बस 2 मिनट में लोन [Home Credit Pocket loan] Urgent लिजिए 10,000 आधार से होम क्रेडिट पॉकेट लोन तुरंत

Last updated on April 6th, 2024 at 02:20 pm

Home credit pocket loan (होम क्रेडिट पॉकेट लोन क्या है, Home credit pocket loan Eligibility, Documents for Home credit pocket loan, Home credit pocket loan Kaise le, Home credit pocket loan Details Hindi, Home credit pocket loan Kya hai)

दोस्तों अगर आपको तुरंत अभी तत्काल 10,000 रुपये लोन की जरुरत है तो आप ले सकते है होम क्रेडिट पॉकेट लोन, जी हां ये लोन आपको बिना किसी इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप या बिना किसी गारंटी के अगले 60 मिनटों में मिल सकता है अप्रूवल के बाद,

Home Credit Pocket loan की खास बात है की इसके लिए आपको सिर्फ जरुरत होती है आधार और पैनकार्ड की, घर बैठे आप इस urgent cash loan के लिए आवेदन दे सकते है,

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूँ की ये सिर्फ एक जानकारी है, यहाँ मैं किसी भी तरह से Home Credit के बारे में प्रचार नहीं कर रहा हूँ, इसलिए आवेदन के समय अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे !

होम क्रेडिट पॉकेट लोन क्या है | What is Home Credit Pocket loan

होम क्रेडिट NBFC रजिस्टर RBI द्वारा approved लोन संस्था है जो ग्राहक को पॉकेट लोन, पर्सनल लोन, प्रोडक्ट लोन (Consumer loan) के साथ मोबाइल खरीदने के लिए भी लोन देती है,

यहाँ हम बात करेंगे Home Credit Pocket loan के बारे में जो तत्काल जरुरत पर 1500 से लेकर 10,000 रुपये तक का लोन होम क्रेडिट देती है ग्राहक के eligibility के आधार पर, होम क्रेडिट पॉकेट लोन के भुगतान के लिए 3 महीनो तक का समय भी मिलता है,

खास बात ये है की Home Credit Pocket loan के लिए किसी भी तरह से ब्याज नहीं देना होता है इसके लिए ग्राहक को सिर्फ प्रोसेसिंग फी देना होता है,

होम क्रेडिट का पॉकेट लोन एक अताढ़ से क्रेडिट लोन जिसे आप किसी भी जॉब प्रोफेशनल में हो आसानी से ले सकते है !

इसे भी पढ़े – [Home Credit Personal Loan Apply] Urgent लिजिए होम क्रेडिट पर्सनल लोन 2 लाख तक आधार से

होम क्रेडिट पॉकेट लोन के फायदे | Home Credit Pocket loan Benefits

  • होम क्रेडिट से पॉकेट लोन 10,000 तक लिया जा सकता है
  • भुगतान के लिए 90 दिनों तक का समय भी मिलता है
  • इस लोन के लिए ब्याज नहीं देना होता है
  • किसी भी तरह का इनकम प्रूफ, गारंटी नहीं देने की जरुरत होती है
  • सिर्फ आधार और पैनकार्ड के ऊपर ये लोन आप आसानी से ले सकते है
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो लोन ले सकते है
  • 100% Digital loan Service है
  • भुगतान समय पर करने से आपका CIBIL बढ़ता है
  • महिला हो या पुरुष सभी इस लोन को ले सकते है
  • क्रेडिट हिस्ट्री की जरुरत नहीं होगी लेकिन आपका CIBIL negative में नहीं होना चाहिए
  • भारत में कही से भी लोन के लिए आवेदन दे सकते है
  • सिर्फ 60 मिनट में Home Credit Pocket loan अप्रूवल के बाद आपके खाते में आ जाता है

होम क्रेडिट के इस पॉकेट लोन पर Processing fee देना होता है इसलिए अपनी सूझ – बुझ से ही लोन ले !

