17+ तरीक़े Phone se loan कैसे ले | Urgent लिजिये 5 लाख तक लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 11:56 am

आज फ़ोन का हमारे जीवन में अहम् भूमिका है, बाकी काम की तरह हम Phone se loan भी ले सकते है, Jio की मेहरबानी है इन्टरनेट सभी के हाथ खास कर हमारे भारत में,

आज मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ लोन लेने का, अगर कभी भी आपको अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाए तो बस अपने KYC Documents के ऊपर लोन ले सकते है,

Phone se loan लेने के लिए आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ भी नहीं देना होगा, बस फ़ोन से लोन के लिए आवेदन कीजिये चंद मिनटों में आप घर बैठे लोन ले सकते है,

Phone se loan कैसे मिलता है

आइये पहले समझते है Phone se loan कैसे मिलता है, हमारे फ़ोन में अब अलग अलग कामो के लिए अलग अलग mobile app है, चाहे वो मनोरंजन हो, या कोई सामान खरीदना हो,

ठीक इसी तरह से आज लगभग सभी लोन देने वाली संस्था का अपना mobile app है जिसके माध्यम से वो लोन दे देती है,

इन loan app में लोन लेने वाले को अपनी सभी जानकारी के साथ Documents upload करना होता है, अगर user eligible है तो उसे तुरंत लोन मिल जाता है,

आप अगर Phone se loan लेना चाहे तो आपको 5 लाख तक लोन मिल सकता है, लेकिन शुरू में ये बहुत छोटा होगा, जैसे जैसे आप अपने लिए गए लोन का भुगतान करते जायेंगे आपको बड़ा लोन मिलता जायेगा,

इसे भी पढ़े – लिजिये Aadhar card se loan 2 लाख तक Urgent 5 मिनट में

योग्यता – Eligibility

  • भारत के नागरिक हो,
  • उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  • Cibil score ठीक होना चाहिए
  • आवेदन के लिए फ़ोन और इन्टरनेट होना चाहिए
  • Saving account के साथ Internet banking भी होना चाहिए
  • आधार लिंक Mobile number होना चाहिए
  • जिस loan app का इस्तेमाल कर रहे है उस app की service आपके शहर में होनी चाहिए

दस्तावेज – Documents

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, यूटिलिटी बिल
  • Selfie – फ़ोन से फोटो
  • Income Source – बैंक स्टेटमेंट
  • Income Proof – salary slip (optional)

शुल्क – Charges

  • Processing Fee – 2% तक
  • Assessment fee – लोन amount के ऊपर निर्भर करता है
  • Interest – upto 35% सालाना
  • GST – 18% सभी फीस के ऊपर
  • Penalty – Late fee आपके लोन amount के ऊपर निर्भर करता है

Phone se loan कहाँ से ले

घर बैठे Phone se loan लेने के लिए आप इन loan app का इस्तेमाल कर सकते है, इन्हें play store से download करे

Kreditbee 3000 से 2 लाख 
Smartcoin 3000 से 1 लाख 
Navi 5 लाख तक 
Kreditzy 2 लाख तक 
Branch 50,000 तक 
Stashfin  5 लाख तक 
Paysense 5 लाख तक 
Moneytap 5 लाख तक 
AvailFinance 60000 तक 
Cashe 50,000 तक 
Mobikwik (Zip Later) 60,000 तक 
PayTM (Postpaid) 100000 तक 
ZestMoney ( Cash Loan & Product Loan ) 60000 तक
True balance 2 लाख तक 
MI Credit 1 लाख तक 
Simpl (Credit line) 60000 तक 
Lazypay (Cash loan & Credit line) 1 लाख तक 
Nira 2 लाख तक 
Moneyview 5 लाख तक 
Upwart 5 लाख तक 

महिला पर्सनल लोन (Women personal loan) 9+ तरीक़े है Urgent मिलेगा 5 लाख लोन

Phone se loan कैसे apply करे

  1. ऊपर दिए गए किसी भी loan app को अपने में install करे
  2. अपने mobile number या social account से signup करे
  3. अपने बारे में जानकारी दे, जैसे Name, Birth, Address, income, Job information इत्यादि
  4. KYC Documents upload करे, जैसे आधार, पैनकार्ड, फोटो और कुछ ऐप में bank statement इत्यादि
  5. screen पर आपको eligible loan amount दिखाई देगा,
  6. loan agreement को accept करे आधार otp या mobile otp के जरिये
  7. Bank account details भरे
  8. Auto Debit के लिए NACH activate करे internet banking का इस्तेमाल करके, कुछ ऐप के लिए
  9. अब approval के बाद कुछ ही घंटो में आपको वो loan आपके खाते में आ जायेगा,
  10. समय पर भुगतान करे, ताकि अगली बार बड़ा लोन मिले

फायदे – Benefits

  • घर बैठे 5 लाख तक लोन फ़ोन से ले सकते है
  • भुगतान के लिए 60 महीनो तक समय भी मिलता है
  • सिर्फ KYC करके अपने आधार से लोन  लिया जा सकता है
  • कोई गारंटी नहीं देनी लोन के लिए
  • फ़ोन से तुरंत कुछ मिनटों में लोन ले सकते है
  • 24 घंटो में कभी भी loan apply कर सकते है
  • समय पर भुगतान से credit history बढ़ता है
  • जैसे जैसे repayment करेंगे अगली बार लोन ज्यादा मिलने के chances है
  • कोई भी लोन ले सकता है, अगर वो eligible है
  • बिना income proof और salary slip loan मिलता है

नुकसान – Loss

  • शुरू में 3000 से 10000 तक लोन मिलता है भुगतान के बाद ये बढ़ता है
  • भुगतान समय ना करने पर penalty के साथ Cibil भी कम होता है
  • लोन लेना आसान है इसलिए कई user addict हो जाते है, और बिना जरुरत के भी loan लेते है

उदाहरन – Example

अगर आपको 10,000 का लोन 3 महीने के लिए मिलता है 24% के सालाना ब्याज पर

  • Loan = 10,000
  • Disbursement = 8900
  • Processing fee + GST = 1100
  • EMI = 3500 Approx.
  • Total Repay – 11500
  • Total Cost – 2900

ध्यान दे – Attention

दोस्तों वैसे तो आप घर बैठे बिना इनकम प्रूफ लोन ले सकते है लेकिन ध्यान दे आप लोन app को अपने फ़ोन में install करते वक़्त लगभग सभी access देते है, जिससे आपके फ़ोन में मौजूद सभी डाटा को ये app चाहे तो access कर सकता है, हलाकि के ये User Privacy के विरुद्ध है !

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना Phone se loan कैसे ले, और इससे जुडी कई जरुरी जानकारी जो हमे जरुर जननी चहिये, वैसे तो अगर कभी आपको वाकई अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाए आप घर बैठे लोन ले सकते है,

लेकिन जैसा की आपने देखा लोन महँगा है बैंक लोन के मुकाबले, इसलिए अपनी सूझ बुझ का उपयोग करे और बहुत ज्यादा जरुरत में ही इसे इस्तेमाल करे,

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे share करे अपने दोस्तों में, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – Kon se app se loan le || Urgent जानिए मिलेगा 5 लाख तक लोन

 

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!