Urgent CIBIL कैसे ठीक करे |आसानी से 30 दिनों में

Last updated on May 7th, 2024 at 12:01 pm

कही भी जब आप लोन के लिए जायेंगे चाहे वो किसी भी तरह का लोन हो तो आपका cibil पहले देखा जाता है, इससे ये पता चलता है की आपका payment repayment करने का स्वभाव क्या है और तब संस्था ये मन बनती है क्या आपको loan देना चाहिए या नहीं, आइये जाने CIBIL कैसे ठीक करे,

सबसे पहले तो आपको ये मन बनाना होगा की जो आप loan ले रहे है उसे repayment भी करना है और जब आप ये सोचते है तो आपका 50% Cibil कैसे ठीक करे वाली समस्या दूर हो जाती है क्योंकि किसी भी काम को करने के लिए आपका मन होगा तभी आप उसे पूरा करेंगे,

CIBIL कैसे ठीक करे

CIBIL कैसे ठीक करे बहुत से लोग ये सोचते है की अगर मैं एक क़िस्त नहीं दूंगा तो क्या फर्क पड़ जायेगा और पता भी नहीं चलेगा जब पैसे आयेंगे तब repay कर दूंगा तो ये बहुत बड़ी नासमझी है, इसका उदहारण बहुत है लेकिन आपका pan details इनके पास होता है जिससे आपका payment behavior दिख जाता है किसी भी loan संस्था को,

क़िस्त को याद रखे

अगर आप अपना cibil ठीक करना चाहते है तो सबसे पहला नियम है अपने सभी किस्तों को याद रखना, हलाकि की loan संस्था आपको क़िस्त (emi) की तारीख के लिए reminder message और call देते  है, लेकिन फिर भी कही लिखना शुरू कर दीजिये, इससे आपको तारीख का पता होगा और आप पहले से तैयार रहेंगे, क्योंकि आपका क़िस्त किसी भी हाल में उस तारीख को आपके account से कट जायेगा,

खर्चो और आय का तालमेल

आपके cibil को ठीक करने का ये भी उपाय कारगर है, कई बार लोग emi के चक्कर में अपने monthly budget से बाहर चले जाते है, और ऐसे में कई बार वो समय पर भुगतान नहीं करते है तो इससे बचने के लिए आपको अपने budget का ध्यान भी जरुर होना चाहिए, इससे आपका cibil हमेशा सही रहेगा,

Credit card का इस्तेमाल

लगभग 90% देखा गया है की अगर किसी का cibil ख़राब होता है तो उसमे योगदान ज्यादा credit card का होता है, मैं ये भी नहीं कह रहा हूँ की वो लोग भुगतान नहीं करते लेकिन अगर आपको उस card पर 50,000 का credit मिला हुआ है और आप 100% उसे consume कर जाते है हमेशा ही,

तो इससे आपके cibil पे effect पड़ता है क्योंकि कई बार card वाले अलग अलग तरह के charge लगाकर overdue कर देते है, और अगर ऐसा हुआ तो cibil में overdue दिखेगा और इससे cibil ख़राब होता है आपका,

Credit card का भुगतान

अगला जो ध्यान देने वाली बात है वो भी credit card से ही सम्बंधित है, कई बार हम अपने card का इस्तेमाल करते जाते है ये सोच कर की कोई बात नहीं pay कर दूंगा, लेकिन हम समय पर उसे pay नहीं करते है या कई बार तो हम minimum due payment कर के छोर देते है,

minimum due pay करने वाले case में cibil ख़राब होने की संभावना धीरे होती, यानी score आपका गिरता जाता है धोरे-धीरे , लेकिन अगर आपका repayment नहीं जाता है इस case में आप Defaulter हो जाते है, और इसे आपका cibil score (down) ख़राब हो जाता है,

लोन के लिए पूछ ताछ

कई शोध में ये भी देखा गया है की जब हम किसी भी loan के लिए निवेदन (apply) करते है उस case में भी हमारे cibil score पर इसका असर दिखने लगता है, क्योंकि जितनी बार आप enquiry करते है वो आपके pan के जरिये आपका cibil में दिखना शुरू हो जायेगा, जो loan देने वाली संस्था को एक गलत image देता है,

Saving करना

दोस्तों अगर आपका cibil ख़राब है और आप उसे ठीक करना चाहते है तो आपके लिए आसान रास्ता ये है की आपको पहले किसी भी bank या NBFC संस्था में एक FD करनी होगी और उस FD के ऊपर आपको credit card लेना है और उसे इस्तेमाल करना है, आपका cibil ख़राब भी है तो आपको FD पर card मिल जायेगा,

अब आप उस credit card को इस्तेमाल करे ज्यादा से ज्यादा 90% इस्तेमाल करे और उसका भुगतान समय पर कर दे इससे धीरे धीरे आपका cibil score ठीक होता चला जायेगा, और फिर आप loan कही भी ले पायेंगे,

सिबील ठीक रखने के फायदे

  • आसानी से लोन मिल जाता है कही भी
  • आपके payment behavior को देखते हुए आपको बैंक लोन का offer करता है
  • बड़े से बड़ा loan ले सकते है
  • लोन लेते समय granter की जरुरत नहीं होती
  • कम से कम verification होता है loan लेते वक़्त
  • आपको interest भी कम से कम लगता है
  • product loan आपका 100% तक हो जाता है down payment की जरुरत नहीं पड़ती

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने सिखा की हम Cibil कैसे ठीक करे, अगर आपका भी सिबील ख़राब हो गया है तो इन बातो का ध्यान रखे, उम्मीद है आपको मैं सही जानकारी दे पाया हूँ, ईसिस तरह की जानकारी आगे भी पढने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे मुफ्त में, आप सभी का धन्यवाद !!

 

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!