इसे भी पढ़े – Home Credit Supercupo Loan | Urgent 2 मिनट में Home Credit Supercupo app से 2 लाख लोन

होम क्रेडिट पॉकेट लोन के लिए योग्यता | Eligibility for Home Credit Pocket loan

  • आपकी उम्र 19 से 65 तक होनी चाहिए
  • आपके पास आय का जरिया (इनकम सोर्स) जरुर होना चाहिए
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • CIBIL negative में नहीं होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर जरुर होना चाहिए
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होती
  • पिछले 90 दिनों के भीतर अगर आपने होम क्रेडिट से कोई लोन नहीं लिया है तो आपको Home Credit Pocket loan मिल सकता है

होम क्रेडिट पॉकेट लोन के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for Home Credit Pocket loan

  • फोटो आई डी प्रूफ – पैनकार्ड या फॉर्म 60
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड इत्यादि
  • रीसेंट फोटो – ऑनलाइन सेल्फी या फोटो upload कर सकते है

होम क्रेडिट पॉकेट लोन पर ब्याज और प्रोसेसिंग फी | Interest & Processing fee of Home Credit Pocket loan

  • Processing Fee – 5000 रुपये तक लोन पर 299 और 5 से 10 हज़ार के लिए 599
  • Interest – होम क्रेडिट पॉकेट लोन पर ब्याज नहीं लगता
  • Late Payment – आपके लोन के आधार पर 150 रुपये से 2100 रुपये 90 दिनों से ऊपर लोन EMI बकाया होने पर देना होगा
  • GST – सभी चार्ज के ऊपर 18% GST शुल्क देना होगा

होम क्रेडिट पॉकेट लोन उदहारण | Home Credit Pocket loan Example

  • अगर आपको होम क्रेडिट से पॉकेट लोन 5,000 का मिलता है
  • भुगतान के लिए समय होगा 60 दिनों तक का
  • जिसपर आपको 299 रुपये Processing fee देना होगा
  • आपके 4700 रुपये तक इस्तेमाल कर सकते है इस लोन से
  • भुगतान करना होगा 5,000 रुपये

दोस्तों ये 5,000 रुपये Home Credit Pocket loan को EMI में भी आप भुगतान कर सकते है 60 दिनों, हर महीने करके !

इसे भी पढ़े – [Kreditbee Flexi Personal loan] Urgent लिजिए 2 लाख तक क्रेडिटबी फ्लेक्सी पर्सनल लोन आधार कार्ड से

होम क्रेडिट पॉकेट लोन कैसे ले | How to apply Home Credit Pocket loan

अगर आप eligible है Home Credit Pocket loan के लिए तो दिए गए इन Step को फॉलो कर सकते है जिसके लिए आपको होम क्रेडिट एंड्राइड ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा

  • अपने मोबाइल नंबर से पहले होम क्रेडिट के ऐप या वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाये “Apply” पर टैप करे
  • अब आपको करना है यहाँ KYC जहाँ आपको अपना पर्सनल और वर्क की जानकारी देनी है
  • KYC पूरी करने के लिए आपको अपना आधार और पैनकार्ड upload करना होगा
  • दी गई जानकारी verify होने के बाद आपका लोन ऑफर मिल जायेगा
  • ऑफर मिलने के बाद आप अब होम क्रेडिट पॉकेट लोन को e-sign दे कर ले सकते है

ध्यान रहे लिए गए लोन का भुगतान समय पर जरुर करे, अन्यथा आपका क्रेडिट हिस्ट्री ख़राब हो जायेगा और आपको फिर कही लोन नहीं मिलेगा !

Home Credit Pocket loan Customer care

  • Web – https://www.homecredit.co.in/en/eligibility

Home Credit Pocket loan Hindi Review

दोस्तों आज हमने जाना Home Credit Pocket loan के बारे में जिसे तत्काल जरुरत के लिए बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के हम ले सकते है, कमाल की बात तो ये है की आपको होम क्रेडिट के इस पॉकेट लोन पर ब्याज भी नहीं देना होता है,

तो अगर कभी आपको अचानक लोन की जरुरत पड़े तो आप होम क्रेडिट पॉकेट लोन ले सकते है, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे – आपके कीमती समय के लिए धनयवाद – आपका दिन शुभ रहे – धन्यवाद् आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – [ Bajaj Finserv Personal Loan 10 lacs ] Urgent बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन आधार से 10 लाख तक

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!