25000 Loan | आइये जाने Urgent 25000 Ka Loan kaise ले

Last updated on May 7th, 2024 at 11:55 am

आइये जाने 25000 Ka Loan kaise le, मैंने आपके लिए इसे थोडा आसान बना दिया है अब आप कहेंगे ये कैसे, बस मेरे साथ आप इसे पुरे पढ़े और आप वाकई तुरंत ले पाएंगे Instant Personal loan,

मैंने यहाँ सभी कुछ अहम् बातो का ध्यान रखा है जिससे आपको मदद मिल सके 25000 Ka Loan लेने में

  • आपको लोन लेने के लिए कही जाने की जरुरत है
  • घर बैठे अपने फ़ोन से लोन ले सकते है
  • 25000 Ka Loan लेने के लिए आपको किसी भी तरह का income Proof देने की जरुरत नहीं होगी
  • आधार और पैनकार्ड से आप लोन ले सकते है
  • लोन का भुगतान आप upi की मदद से कर सकते है
  • बस 5 मिनट में लोन आपके खाते में आ जाता है

25000 Ka Loan kaise le

हम 25000 Ka Loan घर बैठे ऑनलाइन apply करेंगे, इसके लिए हमे Loan Application का इस्तेमाल करना पड़ेगा और हम कुछ आसान से Step को follow करके घर बैठे 25,000/- तक लोन फ़ोन से ले सकते है, इस लोन को लेने के लिए सिर्फ KYC की जरुरत होती है, और बिना इनकम प्रूफ

अगर आपको कभी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाए जिसे बस कुछ मिनटों में आपको चाहिए तो आप Loan App का इस्तेमाल कर सकते है,

Loan Application क्या है

Loan application एक Digital landing platform होता है जिसे कई NBFC Lander loan देने के इए इस्तेमाल करते है,

आपके फ़ोन में अब कई अलग अलग जरुरत के लिए अलग app है, ठीक उसी तरह है आप अपने फ़ोन Play store की मदद से कई ऐसे loan app को install कर सकते है जो आपको loan देते है

इसे भी पढ़े – Pancard se loan लिजिये Urgent घर बैठे 1 लाख तक

25000 Ka Loan लेने के लिए योग्यता – Eligibility

  1. यहाँ सिर्फ भारतियों को लोन मिलता है
  2. उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  3. Cibil score ठीक होना चाहिए
  4. Saving account के साथ Internet banking चाहिए
  5. लोन के आवेदन के लिए फ़ोन और internet connection चाहिए
  6. जिस शहर में आप रहते है वहां loan app की service है या नहीं पहले जरुर जाँच ले

25000 Ka Loan के लिए दस्तावेज – Documents

  1. आधार कार्ड – Address & ID Proof
  2. पैनकार्ड – ID Proof
  3. बैंक स्टेटमेंट – Income source
  4. आधार लिंक मोबाइल – NACH Approval

25000 Ka Loan पर ब्याज – Interest

हम 25000 Ka Loan लेने के लिए loan app का इस्तेमाल करेंगे और ये लोन unsecured होता है जिस वजह से loan पर ब्याज ज्यादा होता है,

इन ऐप से लोन लेने पर आपको 18% से 35% तक ब्याज सालाना देना होगा, ये कम भी हो सकता है आपके credit history को देखते हुए

Fee & Charges

  • GST – 18% तक सभी charges के ऊपर
  • Processing Fee – 2 से 5% तक
  • Penality – समय पर भुगतान ना करने पर लोन के हिसाब से आपको late fee देना होगा

25000 Ka Loan kaise kaise Milega

लोन लेने के लिए आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, ये सभी लोन ऐप आपको Play store पर मिल जायेंगी

Application Amount
Mykredit Upto 50000/-
Loanfront Upto 2Lacs
IDFC Loan app Upto 5 Lacs
Myloancare Upto 5Lacs
Rupeemenu Upto 50000/-
Kreditbee Upto 2Lacs
Branch Upto 50000/-
Airtel loan Upto 5 Lacs
Instamoney Lenden Upto 2Lacs
Nira Upto 2Lacs

21+ तरीक़े Garib Logo ko Loan बिना इनकम प्रूफ Urgent 5 लाख तक

25000 Ka Loan kaise apply kare

ऊपर दिए लोन ऐप को अपने फ़ोन में पहले install करे और ये कुछ step follow करे,

  1. Mobile number या social account से signup करे
  2. अपने बारे में जानकारी भरे जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, जॉब, इनकम इत्यादि
  3. KYC करने के लिए आपको अपना PAN, Aadhar और selfie देना होगा
  4. अब आपको screen पर  loan amount दिखाई देगा अगर आप eligible होंगे
  5. लोन को लेने के लिए अपना बैंक डिटेल्स भरे और Auto Debit के लिए NACH approval दे internet banking के जरिये
  6. Loan agreement accept करे
  7. आपका loan approved होने के बाद आपके खाते में आ जायेगा
  8. समय पर भुगतान करे, ताकि अगली बार आपको बड़ा लोन मिले

फायदे – Benefits

  • लोन लेने के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं
  • 5 लाख तक का लोन घर बैठे मिल जायेगा
  • अचानक पैसो की जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते है
  • लोन आप कही भी बैठे कर apply कर सकते है पुरे भारत में
  • समय पर भुगतान से आप Cibil और loan दोनों बढ़ता है
  • बिना salary slip और income proof loan ले सकते है
  • 60 महीनो का तक का समय भी मिलता है भुगतान के लिए

हमने सिखा

दोस्तों आज हमने सिखा 25000 Ka Loan kaise le, इसके साथ ही कई ऐसी जरुरी जानकारी जो लोन लेने में आपकी मदद करते है,

लोन लेने के लिए हमने यहाँ loan app का इस्तेमाल किया है, जिससे पहली बार आपको छोटा लोन मिलता है, भुगतान के बाद धीरे धीरे ये बढ़ता है, loan के नाम पर कही भी पहले पैसा ना दे,

अचानक लोन लेने के लिए आप इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, उम्मीद है इससे आपको मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी Share करे, आपका दिन शुभ हो !!

इसे भी पढ़े – Instant loan app list 2021| Urgent लिजिये घर बैठे 5 लाख लोन

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!