बस 2 मिनट में [Bharatpe Credit card 10 Benefits] Urgent बनाए आधार से भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड मिलेगा एक लाख क्रेडिट

Last updated on May 6th, 2024 at 09:27 pm

Bharatpe Credit card (भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड, Eligibility of Bharatpe Credit card, Documents for Bharatpe Credit card, Bharatpe Credit card Apply online, Bharatpe Credit card Customer care, Bharatpe Credit card benefits, Bharatpe Credit card Charges, Bharatpe Credit card Details)

दोस्तों आज के समय में आपको अगर क्रेडिट कार्ड लेना है और आप सोच रहे है की मेरे पास तो इनकम का कोई प्रूफ ही नहीं है तो क्या मैं क्रेडिट कार्ड ले सकता हूँ, यकीन मानिए आप बिना किसी इनकम प्रूफ के तुरंत 5 मिनट में क्रेडिट कार्ड ले सकते है,

आज हम जानने Bharatpe Credit card के बारे में, जिसकी मदद से आप घर बैठे 100000 रुपये तक की लिमिट वाला बिना किसी सालाना खर्च के ये Bharatpe Credit card ले सकते है,

आपकी जानकारी के लिए पहले बता दूँ की ये किसी भी तरह का कोई प्रचार नहीं है, यहाँ मैं आपको सिर्फ जानकारी देने की कोशिस कर रहा हूँ जो आपको जरुरत पड़ने पर काम आने वाली है !

भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड के फायदे | Bharatpe Credit card Benefits

  • बिना किसी इनकम प्रूफ आपको Bharatpe Credit card मिल जाता है
  • ना ही कोई गारंटी चाहिए और ना ही किसी तरह का कोई सिक्यूरिटी चाहिए
  • घर बैठे बिना कही गए आप ये क्रेडिट कार्ड ले सकते है
  • Bharatpe Credit card में आपको आपकी योग्यता के आधार पर 1,00,000 रुपये तक की लिमिट मिल जाती है
  • कम CIBIL पर भी आपको आपका भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा
  • 35 दिनों तक बिना किसी ब्याज के आप Postepe Credit card लिमिट का इस्तेमाल कर सकते है
  • अपने बिल को आप आसान EMI में 36 महीनो तक भुगतान कर सकते है
  • हर Transaction के ऊपर 1% तक का निश्चित कैशबैक
  • पुरे भारत में कही से भी आप भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में आपको आपका Bharatpe Credit card आसानी से मिल जायेगा
  • किसी भी QR Code को Scan करके भुगतान कर सकते है
  • Bharatpe Credit card के जरिये ऑनलाइन और लोकल market में भी खरीदारी कर सकते है
  • कोई जोइनिंग fee नहीं देना होगा
  • कोई सालाना शुल्क नहीं देना
  • किसी भी तरह का कोई Hidden cost नहीं देना
  • घर बैठे बिना कही गए अपने फ़ोन की मदद से अगले 24 घंटो में आपका भारतपे क्रेडिट कार्ड approved हो जाता है

यहाँ आपने जितने भी फायदे अभी bharatpe credit card के बारे में पढ़ा है ये कभी भी Bharatpe के द्वारा बदले जा सकते है, इसलिए आवेदन के समय एक बार फिर से जाँच ले !

इसे भी पढ़े – kreditbee Credit Line Loan | Urgent बनाए kreditbee Card मिलेगा 100,000 लोन

भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड क्या है | What is Bharatpe Credit card

दोस्तों भारतपे जो दिल्ली की मसहुर UPI Payment App है किसी भी UPI से आप पैसे Received कर सकते है, भारतपे जो Business के लिए Instant loan भी देती है, अब आप इस Loan app की मदद से Bharatpe Postpe Credit card ले सकते है !

Bharatpe Credit Card लेने के लिए आपको इनका दूसरा लोन ऐप जिसका नाम है Postpe Loan app इस्तेमाल कर सकते है, आपको Buy now pay later साथ में Credit card भी देती है, जहाँ ग्राहकों को उनकी योग्यता के आधार पर 100,000 रुपये तक क्रेडिट लिमिट मिल जाता है,

इस Bharatpe Credit Card में दी गई Postpe Credit line loan को आप बिना किसी इनकम प्रूफ के ले सकते है, जिसके लिए आपको बिना ब्याज 30 से 35 दिनों का भुगतान का समय भी मिलता है !

