बस 2 मिनट में लोन [ Top 10 Benefits Unipay Card ] आधार से Urgent लिजिए 50000 लोन यूनीपे कार्ड से ब्याज नहीं देना

Last updated on April 6th, 2024 at 02:20 pm

Unipay card (यूनीपे कार्ड कैसे बनाए, Unipay Credit Line card, Unipay Credit line loan, Unipay Loan app Details, Unipay card Eligibility, Unipay card Apply online, Unipay card Benefits, Documents for Uni pay card, Uni pay card First Pay 1/3rd Pay, Unipay card kaise banaye)

आज के समय में अगर आपको हर महीने पैसे उधारे लेने पड़ते है तो आप अपने स्मार्टफोन की मदद ले सकते है और इस्तेमाल कर सकते है Unipay card का, बिना किसी ब्याज आपको यूनीपे कार्ड के जरिये मिल जाता है 50,000 तक क्रेडिट लिमिट जिसे आप बिना किसी शुल्क के 3 महीने में भुगतान कर सकते है

Unipay card बनाने के लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप घर बैठे अपने फ़ोन से पुरे करने होंगे जिससे कुछ ही घंटो में आपको इस यूनीपे क्रेडिट लाइन लोन आसानी से मिल जायेगा,

आइये जाने Unipay Credit line card के बारे में पूरी जानकारी, लेकिन आवेदन करते समय मेरे हिसाब से आपको अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल भी जरुर करना चाहिए !

यूनीपे कार्ड क्या है | What is Unipay card

दोस्तों Unipay card Digital Credit line loan है ये एक तरह से Credit Card है जिसमे ग्राहक के योग्यता के अनुसार फिलहाल अभी 50,000 तक की लिमिट मिलती है, यूनीपे कार्ड को कार्ड डिटेल्स से इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमे Card Number, Expiry Date और CVV नंबर होता है,

यूनीपे कार्ड लोन के भुगतान के लिए 3 महीने का समय मिलता है, Unipay के अनुसार अगर आप 15,000 रुपये तक का इस्तेमाल करते है तो हर 30 दिनों में आपको 5000 का भुगतान करना होता है, साथ ही हर महीने 1% तक Rewards Points भी मिलता है.

Unipay card Uni Services का एक प्रोडक्ट है जो RBL Bank के साथ मिलकर Unipay card Provide कर रहा है यूनीपे बैंगलूरू, कर्नाटका की संस्था है जो पुरे भारत में Unipay card Services देती है !

 

इसे भी पढ़े – Postpe Credit Line Loan | Urgent लिजिए Postpe app से 100,000 लोन 30 दिन तक FREE लोन

यूनीपे कार्ड के फायदे | Unipay card Benefits

  • कुछ मिनटों में 50,000 तक क्रेडिट लोन ले सकते है
  • सिर्फ आधार और पैनकार्ड के तुरंत Unipay card बना सकते है
  • बिना ब्याज आप यूनीपे लोन को इस्तेमाल कर सकते है
  • कोई अतिरिक्त शुल्क लगने पर 100% पुरे पैसे return होंगे
  • इस्तेमाल किये गए लोन को 3 महीने EMI में भुगतान करे
  • Visa Digital Card Details के जरिये भुगतान कर सकते है, जल्द Unipay card में आपको Scan & Pay का भी option मिलेगा जिससे किसी भी UPI QR कोड को scan करके pay कर सकते है
  • RBI Approved Loan संस्था
  • साथ ही अगर आपको थोडा बड़ा EMI चाहिए तो आप 25% तक ब्याज के साथ 3,6,9, और 12 महीनो में भी अपने इस्तेमाल किये गए Unipay card loan का भुगतान कर सकते है
  • हर बार यूनीपे बिल के भुगतान पर 1% तक Rewards points भी मिलेंगे
  • बहुत जल्द आपको Uni pay Physical card भी मिलेगा जिससे आप पाने लोकल market में POS machine से भी भुगतान कर सकेंगे
  • Uni pay mobile app के जरिये आप अपने Uni pay card को Control भी कर सकते है
  • बिल के भुगतान के लिए Reminder message भी मिलते रहते है आपके द्वारा Customize किया हुआ
  • अपने Unipay card को बस एक click में lock कर सकते है app के माध्यम से
  • पुरे भारत में कही से भी आवेदन किया जा सकता है
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आपके पास आय का जरिया है तो आप यूनीपे कार्ड बना सकते है

यूनीपे कार्ड के लिए योग्यता | Unipay card Eligibility

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आय का जरिया आपके पास होना चाहिए
  • आपकी उम्र कम से कम 18 से 55 तक होनी चाहिए
  • आवेदन के लिए स्मार्टफोन के साथ इन्टरनेट बैंकिंग होनी चाहिए
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की भी जरुरत पड़ सकती है
  • CIBIL (क्रेडिट हिस्ट्री) negative में नहीं होना चाहिए

यूनीपे कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for Unipay card

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • Uni pay app के जरिते सेल्फी Recent फोटो के लिए
  • कई बार कुछ शहरो में Uni pay card बनाने के लिए बैंक स्टेटमेंट की भी जरुरत पड़ती है

यूनीपे कार्ड कैसे बनाए | How to apply Unipay card

  • अपने फ़ोन में Uni pay app को इनस्टॉल करे play store या IOS store से
  • मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • पर्सनल और जॉब की जानकारी दे
  • KYC डाक्यूमेंट्स upload करे
  • कुछ ही देर में अगर आप eligible होंगे तो आपको Uni pay card Credit limit मिल जायेगा
  • अब आप अपने Uni pay Digital card को इस्तेमाल कर सकते है

यूनीपे कार्ड कैसे इस्तेमाल करे | How to use Unipay card

Uni pay card के अप्रूवल के बाद आपको Visa Digital कार्ड मिल जाता है, जिसमे आपकी योग्यता के आधार पर 50,000 तक Pre – approved लिमिट होती है,

अब यूनीपे कार्ड का इस्तेमाल आप Uni pay card Details के साथ ऑनलाइन कही भी भुगतान के लिए कर सकते है, Direct आप Uni pay card से पैसे Withdrawal नहीं कर सकते है,

लेकिन कई ऐसे तरीके है जिनसे आप अपने Uni pay card Limit को Cash में बदल सकते है, जैसे हम अपने बाकी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है !

इसे भी पढ़े – kreditbee Credit Line Loan | Urgent बनाए kreditbee Card मिलेगा 100,000 लोन

Unipay card Customer Care

  • Call – 080 68216821
  • Web – uni.cards
  • Address – Indiqube Sigma No.3/B, Nexus Koramangala 3rd Block SBI Colony, Koramangala, Bengaluru, Karnataka 560034

Unipay card Hindi Review

आज हमने जाना Unipay card के बारे में जो एक Digital Credit line loan है, देखा जाए तो बाकी के क्रेडिट कार्ड में आपको 51 दिन का समय मिलता है बिना ब्याज उस लिमिट को इस्तेमाल करने का, लेकिन उसके बाद हमे भुगतान करना होता है, साथ ही कई अलग अलग fee भी होते है

लेकिन Uni pay card के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता, वही 90 दिनों का ब्याज मुफ्त लोन भी मिलता है, हाल ही में आये Uni pay card के आवेदन के समय कृपया अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे-

उम्मीद करता हूँ आपको इस जानकारी से मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर share करे – आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – बस 30 Second में लिजिये Urgent Moneytap Cash loan 5 लाख तक | Moneytap Credit line loan

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!