घर बैठे – Urgent 2 मिनट में जाने आधार से ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है [टॉप 10 बेस्ट आधार लोन ऐप]

Last updated on April 6th, 2024 at 02:19 pm

ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है (Online Instant Loan Apply, ऑनलाइन लोन कैसे ले, ऑनलाइन लोन लेने के लिए क्या करे, ऑनलाइन लोन कैसे मिलता है, आधार से ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है, मोबाइल से ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है, घर बैठे ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है, फ़ोन से तुरंत ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है)

अगर आपको कभी भी अचानक से पैसो की कभी जरुरत पड़े तो आप बस कुछ मिनटों में लोन ले सकते है, आज मैं आपको यहाँ बताने वाला हूँ ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है ! जी हां बिना कही गए आप अपने फ़ोन की मदद से सिर्फ अपने KYC डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके घर बैठे लगभग 5 लाख रुपये तक लोन ऑनलाइन ले सकते है,

ज्यादा परेशान ना हमे यहाँ ऑनलाइन लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई इनकम प्रूफ नहीं अपलोड करना होगा, ना ही किसी तरह का कोई गारंटी और सिक्यूरिटी की जरुरत होगी, बस कुछ आसान से स्टेप अपने स्मार्टफोन की मदद से पुरे करके हम किसी भी जरुरत के लिए ऑनलाइन लोन ले सकते है !

दोस्तों ध्यान रहे ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है इसके बारे में मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हूँ जिसका मैं इस्तेमाल लगभग 3 से 4 सालो से करता आ रहा हूँ, ये किसी भी तरह का कोई प्रचार नहीं है, आप अपने लिए बेहतर चुनने के लिए स्वतंत्र है !

ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है | How to Get Online Loan

आज हम स्मार्टफोन के ज़माने में है और ऐसे में आपको अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना है घर बैठे फ़ोन से लोन लेने के लिए, ढेरो ऐसे NBFC है जिनका मोबाइल ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा, आपको उन्हें अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके सिर्फ KYC करना होगा,

अगर आप लोन के लिए योग्य (eligible) होंगे तो आपको तुरंत घर बैठे आपके किसी भी जरुरत के लिए तुरंत लोन मिल जायेगा, यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई इनकम प्रूफ, जैसे सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट जैसे डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं करना होगा!

इन लोन ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको जरुरत होगी सिर्फ आधार और पैनकार्ड की, जिसकी मदद से आप घर बैठे 10,000 रुपये से 5 लाख तक लोन बिना किसी गारंटी के तुरंत ले पाएंगे !

दोस्तों ये Digital Loan app है जो आपको शुरू में छोटा लोन देता है जैसे जैसे आप अपने लोन का भुगतान समय पर करते जाते है आपको आने वाले समय में बड़ा लोन मिलता है,

ध्यान रहे है यहाँ हम लोन ऐप का इस्तेमाल करके Unsecured loan ले रहे है इसलिए बैंक के मुकाबले लोन ऐप से लिया गया लोन महँगा होता है !

इसे भी पढ़े – [Top 7 Loan App] बिना झंझट इन Easy loan app से लिजिए Urgent 2 लाख तक लोन

ऑनलाइन लोन लेने के लिए योग्यता | Eligibility of Online Loan App

यहाँ मैं ऑनलाइन लोन किसी ना किसी लोन ऐप का इस्तेमाल करते हुए लेने वाले है जिसके लिए योग्यता

  • भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • उम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
  • आय का मंथली जरिया होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • सेविंग अकाउंट होना चाहिए
  • आवेदन के लिए आपको चाहिए होगा सेविंग अकाउंट

ऑनलाइन लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for Online Loan app

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड
  • Recent Photo – इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके ले सकते है

