बस 2 मिनट में Urgent Loan के लिए 25+ Best RBI Registered Loan App List | मिलेगा तुरंत लोन घर बैठे

Last updated on May 6th, 2024 at 09:26 pm

RBI Registered Loan App List (rbi registered loan app list Details Hindi, rbi registered online loan app list, nbfc registered loan app list, rbi loan app list, rbi approved loan apps in india, rbi registered loan company list, rbi registered nbfc list)

आज अगर आपको पैसो की जरुरत है और आप लोन लेना चाहते है तो Bank के अलावा आपके पास अब और भी तरीके है Instant Loan लेने के लिए,

इन सभी तरीको में से बेहतरीन तरीका है आप Loan Application का इस्तेमाल करे, लेकिन हमेशा RBI द्वारा रजिस्टर loan app का ही इस्तेमाल करे, अब अगर आप ये सोच रहे है की कैसे पता होगा की कौन है लोन ऐप रजिस्टर है और कौन सा नहीं,

इसके लिए परेशान ना हो आपको आज यहाँ मैं बताने वाला हूँ कुछ RBI Registered Loan App List, जिसकी मदद से आप सही जगह Urgent cash loan के लिए आवेदन कर सकेंगे,

RBI Registered Loan App List के फायदे

अगर आप RBI द्वारा रजिस्टर Loan application का इस्तेमाल करते है तो इसके क्या फायदे है आइये पहले use समझे,

  • आपके फ़ोन में मौजूद डाटा सुरक्षित रहेगा
  • ब्याज कम लगेगा
  • CIBIL स्कोर बढेगा अगर आप समय पर अपने लोन का भुगतान करते है
  • लोन के भुगतान के लिए सही समय मिलेगा
  • आप कम से कम डाक्यूमेंट्स के ऊपर लोन ले सकते है
  • लोन के लिए किसी गारंटी और सिक्यूरिटी की जरुरत नहीं होगी
  • इन लोन ऐप से 5 लाख तक लोन लिया जा सकता है
  • लोन ऐप से लोन शुरू में बहुत छोटा मिलता है धीरे धीरे ये बढ़ता है
  • जरुँरत पड़ने पर 10 मिनट से भी कम समय में लोन आसानी से मिल जाता है
  • कई ऐसे Credit line loan app है जहाँ बिना ब्याज के भी लोन मिल जाता है
  • लोन लेने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं, घर बैठे फ़ोन से Instant loan online ले सकते है

RBI Registered Loan App List क्या है | What is RBI Registered Loan App List

आसान भाषा में कहूँ तो जैसे हर किसी काम को करने के लिए सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है उसी तरह से Loan देने के लिए भी NBFC (Non banking Financial Company) का License RBI से लेना होता है,

इसके लिए अलग अलग प्रोसेस होता है 1956 में इस Act को भारत में लांच किया गया था, जब कोई संस्था Loan के ऊपर ब्याज चार्ज करती है तो इसके लिए भी RBI के Guide line को उन्हें Follow करना पड़ता है,

सीधे शब्दों में कहे तो RBI द्वारा Approved वो NBFC रजिस्टर संस्था अपने ग्राहकों से धोखाधरी नहीं कर सकती है, ऐसा करने पर RBI उस संस्था का license भी बंद कर सकता है,

इसे भी पढ़े – kreditbee Credit Line Loan | Urgent बनाए kreditbee Card मिलेगा 100,000 लोन

