सेविंग करने के पांच मूल मंत्र हिंदी में

Last updated on April 6th, 2024 at 02:29 pm

सेविंग क्या है यानी “बचत” वैसे तो आप सभी के पास इसका जवाब जरुर होगा और आप में से मेरे बहुत से भाई और बहन है जो इसे अपने जीवन में उतार भी चुके है ये आहूत हद तक कारगार साबित जरुर हुई होगी आप सभी के लिए लिकिन आज इस post के जरिये मैं आपको सेविंग के कुछ पांच मूल मुन्त्र देने वाला हूँ जिसे आपने शायद ही कभी पढ़ा या सुना होगा,यकीन मानिये इसके बाद आपको तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा ,

दोस्तों सेविंग क्या है saving बचाया हुआ वो धन है जो हमारे मुश्किल की वक़्त हमारे काम आता है या जब भी हमे उसकी जरुरत होती है वो हमारा साथ जरुर देता है ,इसके अलग अलग उदाहरन जरुर हो सकते है लेकिन आसान भाषा में जैसा की हम हमेशा बात करते है !

सेविंग क्यों जरुरी है

जैसा की हमने ऊपर की कुछ लाइने पढ़ी जरुरत पर काम आने की आस में बचाया हुआ धन यानी कल क्या होगा किसीको नहीं पता इसलिए किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े बस यही सोच कर धन संचय किया जाता है ,या कोई ऐसा गोल जो जीवन में महतवपूर्ण है उसके लिए भी हमे saving जरुर करनी चाहिए !

सेविंग के पांच महा मूल मंत्र

आप सभी के कीमती समय के बदले मैं आपको आज कुछ पांच तरीके बताना वाला हूँ जो आपको सेविंग क्या है करने में पूरी मदद करेंगे ,और मैं ये यकीन के साथ कह सकता हूँ की आपको इनके बारे में अभी तक नहीं पता होगा की ऐसे भी धन संचय किया जा सकता है ,

Cash in account – नगद राशि

चाहे आपका जो भी profession हो आपको हमेशा अपने पास महीने भर के खर्च की जाने वाली राशी का पांच गुना राशी आपके saving account या कही भी जरुर होने चाहिए जिसे आप जरुरांत पड़ने पर इस्तेमाल कर सके ,क्योंकि जॉब हो या business उतार चढ़ाव हमेशा होता है ,और tips आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा ,

investment – निवेश

कइयो को लगता है की पैसा मेरे account में है तो investment क्यों करना लेकिन ये मानसिकता पूरी तरह से गलत है अपने आय का कम से कम 20 से 40% हिस्सा निवेश जरुर करना चाहिए ताकि आगे चल कर आपको अच्छी धनराशी मिले ,पैसे को काम पर लगाए आज ही ,

दोस्तों क्या आप मेरे कथन से सहमत है अगर हां तो निचे comment करके जरुर बताये

Life insurance – जीवन बिमा

हमेशा से आपके ऊपर निर्भर लोगो के बारे में जरुर सोचना चहिये ये भी किसी saving से कम नहीं अगर आप अपने परिवार में कमाने वाले है तो आपको अपने जीवन का बिमा जरुर करवाना चाहिए ,इश्वर ना करे लेकिन आपके बाद आपके प्रियजनों को इसकी जरुरत जरुर पड़ेगी !

Health insurance – स्वास्थ्य बिमा

हमेशा देखा गया है की जब हम बीमार होते है तो धन संचय कुछ घंटो में ख़तम हो जाती है और हमे फिर से शुरुआत करनी पड़ती है इसलिए हर एक परिवार के पास health insurance जरुर होना चहिये ,इसे जरुरत के समय इस्तेमाल करके अपने saving को हम आगे भी बरकरार रख सकते है !

Budget Plan – बजट की योजना

कई बार हम जरुरत से ज्यादा खर्च कर देते है और फिर बाद में पछताते है और कई बार तो हमे बाड़ी interest और कर्ज का सामना करना पड़ता है जिससे की आने वाले कई साल हमे गलत emi को भरने में ही लग जाता है इसलिए हमेशा महीने का बजट रहना चाहिए ,

बजट के लिए ध्यान रखे

  1. हमेशा अपने लिए जरुरी चीजों को पहचाने ,फालतू की चीजों में पैसे ना उडाये
  2. पुरे महीने का ब्यौरा पहले से तैयार करे
  3. जरुरी कामो के लिए पैसे अलग करे
  4. अगली जरुरी खरीदारी के लिए पुराना हिसाब चुकता होने का इंतज़ार करे ,
  5. अपने emi पर तालमेल बनाये
  6. creditcard से खर्चो को avoid करे ,
  7. ज्यादा ब्याज वाले loan का भुगतान जल्दी करे
  8. अपनी आय से अपने saving के पैसे को इधर उधर में खर्च ना करे
  9. दिखावे पर पैसा बिलकुल भी ना खर्च करे
  10. अपनी सही जगह को पहचाने दुसरो की देखा देखि में अपना समय और धन को बर्बाद करे !

हमने क्या सिखा

दोस्तों अगर ये कुछ बिन्दुयो को अपने जीवन में उतार लिया जाए तो जल्द ही एक अच्छे bank balance के मालिक होने से आपको कोई नहीं रोक सकता ,इसलिए समय और धन का सही प्रयोग जरुरी है ,उम्मीद है आपको saving के बारे में एक अच्छी राय दे पाया हूँ ,

इस post को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे ,साथ ही ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करना ना भूले ,आप सभी का धन्यवाद –आपका दिन सुभ रहे !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!