2 मिनट में Lazypay Personal loan | Urgent 1 लाख कैसे ले – How to take Lazypay personal loan

Last updated on May 7th, 2024 at 11:57 am

अगर आपके पास income proof नहीं है लेकिन आपको तुरंत लोन की जरुरत है तो आइये जाने Lazypay Personal loan कैसे ले, क्योंकि Lazypay आपको देता है without income proof loan,

वैसे तो loan के लिए income proof जरुर चाहिए होता है लेकिन ये भी सच है जी बहुत से कमाने वाले को Salary slip आज भी नहीं मिलती,

ऐसे में बहुत से ऐसे Loan Application है जो आपको without salary slip instant loan देती है, बस कुछ ही मिनटों में ये पैसे आपके खाते में होते है.

Lazypay Personal loan कैसे ले – How to take Lazypay personal loan

दोस्तों Lazypay Personal loan लेने के लिए आपको सबसे पहले तो अपनी eligibility देखनी होगी, क्योंकि आप Lazypay से Direct Personal loan नहीं ले पाएंगे,

Lazypay एक pay later app है इसलिए आपको शुरू में Lazypay से pay later limit मिलती है इस Lazypay pay later limit को इस्तेमाल के बाद समय पर भुगतान करते जाते है आपको अच्छी loan limit यहाँ मिलती है,

अब अगर आप Lazypay limit बढ़ कर 10,000 या उससे ऊपर हो गई है तो अब आपको lazypay app में personal loan का pre approved offer मिल जायेगा, आप Lazypay Personal loan बस कुछ KYC करके instant ले पाएंगे,

Lazypay Pay Later क्या है – What is Lazypay Pay Later

अब अगर आप ये सोच रहे है की Lazypay pay later क्या है तो आपको बहुत से आसान शब्दों में बता दूँ तो ये एक Credit limit है जिसे आप अपने हिसाब से इस्तेमान कर सकते है हर जगह पर,

जैसे बैंक आपको Credit card देती है जिसका इस्तेमाल आप कही भी कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते है साथ ही कुछ amount cash withdrawal में इस्तेमाल कर सकते है

बस कुछ ऐसे ही Lazypay pay later है जहाँ आपको कुछ limit मिलती है जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है,

Lazypay pay later में जो limit मिलती है वो without interest के 15 days का होता है हर महीने 1 से 15 और 15 से 28 या 20 आपका bill बनता है और जो भी आपके limit यहाँ इस्तेमाल की है उसका भुगतान आपको अगले 3 दिनों में करना होता है

Genuine Low CIBIL Loan app 2023 | Urgent ₹1 लाख जेन्युइन लो सिबिल लोन ऐप से ले (100% सुरक्षित)

Lazypay pay later कैसे ले – How to take Lazypay pay later

आइये जाने की आप Lazypay Pay later कैसे ले सकते है, यहाँ जो भी step दिए गए है उसे follow करने से पहले आपको निचे दी गई eligibility criteria भी जरुर देखना होगा,

  1. Lazypay app को play store या app store से अपने फ़ोन में download करे
  2. अब आपको यहाँ आपका Mobile number डालना है और उसे OTP के जरिये verify करना है
  3. यहाँ अब lazypay app को कुछ permission देने होंगे उसे पूरा कीजिये
  4. आपको अब यहाँ अपना पूरा नाम, जन्म तारीख और email id देनी है
  5. आपके lazypay app में आपको कुछ credit limit मिल चूका है
  6. इस limit को इस्तेमाल करने के लिए आपको KYC करना होगा उसके लिए अपने Profile पर टैप करे या Scan & pay पर टैप करे और Continue पर टैप करे
  7. यहाँ आपको अपना PAN और Selfie देनी होगी, अपना नाम, जन्म तारीख और PAN details फिर से डाले
  8. अब आपका lazypay pay later account setup हो गया है, अब आपको auto pay के लिए अपना saving account NACH के जरिये e mandate activate करना होगा जिसे आप आधार otp के जरिये कर सकते है
  9. कही भी अब आप lazypay pay later का इस्तेमाल कर सकते है

Lazypay app को कैसे इस्तेमाल करे – How to use Lazypay app

आइये जाने की आप कैसे lazypay आप को इस्तेमाल करेंगे, उसके लिए आपको एक एक menu को समझना होगा ताकि आप इस app को आसानी से इस्तेमाल कर सके,