RBI Registered Loan App List Details Hindi

  1. Kreditbee – लोन 2 लाख तक
  2. Kreditzy – लोन 2 लाख तक
  3. paysense – लोन 5 लाख तक
  4. NAVI – लोन 5 लाख तक
  5. Lazypay (Credit line + Personal Loan) – लोन 1 लाख तक
  6. Freopay (Credit line) – लोन 10000 तक
  7. Stashfin – (Credit line + Personal loan) – लोन 5 लाख तक
  8. Cashbean – लोन 1 लाख तक
  9. MI Credit – लोन 5 लाख से ऊपर
  10. Smartcoin – लोन 2 लाख तक
  11. Branch – लोन 50,000 तक
  12. Slice (Credit line) – लोन 1 लाख तक
  13. Zest money (Consumer loan) – लोन 2 लाख से ऊपर
  14. True Balance – लोन 50,000 तक
  15. Dhani (Credit line) लोन 5 लाख तक
  16. Avail Finance – लोन 50000 तक
  17. NIRA – लोन 2 लाख तक
  18. Simply Cash – लोन 2 लाख तक
  19. Krazybee (Consumer loan) – लोन 2 लाख तक
  20. Paytm Personal Loan – लोन 2 लाख तक
  21. Mobikwik (Credit line + Consumer loan) – लोन 2 लाख तक
  22. True Caller – लोन 5 लाख तक
  23. Bharatpe (Business loan) – लोन 5 लाख तक
  24. Paytm Postpaid (Credit line) – लोन 1 लाख तक
  25. Simpl Pay later (Credit line) – लोन 1 लाख तक

RBI Registered Loan App के लिए Eligibility

ऊपर दिए गए किसी भी लोन ऐप का इस्तेमाल करने वाले है तो अपनी eligibility (योग्यता) जरुर जाँच ले

  • Credit History ठीक होना चाहिए
  • उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  • आय का श्रोत होना चाहिए
  • यहाँ सिर्फ भारतीयों को लोन मिल रह है
  • लोन आवेदन के लिए smartphone और Internet
  • Saving account के साथ Internet banking होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल होना चाहिए
  • आपके शहर में इन लोन ऐप की सेवा है या नहीं जरुर जाँच ले

RBI Registered Loan App के लिए Documents

  • Photo ID Proof – पैनकार्ड इत्यादि
  • Address Proof – आधार कार्ड, वोटर ID इत्यादि
  • Photo – लोन ऐप से सल्फी
  • Income source – बैंक स्टेटमेंट देना पड़ सकता है

RBI Registered Loan App Interest

  • Interest – ब्याज 36% तक देना पड़ सकता है
  • Processing Fee – 2 से 3% तक
  • Loan assesment fee भी देना होता कई लोन ऐप में
  • Late fee – रोजाना 0.5 % तक भी लग सकता है
  • GST – सभी charges के ऊपर 18% तक का GST शुल्क देना पड़ेगा

RBI Registered Loan App से Loan कैसे ले | How to take a loan from  RBI Registered Loan App

  • ऊपर दिए गए किसी भी लोन ऐप को अपने android फ़ोन में इनस्टॉल करे Google play store से
  • Mobile नंबर या Social अकाउंट से रजिस्टर करे
  • अब आपको KYC करने के लिए अपने बारे में जानकारी के साथ KYC डाक्यूमेंट्स भी upload करने होंगे
  • कुछ देर में अगर आप eligible होंगे तो आपको loan offer मिल जायेगा
  • ऑफर लोन को लेने के लिए Loan agreement accept करे इसके लिए आधार otp की जरुरत पड़ सकती है
  • कई ऐसे लोन ऐप है इनमे जहाँ आपको Loan EMI auto debit के लिए NACH Approval देना पड़ सकता है जिसके लिए आपको Saving अकाउंट और Internet बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा
  • कुछ ही देर में आपका लोन अप्रूवल के बाद आपके बताये गए सेविंग अकाउंट में आ जायेगा या अगर आपने क्रेडिट लाइन लोन लिया है तो उसे आप उस लोन ऐप के जरिये इस्तेमाल कर सकते है,

दोस्तों कभी भी किसी ऐसे Loan app का इस्तेमाल ना करे जो आपको भुगतान के लिए 7 या 14 दिनों का समय देती है

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना कैसे हम इन RBI Registered Loan App List का इस्तेमाल करके Instant Personal loan आसानी से ले सकते है,

हमेशा बहुत ज्यादा जरुरत पड़े तो ही लोन ले क्योंकि ब्याज आपको लोन ऐप में ज्यादा देना होता है, उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, आपके किमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – बस 5 मिनट में Urgent लिजिए Cashe loan application से 4 लाख का लोन

2.7/5 - (6 votes)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

1 thought on “बस 2 मिनट में Urgent Loan के लिए 25+ Best RBI Registered Loan App List | मिलेगा तुरंत लोन घर बैठे”

Leave a Comment

error: Content is protected !!