3 मिनट में Paytm Personal loan | Urgent जाने Paytm Personal loan कैसे ले 2 लाख तक

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

अगर आप लोन लेना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर, अब Paytm Personal loan दे रहा है जिसे आप अपने सिर्फ KYC Documents पर आसानी से ले सकते है,

हलाकि Paytm के द्वारा इसके लिए Announcement बहुत पहले हो चुकी थी, देर से ही सही अब आप Paytm Personal loan घर बैठे अपने फ़ोन से ले सकते है,

Paytm से personal loan आपको 2 लाख तक मिलता है, आपके Credit history के आधार पर 10000 से ये लोन शुरू हो जाता है, Paytm loan आपको बस कुछ घंटो में आसानी से मिल जाता है, बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के, तो आइये बिस्तार से जाने.

Paytm Personal loan कैसे मिलता है

अगर आप Paytm का इस्तेमाल पहले से करते आ रहे है तो आप Paytm Personal loan ले सकते है, इसके लिए आपको Paytm में ही “Paytm Personal loan” का option दिखाई देता है,

Paytm अपने कुछ Financer के साथ मिल कर आपको घर बैठे personal loan दे रहा है इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं,

आपके Eligibility criteria के ऊपर आपको यहाँ “personal loan” का offer मिल जाता है कुछ जरुरी जानकारी और Documents upload करने पर ये loan आसानी से मिल जाता है,

साथ ही भुगतान के लिए आपको 12 से 36 महीनो का समय भी मिलता है जहाँ आप छोटे – छोटे emi में भुगतान कर सकते है.

इसे भी पढ़े – Loan ke liye sabse accha app लिजिये Urgent 5 लाख तक लोन

Paytm Personal loan कितना ले सकते है

आप घर बैठे अपने फ़ोन से paytm का इस्तेमाल करके 10,000 से 2 लाख तक लोन ले सकते है, unsecured loan होने की वजह से हो सकता है शुरू में आपको यहाँ कम लोन मिले,

समय पर भुगतान करने से आपको Paytm Personal loan 2 लाख तक आसानी से मिल जायेगा !

Paytm Personal loan के लिए योग्यता – Eligibility

  1. उम्र 25 से 58 तक होना चाहिए
  2. Cibil score ठीक होना चाहिए
  3. paytm wallet के पुराने ग्राहक हो
  4. Apply के लिए फ़ोन और internet connection होना चाहिए
  5. Saving account और internet banking होना चाहिए
  6. आधार लिंक mobile number होना चाहिए

Paytm Personal loan के लिए दस्तावेज – Documents

  1. ID Proof – PAN
  2. Address Proof – Online आधार XML ( जिसे online mobile otp के जरिये download किया जा सकता है )

10+ तरीक़े Loan ke liye sabse accha app लिजिये Urgent 5 लाख तक लोन

Paytm Personal loan का ब्याज कितना है

ब्याज आपके loan Tenure के ऊपर कम और ज्यादा हो सकता है, paytm loan पर आपको सालाना 18% से 30% तक ब्याज देना पड़ सकता है,

आपके credit history के ऊपर ये कम भी हो सकता है,

Fee & Charges

  • लोन पर आपको 2% तक processing fee देना होता है
  • 18% GST सभी charges के ऊपर applicable होगा
  • भुगतान में हुई देरी पर आपको late fee भी देना होता है
  • EMI bounce होने पर bouncing charge भी देना होगा,

Paytm Personal loan कैसे apply करे

सबसे पहले आपको अपना paytm wallet update करना है app store या play store से

  1. “Paytm Personal loan” पर टैप करे
  2. चेक करे की क्या आपके लिए Paytm Personal loan का offer उपलब्ध है
  3. screen पर आपका PAN details दिखाई देगा, साथ ही कुछ जानकारी भरे
  4. आपका profession चुने, email id डाले, आपने माता, पिता का नाम डाले और confirm करे,
  5. अब अगर आप eligible होंगे आपको loan offer मिल जायेगा,
  6. loan offer को accept करिए,
  7. Aadhar XML upload करिए
  8. Auto debit के लिए NACH approval दीजिये अपने internet banking का इस्तेमाल करके
  9. loan application आपका submit हो चूका है
  10. approval के बाद आपका loan आपके खाते में received हो जायेगा

Loan for low CIBIL defaulters Urgent ₹2 लाख तक लोन आधार से 5 मिनट में लें घर बैठे

Paytm Personal loan के फायदे – Benefits

  • घर बैठे 2 लाख तक personal loan
  • फ़ोन से घर बैठे लोन
  • बिना income proof loan तुरंत
  • गारंटी नहीं देना
  • अचानक पैसो की जरुरत के लिए लोन
  • Online digital loan process
  • No office visit & hard copy documents
  • समय पर भुगतान से आपका CIbil बढ़ता है
  • अलग अलग लोन offer

Paytm Personal loan कैसे देता है

Paytm कुछ lander के साथ मिलकर user को digitally घर बैठे Paytm Personal loan देती है उनके नाम

  • Hero Fincorp limited
  • Clix Finance India Private Limited
  • Arthimpact Digital Loans Private Limited

लोन देने से पहले user का credit history देखने के लिए paytm CIBIL और Experian की मदद लेती है,

Paytm Personal loan के लिए जरुरी जानकारी

दोस्तों Paytm Personal loan आपको paytm offer के ऊपर मिलता है, जितने भी paytm user है सबको ये सेवा एक साथ नहीं मिलता,

धीरे धीरे आपके paytm wallet में loan का offer update होता है, इसके आलवा paytm loan के लिए आपका credit history, credit consumption भी इनके द्वारा देखा जाता है,

अगर आप paytm का इस्तेमाल रोजाना कर रहे है तो ज्यादा chances है की लोन आपको यहाँ से मिल जाए,

इसे भी पढ़े – बिना इनकम प्रूफ लोन कैसे ले | Urgent लिजिये 1 लाख तक लोन

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना Paytm Personal loan कैसे ले साथ ही इससे जुडी कई जरुरी जानकारी भी हमने देखा, अगर आपको लोन की जरुरत है तो आप अब paytm से personal loan मिल सकता है,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में शेयर करे- आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् !

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!