  • Lazypay app खुलते ही सबसे पहले Home open होगा
  • निचे आपको Home, Track usage, Scan & pay और More का option दिखाई देगा
  • ऊपर में आपको Scanner और notification bell दिखाई देगा
  • Track usage – यहाँ आप अपने सभी लेन देन के बारे में जान सकते है
  • Scan & Pay – यही option आपके काम आयेगा यहाँ आप Scan करके pay कर सकते है या upi दिखाई देगा आपको जिसे आप किसी भी payment app में डाल कर pay कर सकते है
  • more – यहाँ आपको transaction, top offer, popular merchant, save bank और contact करने के लिए टैब दिखाई देगा

Lazypay Scan & Pay कैसे इस्तेमाल करे – How to use Lazypay Scan & Pay

आप Lazypay Scan & Pay का इस्तेमाल दो अलग अलग तरीको से कर सकते है

  • किसी भी QR Code को scan करके कर सकते है शुरू में आपको ज्यादातर किसी Business QR code को payment करने का access मिलेगा, जैसे जैसे pay करेंगे आप किसी भी QR Code को payment कर पाएंगे
  • आपको Lazypay app में अपना एक unique lazypay id मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी payment tool में इस्तेमाल करके कर सकते है, इसके लिए आपको पहले अपना upi id डालिए और फिर lazypay app से confirm करिए हो गया payment.

lazypay loan के लिए योग्यता क्या चाहिए – What is the eligibility for lazypay loan

  • एक भारतीय होने चाहिए
  • Cibil score अच्छा होना चाहिए
  • उम्र 21 साल से 60 साल तक loan मिलेगा
  • Smartphone और internet connectivity चाहिए
  • Saving account होना भी जरुरी है

lazypay loan के लिए Documents क्या चाहिए – Documents for lazypay loan

  • PAN Card
  • Aadhar card
  • Adhaar otp for NACH Activation ( जिससे आपका lazypay bill auto debit हो जायेगा )

Lazypay Loan के फायदे – Benefits of Lazypay Loan

  • बिना गारंटी loan मिल जाता है
  • income proof नहीं देना होता
  • lazypay pay later बिना ब्याज के 15 दिन इस्तेमाल कर सकते है
  • पुरे भारत में कही से कभी भी loan apply कर सकते है
  • सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड पर loan
  • पूरी तरह से सुरक्षित है loan लेना यहाँ
  • समय पर भुगतान करने से आपको 1 लाख तक pre approved loan मिलता है
  • घर बैठे फ़ोन से online loan ले सकते है कुछ ही मिनट में

 Lazypay loan का ब्याज कितना है – How much interest of Lazypay loan

आपको Lazypay personal loan पर 12% से 25% तक ब्याज देना होता है जो की आपके credit history के ऊपर कम और ज्यादा हो सकता है,

अगर आप lazypay pay later इस्तेमाल करते है तो समय पर भुगतान करने पर आपको 15 दिन बिना ब्याज के loan मिलता है

Low Credit Score Personal loan 2023 | Urgent ₹3 लाख तक लोन बिना सिबील स्कोर सिर्फ़ 5 मिनट में

Lazypay app का मालिक कौन है – Who owns the Lazypay app

दोस्तों Lazypay “ PayUfinance india Limited” का एक wing है या कह लिजिये एक product है जो की एक भारतीय कंपनी है

ये संस्था एक limited कंपनी है इसलिए यहाँ Director है और इनका नाम है Prashanth Ranganathan, Hemang Madhusudan Dattani, Siddhartha Jajodia, Maneesh Goel, Anirban Mukherjee .

Lazypay से Cibil free में कैसे देखे – How to check CIBIL  free from Lazypay

अगर आप ऐसे अपना CIBIL score देखेंगे Cibil के website के ऊपर तो वहां आपको 1200 रुपये तक खर्च आएगा जो की lazypay आपको free में देता है,

आपको बस अपने lazypay app में credit shield activate करना है या आप lazypay website पर जा कर भी चेक कर सकते है, इसके लिए आपको अपना mobile number और PAN इस्तेमाल करना होगा.

निषकर्ष – Conclusion

हमने आज यहाँ जाना Lazypay Personal loan कैसे ले और इससे जुडी कई जरुरी जानकारी, दोस्तों आप lazypay की मदद से घर बैठे तत्काल जरुरत के लिए loan ले सकते है,

जो की शुरू में आपको lazypay pay later मिलता है लेकिन जैसे जैसे आप भुगतान समय पर करते है आपको यहाँ lazypay personal loan भी आसानी से मिल जाता है,

उम्मीद करता हूँ आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे ज्यादा ज्यादा लोगो में share करे ताकि उनकी भी मदद हो पाए, आपका दिन शुभ रहे !!

(5 मिनट में) Urgent ₹80000 Bina Income Proof Low CIBIL Loan आधार से केवाईसी करके

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!