ऑनलाइन लोन पर ब्याज और खर्च | Interest & Charges of Online Loan app

  • Interest – हम यहाँ ऑनलाइन लोन ऐप का इस्तेमाल करके ले रहे है जो किसी Unsecured loan है इसलिए आपको यहाँ 36% तक ब्याज देना पड़ सकता है जो की हर महीने 5% तक हो सकता है
  • Processing fee – लगभग 2% से 5% तक आपको लोन ऐप से लिए गए लोन का प्रोसेसिंग चार्ज देना पड़ सकता है
  • Late Payment – लोन ऐप से लिए गए लोन का EMI के भुगतान में देर होने पर आपको अतिरिक्त Late Payment fee देना पड़ सकता है
  • GST – लोन ऐप से लिए गए लोन पर लगने वाले सभी चार्ज के ऊपर आपको 18% तक GST शुल्क अतिरिक्त देना पड़ सकता है

ऑनलाइन लोन लेने के लिए बेस्ट लोन ऐप | Top Best loan app for Online Loan

  • ब्रांच लोन ऐप (Branch Loan App)
  • क्रेडिटबी लोन ऐप (Kreditbee Loan App)
  • स्मार्टकॉइन लोन ऐप (Smartcoin Loan app)
  • स्टशफिन लोन ऐप (Stashfin Loan app)
  • कैसबीन लोन ऐप (Cashbean Loan app)
  • फ्रियोपे लोन ऐप (Freo Pay Loan app)
  • बुलेट लोन ऐप (Bullet Loan app)
  • लेज़ीपे लोन ऐप (Lazypay Loan app)
  • मनीटैप लोन ऐप (Moneytap Loan app)
  • पेसेंस लोन ऐप (Paysense Loan app)

दोस्तों वैसे तो ऑनलाइन लोन लेने के लिए ढेरो लोन ऐप मौजूद है लेकिन उनमे से 99% लोन ऐप आपको सिर्फ 7 दिनों का लोन देते है जो हमे कभी भूल के भी नहीं लेना है, क्योंकि ऐसे लोन ऐप ज्यादा से ज्यादा लोन पर ब्याज लेते है, और भुगतान समय से पहले करने के लिए ग्राहकों के Contact list का इस्तेमाल करते है !

इसे भी पढ़े – [MyKredit Loan App] Urgent लिजिए आधार से 50000 का लोन मायक्रेडिट लोन ऐप से

ऑनलाइन लोन कैसे आवेदन करे | How to apply Online Loan

  • ऊपर दिए गए किसी भी लोन ऐप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करे प्ले स्टोर से
  • मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • अपने बारे में बेसिक जानकारी ऐप में दे जैसे पर्सनल और जॉब के बारे में साथ में बैंक अकाउंट डिटेल्स डाले
  • KYC डाक्यूमेंट्स upload करे जैसे आधार और पैनकार्ड
  • अब अगर आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन eligibility मिल जाएगी
  • उस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको आधार OTP के जरिये e sign करे
  • अब कुछ ही देर में आपका ये लोन अप्रूवल के बाद आपके खाते में आपको मिल जायेगा

शुरू में आपको यहाँ लोन छोटा मिलेगा अगर आप पहली बार इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर रहे है लोन लेने के लिए, समय पर भुगतान करते ही आपको पहले से बड़ा लोन जरुर मिलेगा !

इसे भी पढ़े – [Bharatpe Credit card 10 Benefits] Urgent बनाए आधार से भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड मिलेगा एक लाख क्रेडिट

ऑनलाइन लोन के बारे में समीक्षा | Online Loan App Review

दोस्तों अभी हमने जाना ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है, हम अपने फ़ोन में घर बैठे कुछ RBI द्वारा approved लोन ऐप का इस्तेमाल करके तुरंत लोन ले सकते है, लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की आपको शुरू में छोटा लोन मिलता है, भुगतान समय पर करते रहने पर आपको बड़ा लोन तुरंत मिल जाता है !

अचानक जरुरत पड़ने पर बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी लोन लेने का मेरे हिसाब से बढ़िया तरीका है, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – [ InstaMoney Loan App ] Urgent लिजिए इन्स्टामनी लोन ऐप से 25,000 का लोन बिना सीबिल

Rate this post
Spread the love ❤️
About ASL Team

Leave a Comment

error: Content is protected !!