घर बैठे – [Salary now Loan app Benefits] Urgent सैलरी नाउ लोन ऐप से मिलेगा 100000 का लोन 10 मिनट में

Last updated on April 6th, 2024 at 02:19 pm

Salary now Loan App (सैलरी नाउ लोन ऐप,  Salary now Loan App Benefits, Salary now Loan App Eligibility, Salary now Loan App Details hindi, Salary now Loan App Customer Care, Documents for Salary now Loan App, Salary now Loan App Review Hindi)

अगर आप जॉब प्रोफेशन (Salaried Employee) में है तो बस अगले 2 घंटो के अंदर अपने स्मार्टफोन की मदद से सिर्फ KYC करके बिना किसी गारंटी 100,000 रुपये तक का लोन ले सकते है, आपकी जो भी जरुरत हो बस कुछ आसान से स्टेप को पूरा करके घर बैठे लोन ले सकते है,

आज हम जानेगे Salary now Loan app के बारे जो RBI द्वारा approved NBFC रजिस्टर संस्था है, ये लोन ऐप सिर्फ जॉब प्रोफेशनल को लोन देती है, अगर आपकी सैलरी इस बार देर से आ रही है, या समय से पहले खर्च हो चुकी है तो आप सैलरी नाउ लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है

ध्यान रहे ये सिर्फ एक जानकारी है किसी भी तरह से प्रचार नहीं है आप अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करते हुए  जरुरत पड़ने इस्तेमाल कर सकते है, ये पूरी तरह से आपका निर्णय होगा !

सैलरी नाउ लोन ऐप के फायदे | Salary now Loan app Benefits

  • घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से 100,000 (एक लाख) रुपये तक का लोन ले सकते है
  • इस लोन के भुगतान के लिए 3 महीने से 12 महीनो का समय भी मिलता है
  • बिना किसी गारंटी, बिना सिक्यूरिटी के तुरंत 2 घंटे के अंदर लोन मिल जाता है
  • सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स पर लोन ले सकते है
  • किसी भी तत्काल जरुरत के लिए Salary now Loan app से तुरंत लोन ले सकते है
  • सैलरी नाउ RBI द्वारा रजिस्टर लोन ऐप है
  • पुरे भारत में कही से कभी भी लोन के लिए आवेदन दे सकते है
  • भुगतान समय पर करने पर CIBIL Score भी बढ़ता है
  • 100% Digital loan, No Paperwork

सैलरी नाउ लोन ऐप क्या है | What is Salary now Loan app

दोस्तों सैलरी नाउ Digital Fintech संस्था है जो app based Digital लोन देती है, Salary now का रजिस्टर नाम है “Zed Leafin Pvt Ltd” जो RBI द्वारा approved है, ये संस्था दिल्ली, भारत की है,

इस लोन ऐप का इस्तेमाल अचानक जरुरत पड़ने पर किया जा सकता है, जो ग्राहक के योग्यता के अनुसार बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये तक का लोन देती है, जिसपर सालाना ब्याज 36% तक देना होता है, भुगतान के लिए 12 महीनो तक का समय भी मिलता है. जो ग्राहक के CIBIL Score पर कम भी हो सकता है,

यहाँ हम लोन ऐप का इस्तेमाल कर रहे है लोन के लिए जो बैंक के मुकाबले ज्यादा होता है आसान शब्दों में कहे तो इस तरह के लोन की कोई सिक्यूरिटी नहीं होती है, जिस वजह से इन पर ब्याज ज्यादा देना होता है !

इसे भी पढ़े – [Capitalnow loan app 1.5 lacs] Urgent लिजिए कैपिटलनाउ लोन ऐप से तुरंत 1.5 लाख का लोन

सैलरी नाउ लोन उदाहरण | Salary now Loan Example

आइये एक उदाहरण से समझते है की आपको सैलरी नाउ लोन ऐप से लिए गए लोन पर क्या खर्च आने वाला है

  • अगर आपको मिलता है 50,000 का लोन Salary now Loan app से
  • जिसपर ब्याज होगा 36% तक ये कम भी हो सकता है
  • भुगतान के लिए समय मिल सकता है 180 दिनों का यानी 6 महीनो तक का
  • इस तरह आपने कुल ब्याज दिया 9000 रुपये
  • सैलरी नाउ इस लोन पर Processing fee ले सकता है 5000 रुपये
  • आपके खाते में 45,000 रुपये आयेंगे Processing fee पहले काट लिया जाता है आपके लोन से
  • आपका मंथली EMI अगले 6 महीनो तक होगा 9833 रुपये
  • आपने कुल भुगतान करना है 59000 रुपये

इस तरह से आपको 50,000 के लोन पर 14,000 रुपये का खर्च आया 6 महीनो पर, लेकिन ये सिर्फ एक उदाहरण है जो आपके योग्य के आधार पर रकम भी हो सकता है !

इसे भी पढ़े – [ Top 10 Benefits Unipay Card ] आधार से Urgent लिजिए 50000 लोन यूनीपे कार्ड से ब्याज नहीं देना

सैलरी नाउ लोन ऐप के लिए योग्यता | Eligibility for Salary now Loan app

  • आप Salaried employee होने चाहिए
  • उम्र कम से कम 18 और 55 तक होनी चाहिए
  • भारतीय नागरिक हो
  • आपकी मंथली आय कम से कम 17000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरुरी है
  • सेविंग बैंक अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की भी जरुरत पड़ सकता है

सैलरी नाउ लोन ऐप के लिए दस्तावेज | Documents for Salary now loan app

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड इत्यादि
  • Income – सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट
  • Recent Picture – जो आप salary now app के माध्यम से दे सकते है

सैलरी नाउ लोन पर ब्याज और खर्च | Interest & Processing fee for Salary now Loan

  • Salary now Interest – Upto 36%
  • Salary now Processing fee – Upto 10%
  • Late payment देर से भुगतान करने पर देना पड़ सकता है
  • सभी खर्चो पर 18% तक का ब्याज देना पड़ सकता है आपके लोन का

सैलरी नाउ लोन ऐप से लोन कैसे ले | How to apply Salary now Loan app

  • Salary now app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • Basic जानकारी और Documents upload करे KYC करने के लिए
  • लोन चुने
  • अब कुछ ही देर में आपको उस लोन का ऑफ़र मिल जायेगा जायेगा की आप अभी सैलरी नाउ से कितना लोन ले सकते है
  • उस लोन को लेने के लिए आधार OTP के जरिये e sign दे
  • आपका लोन कुछ ही घंटो में अब अप्रूवल के बाद आपके खाते में आ जायेगा

Top 11+ Best Personal Loan App | इन बेस्ट पर्सनल लोन ऐप से Urgent मिलेगा 5 लाख लोन आधार से

Salary now Loan app Customer Care

  • Web – Salarynow.in
  • Email – [email protected]
  • Address – B-11/2, Okhla Pase – 2, New Delhi – 110020

सैलरी नाउ लोन ऐप समीक्षा | Salary now Loan app Review hindi

आज हमने जाना Salary now Loan app के बारे में, जरुरत पड़ने पर आप इस लोन ऐप की मदद से एक लाख तक का लोन ले सकते है, लेकिन ध्यान दे यहाँ आपको बैंक के मुकाबले लोन पर ब्याज ज्यादा देना होता है,

इस लोन ऐप से Self employed को लोन अभी नहीं दे रही है, उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े – [Early salary loan app] Urgent मिलेगा 5 लाख तक लोन अर्ली सैलरी लोन ऐप से 10 मिनट में

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!