आप Bharatpe Credit card जिसे आप Postpe Credit card भी कह सकते है तुरंत घर बैठे बस 5 मिनट में ले सकते है सिर्फ KYC करके

पोस्टपे क्रेडिट कार्ड के लिए इसे भी पढ़े – Postpe Credit Line Loan | Urgent लिजिए Postpe app से 100,000 लोन 30 दिन तक FREE लोन

भारतपे क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता | Eligibility for Bharatpe Credit card

  • आपकी उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  • आपके पास मंथली आय का जरिया होना चाहिए
  • आपका CIBIL Score कम से कम 650 या उससे ऊपर होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • सेविंग अकाउंट और इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत पड़ सकती है
  • आवेदन के लिए आपको चाहिए होगा स्मार्टफोन और इन्टरनेट

भारतपे क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज | Documents for Bharatpe Credit card

  • फोटो ID प्रूफ – PAN Number सिर्फ डालना है
  • Address प्रूफ में आपको सिर्फ आधार नंबर डालने की जरुरत होगी
  • तत्काल फोटो के लिए आपको भारतपे का दूसरा ऐप Postpe के जरिये सेल्फी देनी होगी
  • आधार OTP की जरुरत होगी e Aadhar download करने के लिए

भारतपे क्रेडिट कार्ड पर ब्याज और खर्च | Interest & Charges of Bharatpe Credit card

  • No Joining Fee – कोई जोइनिंग फी नहीं देना
  • No Annual Fee – किसी भी तरह का कोई सालना शुल्क नहीं देना
  • NO Hidden Cost – किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना
  • Interest – बिल का भुगतान EMI पर करने के लिए 30% तक का ब्याज देना पड़ सकता है
  • Processing Fee – EMI में Convert करने के लिए Processing fee देना पड़ सकता है
  • GST – सभी charges के ऊपर आपको 18% तक का GST शुल्क देना पड़ सकता है

भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड का बिल कब बनता है | Bharatpe Postpe Credit Card Bill Due Date

आपके भारतपे क्रेडिट कार्ड जो है पोस्टपे क्रेडिट कार्ड जिसका बिल हर महीने की 1 तारीख को बनता है जिसे भुगतान के लिए 5 दिनों का अतिरिक्त समय मिलता है,

इस तरह से भारतपे क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान के लिए 30 से 35 दिनों का समय मिलता है !

भारतपे क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए | how to apply Bharatpe Credit card

  • भारतपे क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए पहले आपको भारतपे का दूसरा ऐप पोस्टपे अपने फ़ोन में डाउनलोड करे
  • अपने मोबाइल नंबर से पहले रजिस्टर करे
  • अब आपको अपना PAN Number डालना होगा
  • KYC के लिए अब आधार नंबर डाले और OTP के जरिये confirm करे
  • आपके योग्यता के आधार पर आपको भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड लिमिट मिल जाएगी
  • अगर आप चाहे आप Bharatpe Postpe Physical Credit card भी बना सकते है कुछ अतिरिक्त शुल्क देकर
  • Digital Credit card Details से आप ऑनलाइन खरीदारी शुरू कर सकते है

भारतपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करे | How to Use Bharatpe Credit card

  • जहाँ भी आपको भुगतान करना हो वहां पेमेंट option में जाए
  • भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड चुने
  • Postpe app में दी गई आपकी Digital Bharatpe Postpe Credit Card का Details डाले जाइये card number, Expiry और CVV
  • अब भुगतान को आपके मोबाइल पर आये OTP के जरिये confirm करे
  • अगर आपके पास आपका भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड है तो लोकल market में स्वाइप भी कर सकते है

इस तरह से आप अपने भारतपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है, समय पर भुगतान करने से आपका CIBIL और Credit Limit दोनों बढती जाएगी,

इसे भी पढ़े – बस 30 Second में लिजिये Urgent Moneytap Cash loan 5 लाख तक | Moneytap Credit line loan

भारतपे क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा | Bharatpe Credit card Customer Care

  • Web – app
  • Call – 888 2555 444
  • EMail – [email protected]
  • Address – A-45, Corner Market, Malviya Nagar, Opp. Panchshila Rendezvous, New Delhi,Delhi 110017

Bharatpe Credit card Review Hindi

दोस्तों आज हमने सिखा Bharatpe Credit card कैसे बनाए, अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप Bharatpe के द्वारा दिया जाने वाला Postpe Credit card बना सकते है वो भी घर बैठे बिना किसी इनकम प्रूफ, आपके इस भारतपे पोस्टपे क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी भी तरह का कोई membership fee नहीं देना होगा

उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – Flexpay digital credit card से लिजिए Urgent 2 लाख तक लोन आधार से

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!