेते है जो होगा कुल 5000/- 6 महीने के लिए
  • आपको इस ख़राब सीबिल वाले लोन पर 5% का प्रोसेसिंग फीस भी देना होगा जो होगा कुल 2500 + GST
  • आपके खाते में ये लोन आएगा 47000 के करीब
  • अब अगले 6 महीनो तक आपको हर महीने EMI देनी होगी 9200 रुपये
  • कुल भुगतान किया आपने 55000 के करीब
  • आपको इस लोन पर खर्च आया 8000 के आसपास

वैसे तो देखने में ये CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le ज्यादा महँगा नहीं लग रहा है लेकिन कई बार मैंने इस 20% को 36% भी होते हुए देखा है तब ये लोन हद से ज्यादा महँगा हो जाता है,

इसे भी पढ़े – [Instant Credit Loan App] Urgent ₹3 लाख तक लोन सिर्फ KYC करके बिना इनकम प्रूफ घर बैठे

CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le – Eligibility (योग्यता)

  • मंथली आय का जरिया जरुर होना चाहिए
  • उम्र 21 से 58
  • भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
  • आवेदन के लिए एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरुरत होगी
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी साथ ही NACH अप्रूवल देने के लिए डेबिट कार्ड की भी जरुरत पड़ सकती है
  • वैसे तो ये Low CIBIL Loan app पुरे भारत में लोन देती है लेकिन फिर भी एक बार जरुर देख ले की अगर आप देहात से है तो आसपास किसी पोपुलर शहर भी हो

CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le – Documents (दस्तावेज)

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • लोन ऐप का इस्तेमाल करके फोटो के लिए स्लेफी दे सकते है
  • आधार OTP की जरुरत होगी लोन अग्रीमेंट को Esign करने के लिए
  • NACH अप्रूवल भी देना पड़ सकता है जिससे की आपका लोन अपने आप आपके खाते से कट जाए, जिसके लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा

इसे भी पढ़े – [Instant Personal Loan App 2022] Urgent सिर्फ KYC करके घर बैठे ₹5 लाख तक पर्सनल लोन फोन से

CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le – Fee & Charges (ब्याज और खर्च)

  • ब्याज – 20% से 36% तक निर्भर करता है आप किस शहर से है
  • प्रोसेसिंग फीस – 5% तक देना होगा पुरे लोन का
  • एक्टिवेशन फीस, सालाना फीस या लोन से पहले किसी भी तरह का भुगतान करने की जरुरत नहीं होगी
  • पेनालिटी – लोन का भुगतान समय पर ना करने पर
  • GST – सभी फीस और चार्जेज पर 18% का GST शुल्क देना होगा

NACH अप्रूवल अगर आपने दिया है तो हमेशा खाते में लोन की तारीख में पैसा जरुर रखे, अन्यथा बाउंस होने पर लोन ऐप के अलावा बैंक भी आपको चार्ज करेगा,

CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le – App List

दोस्तों वैसे तो अगर आप कही भी search करेंगे की “CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le” तो आपको हज़ारो जानकारी मिलेंगे, लेकिन उनका इस्तेमाल आपको सोच समझ कर करना चाहिए, क्योंकि उनमे से ज्यादातर लोन ऐप में लोन के लिए पहले पैसा देने की मांग की जाएगी,

हमेशा याद रखे ऐसे किसी भी कम सीबिल पर लोन देने वाले लोन ऐप में लोन के लिए पहले पैसा देने की जरुरत नहीं होती, इसलिए कही भी भुगतान ना करे, चाहे वो आपको कितना भी ज्यादा लोन देने का वादा करे,

अगर आपका CIBIL Score कम है तो आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है जहाँ आपको किसी भी तरह का भुगतान पहले नहीं करना होगा,

  • Cashbean – 60,000 तक लोन के लिए
  • RapidRupee – 20,000 तक के लोन ले लिए
  • RapidPaisa – 10,000 तक के लोन के लिए

इन कम सीबिल पर लोन देने वाले लोन ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको क्रेडिट हिस्ट्री की जरुरत नहीं होती, तो अगर आपका CIBIL ख़राब भी है तो लोन आसानी से मिल जाता है,

इसे भी पढ़े – [Instant Loan App Without Cibil Score] Urgent बिना सीबिल 60000 लोन सिर्फ KYC करके

CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le – Apply (आवेदन)

  • इन दिए गए लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे जिसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा
  • अब अकाउंट बनाए जिसके लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करे
  • KYC के लिए डाक्यूमेंट्स, बैंक डिटेल्स और अपने बारे में जानकारी दे
  • कुछ ही देर अब अगर आप योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जायेगा
  • इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको आधार OTP के जरिये पहले esign करना होगा
  • अब अगर आप Cashbean का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको आपको एक Call आएगा जो एक Verifiaction call होगा जिसमे आपसे PAN डिटेल्स पूछा जायेगा
  • अगर अब आप योग्य है तो कुछ ही देर में आपका ये लोन अप्रूवल के बाद सीधे आपके खाते में आपको मिल जायेगा,

सिर्फ 2 मिनट में आप इन लोन ऐप से ले सकते है तुरंत लोन, ध्यान रखे अपने इस लोन का भुगतान हमेशा समय पर जरुर करे, अन्यथा आपको ढेरो कॉल आ सकते है रिकवरी के लिए,

CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le – Review (समीक्षा)

इस तरह से अब मुझे ऐसा लगता है CIBIL Score Kharab Hai Loan Kaise Le वाली परेशानी दूर हो गई होगी, लेकिन किसी भी लोन ऐप से लोन हमेशा सोच – समझ कर ही ले, क्योंकि ये लोन बहुत ज्यादा महँगा होते है, अचानक से जरुरत पड़ने पर बढ़िया विकल्प हो सकता है,

उम्मीद है जरुरत के समय आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े –  [ ऑनलाइन तुरंत लोन कैसे ले ] Urgent मिलेगा 5 लाख तक Online Turant Loan सिर्फ KYC

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!